बेंगलुरू के इस संगीतकार ने दूसरी बार जीता ग्रैमी पुरस्कार, भारतीय-अमेरिकी गायिका फाल्गुनी शाह भी हुईं सम्मानित

By अनिल शर्मा | Published: April 4, 2022 01:38 PM2022-04-04T13:38:38+5:302022-04-04T13:43:03+5:30

बेंगलुरू में रहने वाले संगीतकार रिक्की केज़ को ‘डिवाइन टाइड्स’ के लिए सर्वश्रेष्ठ नयी एल्बम श्रेणी में ग्रैमी पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।

Bengaluru-based musician Ricky Cage wins second Grammy Award Falguni Shah also honored by award | बेंगलुरू के इस संगीतकार ने दूसरी बार जीता ग्रैमी पुरस्कार, भारतीय-अमेरिकी गायिका फाल्गुनी शाह भी हुईं सम्मानित

बेंगलुरू के इस संगीतकार ने दूसरी बार जीता ग्रैमी पुरस्कार, भारतीय-अमेरिकी गायिका फाल्गुनी शाह भी हुईं सम्मानित

लॉस एंजिलिसः रविवार रात अमेरिका के लॉस वेगास में 64वें ग्रैमी पुरस्कार समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान संगीत के क्षेत्र से जुड़े दुनियाभर के दिग्गजों को सम्मानित किया गया। बेंगलुरू में रहने वाले संगीतकार रिक्की केज को ‘डिवाइन टाइड्स’ के लिए सर्वश्रेष्ठ नई एल्बम श्रेणी में ग्रैमी पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। केज का यह दूसरा ग्रैमी पुरस्कार है।  गौरतलब है कि केज को इससे पहले 2015 में ‘विंड ऑफ समसारा’ के लिए सर्वश्रेष्ठ ‘न्यू एज एल्बम’ श्रेणी में ग्रैमी पुरस्कार मिला था। रिक्की ने समारोह की तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम पर साझा की हैं।

अमेरिका में जन्मे संगीतकार रिक्की केज ने प्रतिष्ठित ब्रिटिश रॉक बैंड ‘द पुलिस’ के ड्रमर स्टीवर्ट कोपलैंड के साथ पुरस्कार साझा किया। कोपलैंड ने एल्बम में केज के साथ काम किया है। मंच पर पुरस्कार लेने पहुंचे केज ने दर्शकों का अभिवादन नमस्ते कहकर किया। केज ने सोशल मीडिया मंच इंस्टाग्राम पर पुरस्कार समारोह की एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा, ‘‘ एल्बम ‘डिवाइन टाइड्स’ के लिए ग्रैमी पुरस्कार जीतकर काफी खुश हूं। मेरे साथ खड़े शख्स स्टीवर्ट कोपलैंड का आभारी हूं। आप सभी को प्यार। यह मेरा दूसरा और स्टीवर्ट का छठा ग्रैमी है।’’

उधर, न्यूयॉर्क में रहने वाली भारतीय-अमेरिकी गायिका फाल्गुनी शाह को भी ‘ए कलरफुल वर्ल्ड’ के लिए सर्वश्रेष्ठ बाल एल्बम श्रेणी में ग्रैमी पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। फाल्गुनी ने पुरस्कार जीतने के बाद एक नोट में लिखा- "आज के जादू का वर्णन करने के लिए मेरे पास कोई शब्द नहीं है। ग्रैमी प्रीमियर सेरेमनी के उद्घाटन नंबर के लिए प्रदर्शन करना कितना सम्मान की बात है, और फिर ए कलरफुल वर्ल्ड पर काम करने वाले सभी अविश्वसनीय लोगों की ओर से पुरस्कार को घर ले जाना।

भाषा इनपुट के साथ

Web Title: Bengaluru-based musician Ricky Cage wins second Grammy Award Falguni Shah also honored by award

बिदेशी सिनेमा से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे