हॉकी वर्ल्ड कप: ‘जॉइंट किलर’ फ्रांस की क्वॉर्टर फाइनल में हार, ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल में

By भाषा | Updated: December 12, 2018 21:49 IST2018-12-12T21:49:57+5:302018-12-12T21:49:57+5:30

28 साल बाद विश्व कप खेल रही फ्रांस की टीम ने पूल चरण में अर्जेंटीना को हराकर सभी को चौंका दिया था।

hockey world cup australia beat france by 3 0 to reach semifinal | हॉकी वर्ल्ड कप: ‘जॉइंट किलर’ फ्रांस की क्वॉर्टर फाइनल में हार, ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल में

हॉकी वर्ल्ड कप 2018

Highlightsऑस्ट्रेलिया ने क्वॉर्टर फाइनल में फ्रांस को हराया28 साल बाद वर्ल्ड खेल रही थी फ्रांस की टीम

भुवनेश्वर: अपने प्रदर्शन से सभी का दिल जीतने वाली फ्रांस की टीम का हाकी विश्व कप में अभियान बुधवार को क्वॉर्टर फाइनल में पिछली दो बार की चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया के हाथों 3–0 से मिली हार के साथ ही समाप्त हो गया।

इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया रिकार्ड 11वीं बार विश्व कप सेमीफाइनल में पहुंच गया है और उसके पास खिताब की हैट्रिक लगाने का सुनहरा मौका है।

दुनिया की नंबर एक और 20वीं रैंकिंग वाली टीम के बीच यह मुकाबला वैसे ही बेमेल था लेकिन फ्रांस ने ऑस्ट्रेलिया को विशाल अंतर से जीतने का मौका नहीं दिया। वहीं फ्रांस की टीम पहले ही मिनट में गोल कर देती लेकिन उसकी फॉरवर्ड पंक्ति ने मौका गंवा दिया।

पिछली दो बार की चैम्पियन ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पहले तीन क्वॉर्टर में तीनों गोल पेनल्टी कार्नर पर किये लेकिन चौथे क्वार्टर में कोई गोल नहीं कर सकी। ऑस्ट्रेलिया के लिये जेरेमी हैवर्ड (चौथा मिनट), ब्लैक गोवर्स (19वां) और एरन जालेवस्की (37वां) ने गोल किये।

वहीं 28 साल बाद विश्व कप खेल रही फ्रांस की टीम ने पूल चरण में ही दुनिया की दूसरे नंबर की टीम और रियो ओलंपिक चैम्पियन अर्जेंटीना को हराकर सभी को चौंका दिया था।

फ्रांस और ऑस्ट्रेलिया के बीच इससे पहले 2013 के बाद से अब तक खेले गए दोनों मैच न सिर्फ ऑस्ट्रेलिया ने जीते बल्कि 17 गोल भी दागे थे।

Web Title: hockey world cup australia beat france by 3 0 to reach semifinal

हॉकी से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे