लाइव न्यूज़ :

हॉकी वर्ल्ड कप: भारत को क्वॉर्टर फाइनल में 2-1 से हराकर नीदरलैंड्स ने तोड़ा सपना

By विनीत कुमार | Updated: December 14, 2018 07:37 IST

नीदरलैंड्स ने कलिंगा स्टेडियम में खेले गये क्वॉर्टर फाइनल मुकाबले में भारत को 2-1 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।

Open in App
ठळक मुद्देहॉकी वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंचा नीदरलैंड्सतीन बार के चैम्पियन नीदरलैंड्स ने क्वॉर्टर फाइनल में भारत को 2-1 से हराया

भारत के 1975 के बाद एक बार फिर हॉकी वर्ल्ड कप जीतने का सपना टूट गया है। नीदरलैंड्स ने गुरुवार को भुवनेश्वर के कलिंगा स्टेडियम में खेले गये क्वॉर्टर फाइनल मुकाबले में भारत को 2-1 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।

भारत बिना किसी हार के टूर्नामेंट के क्वॉर्टर फाइनल तक पहुंचा था। टूर्नामेंट में 1971 से अब तक भारत सिर्फ एक बार 1975 में खिताब जीत सका है और उसके बाद से उसका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 1994 में रहा जब टीम पांचवें स्थान पर रही थी।

बेहद संघर्षपूर्ण क्वॉर्टर फाइनल में पिछले बार की उपविजेता टीम नीदरलैंड्स की ओर से भारत के खिलाफ क्वॉर्टर फाइनल मैच में थिरी ब्रिंकमैन (15वें मिनट) और वेन डेर वीरडन मिंक (50वें मिनट) ने गोल दागे।

वहीं, भारत की ओर से एकमात्र गोल आकाशदीप सिंह ने 12वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर पर किया। नीदरलैंड्स तीन बार (1973, 1990, 1998) में खिताब जीत चुका है। नीदरलैंड्स का सामना अब सेमीफाइनल में 15 दिसंबर को ऑस्ट्रेलिया से होगा।

पहले क्वॉर्टर में जबर्दस्त मुकाबला

दोनों टीमों के बीच पहले क्वॉर्टर से ही कड़ा मुकाबला देखने को मिला। मैच के पहले ही मिनट में नीदरलैंड्स ने धावा बोला पर भारतीय डिफेंडर्स ने उसे आसानी से नाकाम कर दिया। इसके बाद ललित उपाध्याय ने दूसरे मिनट में दाएं ओर से बेहतरीन अटैक किया पर गेंद नीदरलैंड्स के सर्कल में भारतीय स्ट्राइकर के पैर से जा टकराई। एक-दूसरे पर आक्रमण का यह दौर जारी रहा और छठे मिनट में भारत ने बेहद करीबी मौका गंवाया। दरअसल, नीलकंठ शर्मा ने एक अच्छा पास मंदीप सिंह की ओर से बढ़ाया लेकिन वे इसे गोल में बदलने में नाकाम हुए।

भारत ने दागा मैच का पहला गोल

आखिरकार भारतीय स्ट्राइकर्स को पहली सफलता 12वें मिनट में मिली। मैच का पहला पेनल्टी कॉर्नर भारत को मिली औ इस मौके पर कोई गलती नहीं करते हुए आकाशदीप ने भारत को बढ़त दिला दी। टूर्नामेंट में आकाशदीप का यह दूसरा गोल रहा।

हालांकि भारत की ये बढ़त ज्यादा देर तक कायम नहीं रह सकी और पहला क्वॉर्टर खत्म होने से ठीक पहले 15वें मिनट में नीदरलैंड्स के स्ट्राइकर थिरी ब्रिंकमैन ने एक शानदार फील्ड गोल कर स्कोर को 1-1 से बराबरी पर ला दिया।

पहले क्वॉर्टर में दिखे जबर्दस्त एक्शन के बाद दूसरे क्वॉर्टर में भी दोनों टीमों ने पूरा जोर दिखाया लेकिन कोई भी गोल नहीं हो सका। हालांकि, कुछ मौकों पर दोनों टीमों ने जरूर कुछ अच्छे हाथ दिखाये। इस बीच 28वें मिनट में नीदरलैंड्स के खिलाड़ी को फाउल के लिए ग्रीन कार्ड दिखाया गया था और इस कारण उन्हें दो मिनट के लिए मैदान से बाहर जाना पड़ा था।

आखिरी दो क्वॉर्टर में नीदरलैंड्स ने बनाई पकड़

तीसरा क्वॉर्टर भारतीय टीम के लिए सघर्ष वाला रहा और नीदरलैंड्स को तीन पेनल्टी कॉर्नर मिले। लेकिन भारतीय रक्षा-पंक्ति ने किसी भी मौके पर नीदरलैंड्स को मौका नहीं दिया। भारत की मुश्किलें हालांकि चौथे क्वॉर्टर में बढ़ गई जब 50वें मिनट में वेन डेर वीरडन मिंक ने पेनल्टी कॉर्नर पर गोल कर अपनी टीम को 2-1 से आगे कर दिया।

भारत ने इसके बाद बराबरी की कई कोशिशें की लेकिन दबाव के आगे टीम मैच पर अपनी पकड़ गंवाती चली गई। आखिरी दस मिनटों में पूरी तरह से नीदरलैंड्स का दबदबा नजर आया। हालांकि, 55वें मिनट में भारत को एक पेनल्टी कॉर्नर जरूर मिला पर नीदरलैंड्स के गोलकीपर के बचाव के आगे भारतीय खिलाड़ियों को हताश होना पड़ा।

इसके बाद नीदरलैंड्स को 57वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर मिला। भारत के लिए यह खतरे की स्थिति थी क्योंकि टीम पिछले कुछ मिनटों से बिना गोलकीपर के खेल रही थी। हालांकि, भारतीय खिलाड़ियों ने इसका बचाव करते हुए किसी और गोल की संभावना को खत्म किया।

टॅग्स :हॉकी वर्ल्ड कपहॉकी इंडिया
Open in App

संबंधित खबरें

भारतभारतीय महिला हॉकी टीमः लॉस एंजिलिस ओलंपिक 2028 तक अनुबंध?, आखिर क्यों 1 दिसंबर 2025 को मुख्य कोच हरेंद्र सिंह ने दिया इस्तीफा

अन्य खेलWomen's FIH Hockey Junior World Cup: महिला जूनियर हॉकी टीम का ऐलान, भारतीय टीम को लीड करेंगी ज्योति सिंह

भारतऑपरेशन सिंदूर के बार टकराव जारी, पाकिस्तान ने 28 नवंबर से 28 दिसंबर तक चेन्नई और मदुरै में होने वाले जूनियर हॉकी विश्व कप से नाम लिया वापस

विश्वमहिला एशिया कप हॉकीः फाइनल में 4-1 से हार और टीम इंडिया ने विश्व कप में सीधे प्रवेश का मौका गंवाया

विश्वमहिला एशिया कपः जापान से 1-1 ड्रॉ, फाइनल में भारत, 14 सितंबर को चीन से टक्कर

हॉकी अधिक खबरें

हॉकीFIH Women’s Olympic Qualifiers: गोलकीपर बिचू देवी के साथ मैदान के बीच में आंसू बहाते खिलाड़ी, किस्मत ने नहीं दिया साथ, क्या टीम इंडिया पेरिस ओलंपिक नहीं खेलेगी!

हॉकीFIH Hockey Olympic Qualifier: न्यूजीलैंड और इटली को हराकर सेमीफाइनल में भारतीय महिला टीम, पेरिस ओलंपिक का टिकट और जीत से दो कदम दूर, सामने जर्मन दीवार चुनौती!

क्रिकेटऑस्ट्रेलिया के पूर्व टेस्ट क्रिकेटर और ओलंपियन ब्रायन बूथ का निधन, 1956 के ओलंपिक खेलों में हॉकी टीम का प्रतिनिधित्व किया था

हॉकीHockey World Cup 2023: सीएम नवीन पटनायक ने लॉन्च किया हॉकी विश्वकप का आधिकारिक लोगो, अगले साल ओडिशा में होगा टूर्नामेंट

हॉकीmonkeypox: मंकीपॉक्स के वर्तमान लक्षण पिछले प्रकोप ​​से अलग, शोध में खुलासा, मलाशय में दर्द और लिंग में सूजन शामिल...