भारतीय पुरुष हॉकी टीम के लिए साइकेट्रिस्ट रखने की बातों को कोच ने नकारा

By भाषा | Updated: September 7, 2018 21:39 IST2018-09-07T21:39:06+5:302018-09-07T21:39:06+5:30

पुरुष टीम के कोच हरेंद्र सिंह ने मनोचिकित्सक रखने के विचार को खारिज करते हुए शुक्रवार को कहा कि इस शब्द में ‘नकारात्मक झलक’ आती है।

whe we need Psychiatrist for indian men hockey team, says coach harendra singh | भारतीय पुरुष हॉकी टीम के लिए साइकेट्रिस्ट रखने की बातों को कोच ने नकारा

भारतीय पुरुष हॉकी टीम के लिए साइकेट्रिस्ट रखने की बातों को कोच ने नकारा

मुंबई, सात सितंबर। भारतीय हॉकी टीम की आखिरी क्षणों में गोल गंवाने की समस्या ने चिंताएं खड़ी कर दी हैं, लेकिन पुरुष टीम के कोच हरेंद्र सिंह ने मनोचिकित्सक रखने के विचार को खारिज करते हुए शुक्रवार को कहा कि इस शब्द में ‘नकारात्मक झलक’ आती है। 

पुरुष टीम ने हाल में समाप्त हुए एशियाई खेलों में सेमीफाइनल में शूटआउट में मलेशिया से हारने के बाद कांस्य पदक अपने नाम किया। भारत ने कांस्य पदक के प्ले आफ में पाकिस्तान को हराया था।

इससे टीम स्वर्ण पदक से तो चूकी ही, साथ ही 2020 ओलंपिक के लिये सीधे क्वालीफाई करने का मौका भी गंवा बैठी। 

यह पूछने पर कि टीम को दबाव भरे हालात से निपटने के लिये पेशेवर मदद की जरूरत है तो हरेंद्र ने इससे इनकार किया। उन्होंने पूछा, ‘‘आपको मनोचिकित्सक की जरूरत क्यों है। ’’ 

उन्होंने टीम की जर्सी लांच करने के मौके पर कहा, ‘‘अगर आत्मविश्वास हासिल करना ही लक्ष्य है तो आप एक सामान्य व्यक्ति से संपर्क कर सकते हैं और उससे प्रेरणा ले सकते हैं। मनोचिकित्सक शब्द में नकारात्मक झलक आती है और खिलाड़ियों को लगता है कि वे कुछ चीज गलत कर रहे हैं जिसके लिये उन्हें मनोचिकित्सक की जरूरत है। ’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे वो शब्द नहीं पता। किसी भी टीम में सबसे बड़ा मनोचिकित्सक कोच होता है और आप खुद होते हैं। अगर मैं खुद को प्रेरित नहीं करूंगा तो कोई भी शब्द मुझे प्रेरित नहीं कर सकते। ’’ 

हरेंद्र ने कहा कि कोच का काम यह सुनिश्चित करना है कि खिलाड़ियों की भावनात्मक जरूरतें समझीं जायें और उनका निवारण किया जाये। 

उन्होंने कहा, ‘‘मनोचिकित्सक के पास जाने और उससे मदद लेने के बजाय इन चीजों पर ध्यान दिया जाये क्योंकि उसे टीम और खेल के बारे में कोई जानकारी नहीं है, और यह भी नहीं पता कि खिलाड़ी किस तरह बर्ताव करते हैं। ’’ 

भारतीय टीम की जर्सी चोटी के डिज़ाइनर नरेंद्र कुमार ने डिजाइन की है। इसे हॉकी के दिग्गजों अजीत पाल सिंह, अशोक कुमार, धनराज पिल्ले, दिलीप टिर्की, संदीप सिंह की उपस्थिति में हरेंद्र के साथ राष्ट्रीय पुरुष टीम ने प्रदर्शित किया। 

Web Title: whe we need Psychiatrist for indian men hockey team, says coach harendra singh

हॉकी से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे