हॉकी वर्ल्ड कप: अर्जेंटीना क्वॉर्टर फाइनल में, न्यूजीलैंड-फ्रांस पहुंचे क्रॉस ओवर में, स्पेन हुआ बाहर

By भाषा | Updated: December 6, 2018 21:36 IST2018-12-06T21:36:01+5:302018-12-06T21:36:01+5:30

Hockey World Cup: हॉकी वर्ल्ड कप में पूल ए के मैच में न्यूजीलैंड ने स्पेन को 2-2 से ड्रॉ पर रोका, फ्रांस ने सबको चौंकाते हुए अर्जेंटीना को 5-3 से रौंदा

Hockey World Cup: New Zealand, France qualify for cross-over, Spain Eleminated, Argentina in quarters | हॉकी वर्ल्ड कप: अर्जेंटीना क्वॉर्टर फाइनल में, न्यूजीलैंड-फ्रांस पहुंचे क्रॉस ओवर में, स्पेन हुआ बाहर

फ्रांस ने हॉकी वर्ल्ड कप में अर्जेंटीना को 5-3 से हराया

भुवनेश्वर, 06 दिसंबर: न्यूजीलैंड ने दो गोल से पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए गुरुवार को यहां पुरुष हॉकी विश्व कप के पूल ए के मुकाबले में स्पेन को 2-2 से ड्रॉ पर रोककर नॉकआउट चरण के लिये क्वॉलिफाई कर लिया। वहीं इसी ग्रुप के एक अन्य मैच में फ्रांस ने सबको चौंकाते हुए ओलंपिक अर्जेंटीना को 5-3 से हराते हुए क्रॉस-ओवर राउंड में जगह पक्की कर ली। लेकिन फ्रांस की इस जीत के साथ ही स्पेन का सफर खत्म हो गया। 

वहीं इस हार के बावजूद पूल ए में दो जीतों के साथ शीर्ष पर रहते हुए अर्जेंटीना की टीम क्वॉर्टर फाइनल में पहुंच गई हैं। इस पूल से क्रॉस ओवर राउंड में पहुंचीं न्यूजीलैंड और फ्रांस की टीमें अब क्वॉर्टर फाइनल में पहुंचने के लिए भिड़ेंगी।  

दुनिया में आठवें नंबर की टीम स्पेन ने शुरुआती दो क्वॉर्टर में एल्बर्ट बेल्ट्रान (नौंवे मिनट) और अल्वारो इग्लेसियास (27वें मिनट) के जरिये गोल कर 2-0 की बढ़त बना ली थी। लेकिन न्यूजीलैंड ने खेल के अंतिम 10 मिनट में वापसी करते हुए हेडन फिलिप्स (50वें मिनट) और केन रसेल (56वें मिनट) के गोल की मदद से टूर्नामेंट में क्रॉस-ओवर दौर में अपनी जगह पक्की की। 


ओलंपिक चैम्पियन अर्जेंटीना पूल ए में दो जीत से छह अंक लेकर शीर्ष पर रहा, जिसके बाद फ्रांस और न्यूजीलैंड चार-चार अंक के साथ क्रॉस-ओवर में पहुंचे जबकि और स्पेन दो अंक के साथ बाहर हो गया। टूर्नामेंट के प्रारूप के अनुसार शीर्ष चार टीमें चार पूल से सीधे क्वॉर्टरफाइनल के लिये क्वालीफाई करेंगी जबकि दूसरे और तीसरे स्थान पर काबिज टीमें बचे हुए अंतिम आठ स्थान को पूरा करने के लिये एक-दूसरे से क्रॉस-ओवर मैच में भिड़ेंगी। 

न्यूजीलैंड ने छठे ही मिनट में गोल पर हमला बोला पर हुगो इंगलिस का करीब से लगाया गया शॉट स्पेनिश कप्तान और गोलकीपर क्विको कोर्टेस ने रोक लिया। स्पेन को हालांकि गोल करने में सफलता मिली जब बेल्ट्रान ने पाऊ क्वेमाडा की मदद से स्कोर 1-0 कर दिया। इसके बाद दोनों टीमों ने कुछ अच्छे मूव बनाये लेकिन बाक्स के अंदर उन्हें सफलता नहीं मिली। 

स्पेन को 25वें मिनट में पहला पेनल्टी कार्नर मिला लेकिन वह इसे गोल में बदलने में नाकाम रही। पर दो मिनट बाद उसने बढ़त दोगुनी कर दी जब इग्लेसियास ने रिकार्डो संटाना की बदौलत न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों के बीच से करीब से गोल दागा। 

तीसरे क्वार्टर में कोई गोल नहीं हुआ। लेकिन न्यूजीलैंड ने अंतिम क्वॉर्टर में शानदार वापसी करते हुए 50वें मिनट में फिलिप्स की बदौलत अंतर को कम किया जिन्हें इंगलिस ने बायीं ओर से शानदार पास मिला। इस गोल के बाद न्यूजीलैंड के खेमे में बराबरी हासिल करने की कोशिशें तेज हो गयी और उन्हें कामयाबी भी मिली जब मैच खत्म होने से चार मिनट पहले रसेल ने टीम के एकमात्र पेनल्टी कॉर्नर पर गोल दागा। 

Web Title: Hockey World Cup: New Zealand, France qualify for cross-over, Spain Eleminated, Argentina in quarters

हॉकी से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे