हंसने वाले लोकप्रिय GIF का चेहरा रहीं 16 वर्षीय कैलिया पोजी ने की खुदकुशी, सदमे में अभिनेत्री की मां, परिवार ने जारी किया बयान
By अनिल शर्मा | Updated: May 6, 2022 10:23 IST2022-05-06T09:57:22+5:302022-05-06T10:23:58+5:30
परिवार ने अभिनेत्री की मौत को लेकर जारी बयान में लिखा है, यद्यपि वह एक कुशल किशोरी थी जिसका भविष्य उज्जवल था, दुर्भाग्य से एक क्षण में उसने अपने सांसारिक जीवन को समाप्त करने का जल्दबाजी में निर्णय लिया।

हंसने वाले लोकप्रिय GIF का चेहरा रहीं 16 वर्षीय कैलिया पोजी ने की खुदकुशी, सदमे में अभिनेत्री की मां, परिवार ने जारी किया बयान
टॉडलर्स एंड टियारस में अभिनय करने वाली 16 वर्षीय कैलिया पोजी ने खुदकुशी कर ली है। मंगलवार को पोजी की मां ने उनकी मौत की पुष्टि की। इस बीच उनके परिवार ने मौत के कारणों को लेकर बयान जारी किया है। कैलिया की मां ने उनकी तस्वीर साझा करते हुए लिखा कि मेरी एक खूबसूरत लड़की चली गई। इस वक्त उनपर दुख का पहाड़ टूटा है। और हम इससे गुजर रहे हैं। कैलिया की मां ने कहा कि हमने अपने बेबी को हमेशा के लिए खो दिया है।
गौरतलब है कि कैलिया इंटरनेट पर हंसने वाले जीआईएफ का चेहरा थीं। साल 2012 में एक जीआईएफ को लेकर चर्चा में रहीं। महज 5 साल की उम्र में जीआईएफ का चेहरा बन वह काफी लोकप्रिय हुईं। इस बीच उनका वह जीआईएफ फिर से वायरल हो रहा है। साल 2019 में कैलिया हॉरर फिल्म एली में मुख्य किरदार के तौर पर नजर आई थीं।
परिवार ने अभिनेत्री की मौत को लेकर जारी बयान में लिखा है, यद्यपि वह एक कुशल किशोरी थी जिसका भविष्य उज्जवल था, दुर्भाग्य से एक क्षण में उसने अपने सांसारिक जीवन को समाप्त करने का जल्दबाजी में निर्णय लिया। परिवार ने कहा,"उसने अपने पूरे जीवन में पेजेंट सर्किट पर प्रतिस्पर्धा करने के बाद अनगिनत ताज और ट्राफियां जीतीं ...वह बहुत ही तेज दिमाग की लड़की थी। इसलिए उसे बहुत सारे जॉब के प्रस्ताव आते थे। बता दें कैलिया के खुदकुशी से ना सिर्फ परिवार बल्कि उनके फैंस भी गहरे सदमे में हैं।