हिरोशिमा, 23 जून: भारत ने रविवार को यहां फाइनल में मेजबान जापान को 3-1 से हराकर महिला एफआईएच सीरीज फाइनल्स हॉकी टूर्नामेंट अपने नाम किया। भारतीय महिला टीम ने हिरोशिमा हॉकी स्टेडियम में एशियाई चैम्पियन पर शानदार जीत हासिल की।
कप्तान रानी रामपाल ने तीसरे ही मिनट में भारत को बढ़त दिला दी। इसके बाद ड्रैग फ्लिकर गुरजीत कौर ने 45वें और 60वें मिनट में गोल कर टीम की जीत सुनिश्वित की। कानोन मोरी ने जापान के लिये एकमात्र गोल 11वें मिनट में किया।