पाकिस्तान के इस दिग्गज खिलाड़ी को है दिल की बीमारी, वीडियो जारी कर भारत से मांगी मदद

By विनीत कुमार | Updated: April 24, 2018 15:18 IST2018-04-24T14:44:14+5:302018-04-24T15:18:51+5:30

मंसूर अभी कराची के जिन्ना पोस्टग्रेजुएट मेडिकल सेंटर में अपना इलाज करा रहे हैं।

pakistan hockey legend player mansoor ahmed seeks help from india for heart transplant | पाकिस्तान के इस दिग्गज खिलाड़ी को है दिल की बीमारी, वीडियो जारी कर भारत से मांगी मदद

Mansoor Ahmed

नई दिल्ली, 24 अप्रैल: पाकिस्तान के दिग्गज हॉकी खिलाड़ी मंसूर अहमद ने हार्ट ट्रांसप्लांट के लिए भारत सरकार और विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से मदद की गुहार लगाई है। मंसूर को दरअसल भारत के आने के लिए वीजा की जरूरत है और इसलिए उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर भारत सरकार से मदद मांगी है।

मंसूर ने अपने वीडियो में कहा, 'मैंने कई बार हॉकी मैचों में इंडियन फैंस के दिल तोड़े है। बड़े-बड़े टूर्नामेंट इंडिया से छीन के लाया हूं। एशिया कप है, वर्ल्ड कप और एशियन गेम्स भी हैं। लेकिन आज मुझे हार्ट की जरूरत है और मुझे सपोर्ट चाहिए भारतीय लोगों से।'  

मंसूर को दिल की बीमारी

मंसूर की उम्र 49 वर्ष है। रिपोर्ट्स के अनुसार उनके दिल ने काम करना बंद कर दिया है और ऐसे में वह पेसमेकर की मदद ले रहे हैं। डॉक्टरों ने बताया है कि उन्हें तुरंत हार्ट ट्रांसप्लांट कराने की जरूरत है। टाइम्स ऑफ इंडिया के अनुसार मंसूर अहमद ने कराची से फोन पर बताया, 'मेरी 4-5 साल पहले सर्जरी हुई थी। लेकिन समस्या अब भी है। पिछले महीने स्थिति और खराब हो गई और डॉक्टरों ने केवल हार्ट ट्रांसप्लांट का उपाय बताया है।'

मंसूर अभी कराची के जिन्ना पोस्टग्रेजुएट मेडिकल सेंटर में अपना इलाज करा रहे हैं। उनके केस को अमेरिका के कैलिफॉर्निया और भारत भेजा गया है। मंसूर अहमद के अनुसार वे भारत में इलाज की सोच रहे हैं क्योंकि भारत में इलाज सस्ता है और सफलता के चांस भी ज्यादा हैं। (और पढ़ें- पृथ्वी शॉ ने अपने पहले ही IPL मैच में किया कमाल, ऋषभ पंत को पीछे छोड़ बनाया नया रिकॉर्ड)

गौरतलब है कि मंसूर अहमद पाकिस्तान के दिग्गज हॉकी खिलाड़ी रहे हैं। अहमद ने पाकिस्तान की ओर 1986 से 2000 के बीच से 338 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। उन्होंने पाकिस्तान के लिए तीन ओलंपिक भी खेले और 1992 में टीम ब्रॉन्ज मेडल जीतने में कामयाब रही थी। अपने करियर में अहमद ने 12 गोल्ड, 12 सिल्वर और 8 ब्रॉन्ज जीता।

बता दें कि 2008 के मुंबई हमले के बाद से भारत और पाकिस्तान के संबंधों के बीच काफी तनाव आ गया है। हालांकि, भारत सरकार कई पाकिस्तानी नागरिकों को इलाज के लिए मेडिकल वीजा जारी करती रही है।

Web Title: pakistan hockey legend player mansoor ahmed seeks help from india for heart transplant

हॉकी से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे