साल के अंत में आयोजित होने वाले 14वें पुरुष हॉकी वर्ल्ड कप में पाकिस्तान की टीम हिस्सा लेगी। जिसकी मेजबानी भारत कर रहा है और उसका आयोजन ओडिशा के भुवनेश्वर के कलिंगा स्टेडियम में नवंबर-दिसंबर में किया जाएगा।
पूर्व चैंपियन पाकिस्तान इस टूर्नामेंट में क्वालीफाई करने वाला 13वां देश है। यूरो हॉकी चैंपियनशिप में अच्छा प्रदर्शन के बाद पाक टीम को इस टूर्नामेंट में जगह मिली है। पाक टीम लंदन में खेले पुरुष हॉकी वर्ल्ड कप में सातवें स्थान पर रही थी। पाकिस्तानी टीम साल 1971, 1978, 1982 और 1994 में पुरुष हॉकी वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम कर चुकी है।
बता दें कि 14वें पुरुष हॉकी वर्ल्ड कप 2018 का आयोजन ओडिशा के भुवनेश्वर के कलिंगा स्टेडियम में 28 नवंबर से 16 दिसंबर 2018 तक किया जाएगा। इस वर्ल्ड कप में कुल 16 टीमें हिस्सा लेंगी और कलिंगा स्टेडियम में करीब 15,000 दर्शक स्टेडियम में बैठकर खेल का आनंद ले सकते हैं। भारत ने पहली बार 1982 में विश्व कप हॉकी की मेजबानी की थी। तब यह टूर्नमेंट मुंबई में खेला गया था। इसके बाद 2010 में नई दिल्ली में इस टूर्नमेंट का आयोजन किया गया था।