महिला हॉकी: कोरिया के खिलाफ भारत को मिली पहली हार, 2-1 से बढ़त कायम
By IANS | Updated: March 8, 2018 17:21 IST2018-03-08T17:21:42+5:302018-03-08T17:21:42+5:30
भारतीय महिला हॉकी टीम को दक्षिण कोरियाई दौरे पर पहली बार हार का सामना करना पड़ा है।

Indian women’s hockey team suffers 1st defeat in tour of South Korea
सियोल, 8 मार्च। भारतीय महिला हॉकी टीम को दक्षिण कोरियाई दौरे पर पहली बार हार का सामना करना पड़ा है। गुरुवार को खेले गए मैच में मेजबान देश ने भारत को 2-1 से मात दी। हालांकि, इस जीत के बावजूद भारतीय टीम ने पांच मैचों की इस सीरीज में 2-1 से बढ़त बना रखी है। इससे पहले खेले गए दो मैच भारतीय टीम ने जीते थे।
कोरियाई टीम ने मैच की अच्छी शुरुआत की। 12वें मिनट में सियुल की चियोन पेनाल्टी कॉर्नर पर मिले गोल के अवसर को भुनाते हुए मेजबान को 1-0 की बढ़त दी। इसके दो मिनट बाद ही युरिम ली (14वें मिनट) ने भी पेनाल्टी कॉर्नर पर गोल किया और अपनी टीम को भारत के खिलाफ 2-0 से आगे कर दिया।
As the Indian Eves face their first defeat of the ongoing Korea Tour, we remember the challenges faced by women and the perseverance with which they strive to rise above them and conquer. Hockey India wishes women around the world an empowering International #WomensDay. pic.twitter.com/Iw69rmoQYy
— Hockey India (@TheHockeyIndia) March 8, 2018
दूसरे क्वार्टर में भारतीय टीम ने खेल में वापसी की। 17वें मिनट में सियामी के फील्ड गोल के दम पर भारत ने स्कोर 1-2 किया, लेकिन यह गोल जीत के लिए पर्याप्त नहीं था।
इसके बाद तीसरे और चौथे क्वार्टर में दोनों टीमें गोल के लिए संघर्ष करती रहीं, लेकिन दोनों ही टीमों को सफलता हासिल नहीं हुई और ऐसे में कोरिया ने 2-1 से जीत हासिल की। भारत और कोरिया के बीच सीरीज का चौथा मैच नौ मार्च को भारतीय समयानुसार सुबह 11 बजे खेला जाएगा।