हॉकी वर्ल्ड कप 2018: फ्रांस 28 साल बाद खेलेगा विश्व कप तो चीन पहली बार, जानिए टूर्नामेंट से जुड़ी 10 दिलचस्प बातें
By विनीत कुमार | Updated: November 24, 2018 07:52 IST2018-11-24T07:52:23+5:302018-11-24T07:52:23+5:30
वर्ल्ड की नंबर एक और मौजूदा चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया की टीम जहां लगातार तीसरा खिताब जीतने की कोशिश करेगी वहीं, भारत भी कोई कसर नहीं छोड़ेगा।

हॉकी वर्ल्ड कप की तैयारी में जुटी भारतीय टीम (फोटो- हॉकी इंडिया, ट्विटर)
नई दिल्ली:हॉकी वर्ल्ड कप-2018 का आगाज भुवनेश्वर में 28 नवंबर से होने जा रहा है। टूर्नामेंट का फाइनल 16 दिसंबर को खेला जाना है। इस टूर्नामेंट में 16 टीमें खिताब के लिए दावेदारी पेश करेंगी।
एक ओर वर्ल्ड की नंबर एक और मौजूदा चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया की टीम जहां लगातार तीसरा खिताब जीतने की कोशिश करेगी वहीं, भारत भी इस बार अपने घर में कोई कसर नहीं छोड़ेगा। भारत तीसरी बार हॉकी वर्ल्ड कप की मेजबानी करेगा।
जानिए, हॉकी वर्ल्ड कप-2018 से जुड़ी दिलतस्प बातें-
1. यह पहला वर्ल्ड है जिसमें चार क्वॉर्टर वाले नियम का इस्तेमाल किया जाएगा।
2. इस वर्ल्ड कप में 19 दिनों में 36 मैच खेले जाने हैं।
3. साल 2002 के बाद से यह पहला मेंस हॉकी वर्ल्ड कप है जिसमें 16 टीमें हिस्सा ले रही हैं।
4. चीन पहली बार हॉकी के वर्ल्ड कप में खेलेगा।
5. फ्रांस 28 साल बाद एक बार फिर हॉकी वर्ल्ड कप खेलेगा। इससे पहले फ्रांस की टीम 1990 में आखिरी बार हॉकी वर्ल्ड कप खेली थी। फ्रांस इस टूर्नामेंट में रैकिंग में सबसे नीचे (20वें) की पायदान वाली टीम भी है।
6. एफआईएच रैकिंग में केवल दक्षिण कोरिया (14वें) और जापान (16वें) ऐसी टीमें हैं जो शीर्ष-16 की रैकिंग में होने के बावजूद हॉकी वर्ल्ड कप से बाहर हैं।
7. भारत जब टूर्नामेंट में 28 नवंबर को अपना पहला मैच दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेलने उतरेगा तो भारतीय उप-कप्तान चिंगलेनसाना सिंह अपना 200वां इंटरनेशनल मैच खेलेंगे।
8. हॉकी वर्ल्ड कप का पहली बार आयोजन 1971 में हुआ था। उसे वर्ल्ड कप से लेकर अब तक जो ट्रॉफी विजेता टीम को दी जाती है उसे पाकिस्तान में बशीर मूजीद के द्वारा डिजाइन किया गया है।
9. भारत के मिडफील्डर 20 साल के हार्दिक सिंह साल 2013 में शुरू हुए हॉकी इंडिया लीग के दौरान मोहाली में एक बॉल बॉय थे।
10. हॉकी वर्ल्ड कप की मेजबानी कर रहे राज्य ओडिशा ने टूर्नामेंट से पहले भुवनेश्वर का कायाकल्प करने के लिए करीब 100 करोड़ रुपये का इस्तेमाल किया है।