Hockey World Cup: भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी, लय बरकरार रखने की जरूरत: सरदार सिंह

By भाषा | Updated: December 6, 2018 17:57 IST2018-12-06T17:57:41+5:302018-12-06T17:57:41+5:30

Hockey World Cup: पूर्व कप्तान सरदार सिंह ने कहा है कि भारतीय टीम ने हॉकी वर्ल्ड कप में अच्छी शुरुआत की है लेकिन इस लय को बरकरार रखने की जरूरत है

Hockey World Cup: India have started off well and need to keep the momentum, says Sardar Singh | Hockey World Cup: भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी, लय बरकरार रखने की जरूरत: सरदार सिंह

सरदार सिंह ने वर्ल्ड कप में भारत के अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद जताई

मुंबई, 06 दिसंबर: भारतीय टीम की मौजूदा पुरुष हॉकी विश्व कप में अच्छी शुरुआत से प्रभावित पूर्व कप्तान सरदार सिंह ने गुरुवार को कहा कि टीम को जीत की लय बरकरार रखने और इकाई के तौर पर खेलने की जरूरत है। 

सरदार ने कहा, 'शुरुआत अच्छी है। टूर्नामेंट में बेल्जियम, नीदरलैंड्स, जर्मनी, अर्जेंटीना और ऑस्ट्रेलिया कुछ बेहतरीन टीमें हैं। हमने शुरुआत अच्छी की है और अब यही लय बरकरार रखने और इसी ऊर्जा के साथ खेलने की जरूरत है।'

वह यहां एक प्रचार कार्यक्रम से इतर संवाददाताओं से बात कर रहे थे। भारत ने विश्व कप के ग्रुप सी के अपने पहले मैच में दक्षिण अफ्रीका को 5-0 से करारी शिकस्त दी और फिर बेल्जियम की मजबूत टीम से 2-2 से ड्रॉ खेला। 

पीआर श्रीजेश की अगुवाई वाली टीम क्वॉर्टर फाइनल में जगह बनाने के करीब पहुंच गयी है। उसे शनिवार को ग्रुप की चौथी टीम कनाडा से मैच खेलना है। टूर्नामेंट से पूर्व संन्यास लेने वाले सरदार चाहते हैं कि भारतीय टीम इकाई के तौर पर खेले और दो या तीन खिलाड़ियों पर निर्भर नहीं रहे। 

उन्होंने कहा, 'विश्व कप और ओलंपिक जैसे टूर्नामेंट चार साल में एक बार होते हैं, इसलिए हम लंबे समय से इसकी तैयारी कर रहे थे। वे इस तरह के मैचों का महत्व जानते हैं और समझते हैं कि प्रत्येक सेकेंड कितना महत्व रखता है।' सरदार ने कहा, 'हमारा मुख्य मैच क्वॉर्टर फाइनल होगा और उस दिन हमें श्रीजेश या मनप्रीत सिंह पर निर्भर नहीं रहना होगा, हमें एक इकाई के तौर पर खेलने की जरूरत होगी।' 

Web Title: Hockey World Cup: India have started off well and need to keep the momentum, says Sardar Singh

हॉकी से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे