ब्रेडा (नीदरलैंड्स), 26 जून: भारतीय स्ट्राइकर रमनदीप सिंह नीदरलैंड्स में जारी हॉकी पुरुष चैम्पियंस ट्रॉफी से बाहर हो गए हैं। उनके घुटने में चोट लगी है। रमनदीप के चोट की एमआरआई रिपोर्ट सोमवार को आई। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बुधवार को होने वाले मुकाबले से पहले भारतीय टीम के लिए ये बड़ा झटका है।
भारतीय हॉकी टीम के कोच हरेंद्र सिंह ने बताया, 'रमनदीप ने पाकिस्तान के खिलाफ पहले मैच में हाफ-टाइम के बाद दाएं घुटने में दर्द की शिकायत की थी। इसके बाद हमने उन्हें अर्जेंटीना के खिलाफ मैच में आराम दिया और एमआरआई कराई। इसके बाद उनके चोट के बारे में पता चला। उनके दाएं घुटने के बीच में कोंड्रल फ्रैक्चर है।'
भारत को इस 37वें और आखिरी चैम्पियंस ट्रॉफी में शुरुआती दोनों मैचों में जीत मिली है। हालांकि, फाइनल में जगह बनाने के लिए अभी भारत को ऑस्ट्रेलिया, बेल्जियम और नीदरलैंड्स भिड़ना है। इस टूर्नामेंट में रमनदीप का प्रदर्शन पहले मैच में पाकिस्तान के खिलाफ काफी अच्छा रहा था। भारत के लिए पहला गोल उन्होंने ही किया था और फिर 60वें मिनट में ललित उपाध्याय को गोल करने में अहम भूमिका भी निभाई।