Avengers Endgame Review: फैंस के सिर चढ़कर बोल रही है सुपरहीरोज की दीवानगी, जानिए किसने कितने दिए हैं स्टार

By मेघना वर्मा | Updated: April 26, 2019 16:02 IST2019-04-26T12:21:25+5:302019-04-26T16:02:06+5:30

Avengers Endgame फिल्म 24 अप्रैल को चीन और ऑस्ट्रेलिया में रिलीज हो चुकी है। 25 अप्रैल को यूएस में जबकि 26 अप्रैल को भारत में रिलीज हुई है। चीन में रिलीज के साथ ही यह बॉक्स ऑफिस के सारे रिकॉर्ड्स तोड़ चुकी है।

Avengers Endgame Review: first show opening box office collection | Avengers Endgame Review: फैंस के सिर चढ़कर बोल रही है सुपरहीरोज की दीवानगी, जानिए किसने कितने दिए हैं स्टार

Avengers Endgame Review: फैंस के सिर चढ़कर बोल रही है सुपरहीरोज की दीवानगी, जानिए किसने कितने दिए हैं स्टार

मार्वल्स स्टूडियो की फिल्म Avengers Endgame आज बड़े पर्दे पर रिलीज हो गई है। फिल्म रिलीज होने का फैंस सालों से इंतजार कर रहे ते। एवेंजर्स की इस आखिरी सीरीज को देखने के लिए फैंस इस कदर दीवाने हैं कि हफ्ते भर पहले से ही शो के टिकट हाउसफुल हो चुके हैं। रिलीज होते ही फिल्म ने धमाल मचा दिया है। फिल्म एनालिटिक्स और क्रिटिक्स सभी से पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिल रहा है। 

फिल्म एनालिटिक्स तरण आदर्श ने इस फिल्म की बहुत तारीफ की है। सुपरहिट इफैक्ट्स के साथ इस फिल्म को बेहतरीन बताया है। सिर्फ यही नहीं फिल्म को उन्होंने पांच में से पांच स्टार भी दे डाले हैं। 

इंडियन बॉक्स ऑफिस में फिल्म की एक मिलियन से ज्यादा टिकटें अभी से ही बिक चुकी हैं। फिल्म क्रिटिक्स का कहना है कि यह फिल्म ओपनिंग डे पर 50-70 करोड़ की ओपनिंग कर सकती है। Avengers Endgame भारत में यह चार भाषाओं में रिलीज हुई है। इसमें हिंदी, इंग्लिश, तमिल, तेलुगु रिलीज हुआ है। 



 

एवेंजर्स एंडगेम भारत में सबसे ज्यादा कमाने वाली हॉलीवुड फिल्म साबित हो सकती है। इससे पहले एवेंजर्स इन्फिनिटी वॉर ने भारत में 222 करोड़ का कलेक्शन किया था। कोमल नहाटा ने तो ये तक कह दिया है कि फिल्म अभी तक की सभी बॉलीवुड फिल्मों के सभी रिकॉर्ड्स तोड़ देगी। 



 

चाइना में पहले ही दिन 750 करोड़ की कमाई

Avengers Endgame फिल्म 24 अप्रैल को चीन और ऑस्ट्रेलिया में रिलीज हो चुकी है। 25 अप्रैल को यूएस में जबकि 26 अप्रैल को भारत में रिलीज हुई है। चीन में रिलीज के साथ ही यह बॉक्स ऑफिस के सारे रिकॉर्ड्स तोड़ चुकी है। चीन में पहले दिन फिल्म ने 750 करोड़ का कलेक्शन किया है। पहले दिन 'एवेंजर्स एंडगेम' ने दुनियाभर में 1000 करोड़ रुपये कमाए हैं।

Web Title: Avengers Endgame Review: first show opening box office collection

बिदेशी सिनेमा से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे