अमेरिका में तहलका मचाने के बाद 'ब्लैक पैंथर' ने भारत में पहले दिन की जबर्दस्त कमाई

By IANS | Updated: February 18, 2018 11:30 IST2018-02-18T11:29:53+5:302018-02-18T11:30:10+5:30

'वैराइटी डॉट कॉम' के मुताबिक, अमेरिका में पहले सप्ताहांत में 'ब्लैक पैंथर' की कमाई 17 करोड़ डॉलर होने की संभावना है।

'Black Panther' first day collection in India Rs 7 crore | अमेरिका में तहलका मचाने के बाद 'ब्लैक पैंथर' ने भारत में पहले दिन की जबर्दस्त कमाई

अमेरिका में तहलका मचाने के बाद 'ब्लैक पैंथर' ने भारत में पहले दिन की जबर्दस्त कमाई

मार्वल स्टूडियोज की 'ब्लैक पैंथर' ने भारत में अपनी रिलीज के पहले दिन 7 करोड़ रुपये की कमाई की है। इसमें कैडविक बोसमैन सुपरहीरो के रूप में नजर आ रहे हैं। फिल्म शुक्रवार को भारत में अंग्रेजी और हिंदी में रिलीज की गई।

एक बयान के मुताबिक, "फिल्म का पहले दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 7.18 करोड़ रुपए रहा।"

'ब्लैक पैंथर' मार्वल स्टूडियोज की पहली फिल्मों में से एक है, जिसमें मुख्य रूप से अश्वेत कलाकार हैं और इसमें ऐसी मजबूत महिलाओं को दिखाया जाएगा, जो नायक टीचाल्ला (बोस्मान) की सहयोगियों के रूप में काम करती हैं।

इसे भी पढ़ेंः सुपरहिट मूवी 'तुम्हारी सुलु' का वर्ल्ड टीवी प्रीमियर कब होगा

वॉल्ट डिजनी स्टूडियोज मोशन पिक्चर्स द्वारा वितरित 'ब्लैक पैंथर' में ल्युपिटा न्योंगो, माइकल बी. जॉर्डन, दनई गुरिरा, लेटिटिया राइट, एंजेला बैसेट, फोरेस्ट व्हिटाकर और मार्टिन फ्रीमैन जैसे सितारे प्रमुख भूमिकाओं में हैं।

वेबसाइट 'वैराइटी डॉट कॉम' के मुताबिक, अमेरिका में पहले सप्ताहांत में 'ब्लैक पैंथर' की कमाई 17 करोड़ डॉलर होने की संभावना है।

Web Title: 'Black Panther' first day collection in India Rs 7 crore

बिदेशी सिनेमा से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे