लाइव न्यूज़ :

हॉकी वर्ल्ड कप: स्टेडियम के VIP लाउंज में जाने पर भारतीय खिलाड़ियों को मिली फटकार! हॉकी इंडिया ने दी ये सफाई

By विनीत कुमार | Updated: December 12, 2018 19:06 IST

रिपोर्ट्स के अनुसार ये पूरी घटना जारी हॉकी वर्ल्ड कप में नीदरलैंड्स और कनाडा के बीच क्रॉस ओवर मैच के दौरान हुई।

Open in App
ठळक मुद्देकलिंगा स्टेडियम के वीआईपी लाउंज में खिलाड़ियों के जाने पर विवादनियमों के अनुसार नहीं जा सकते मौजूदा खिलाड़ीहॉकी इंडिया ने कहा- खिलाड़ियों को नहीं, उन्हें लाने को फटकारा गया

हॉकी इंडिया ने कलिंगा स्टेडियम के वीआईपी लाउंज में भारतीय खिलाड़ियों के जाने पर एक अधिकारी के गुस्सा होने और फटकार लगाने पर सफाई देते हुए कहा है कि ऐसा कुछ नहीं हुआ। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार फटकार असल में खिलाड़ियों को नहीं उन लोगों को लगाई गई जो खिलाड़ियों को वहां लेकर गये थे। 

हॉकी इंडिया ने सफाई दी है कि नियम के अनुसार खिलाड़ियों के उस क्षेत्र में आने से कोड ऑफ कंडक्ट का हनन का होता है और खिलाड़ियों को निलंबित भी किया जा सकता है। हॉकी इंडिया के मुताबिक पूरे विवाद में कभी भी खिलाड़ियों को फटकार नहीं लगाई गई है। खिलाड़ियों को भी पता है कि वे उस क्षेत्र में नहीं जा सकते और एफआईएच और कोच की ओर से इस बारे में उन्हें दो बार चेतावनी दी गई है।

क्या है पूरी घटना

रिपोर्ट्स के अनुसार ये पूरी घटना जारी हॉकी वर्ल्ड कप में नीदरलैंड्स और कनाडा के बीच क्रॉस ओवर मैच के दौरान हुई।  दरअसल भारतीय कोच हरेंद्र सिंह, कप्तान मनप्रीत और कुछ खिलाड़ी मंगलवार को कनाडा और नीदरलैंड के बीच क्रासओवर मैच देखने आये थे चूंकि भारत को क्वॉर्टर फाइनल में नीदरलैंड्स से खेलना है।

इस बीच मनप्रीत और कुछ खिलाड़ी वीआईपी लाउंज में चले गए जहां खिलाड़ियों का जाना निषिद्ध है। उन्होंने वहां तस्वीरें खिंचवाई और आटोग्राफ भी दिये। रिपोर्ट के अनुसार वहीं इस अधिकारी ने उन्हें फटकार लगाते हुए कहा, 'गेट आउट आफ हियर। वाट आर यू डूइंग हियर।' 

वहां भारत और दूसरे देशों के कई पूर्व खिलाड़ी मौजूद थे जिनमें से कुछ ने पूरी घटना का ब्यौरा सोशल मीडिया पर डाला और खिलाड़ियों के साथ इस तरह की भाषा का इस्तेमाल करने के लिये अधिकारी को लताड़ा । इस बारे में पूछने पर कप्तान मनप्रीत सिंह ने घटना स्वीकार की लेकिन कहा कि इसे तिल का ताड़ बनाकर पेश किया गया।

उन्होंने कहा, 'गलती हमारी थी और हमें वहां नहीं जाना चाहिये था। वहां खिलाड़ियों का जाना मना था लेकिन यह छोटा सा मसला था। इसे तिल का ताड़ बनाकर पेश किया गया। रात में बात हुई थी और यह कोई मसला ही नहीं था। हमारे उस अधिकारी के साथ काफी अच्छे संबंध है।' 

उन्होंने इस बात से भी इनकार किया कि हॉकी इंडिया की ओर से उन पर घटना का खंडन करने का कोई दबाव है। उन्होंने कहा, 'मुझ पर कोई दबाव नहीं है और मैं मीडिया से अपील करना चाहता हूं कि तथ्यों को ही छापे।'

(भाषा इनपुट के साथ)

टॅग्स :हॉकी वर्ल्ड कपहॉकी इंडिया
Open in App

संबंधित खबरें

भारतभारतीय महिला हॉकी टीमः लॉस एंजिलिस ओलंपिक 2028 तक अनुबंध?, आखिर क्यों 1 दिसंबर 2025 को मुख्य कोच हरेंद्र सिंह ने दिया इस्तीफा

अन्य खेलWomen's FIH Hockey Junior World Cup: महिला जूनियर हॉकी टीम का ऐलान, भारतीय टीम को लीड करेंगी ज्योति सिंह

भारतऑपरेशन सिंदूर के बार टकराव जारी, पाकिस्तान ने 28 नवंबर से 28 दिसंबर तक चेन्नई और मदुरै में होने वाले जूनियर हॉकी विश्व कप से नाम लिया वापस

विश्वमहिला एशिया कप हॉकीः फाइनल में 4-1 से हार और टीम इंडिया ने विश्व कप में सीधे प्रवेश का मौका गंवाया

विश्वमहिला एशिया कपः जापान से 1-1 ड्रॉ, फाइनल में भारत, 14 सितंबर को चीन से टक्कर

हॉकी अधिक खबरें

हॉकीFIH Women’s Olympic Qualifiers: गोलकीपर बिचू देवी के साथ मैदान के बीच में आंसू बहाते खिलाड़ी, किस्मत ने नहीं दिया साथ, क्या टीम इंडिया पेरिस ओलंपिक नहीं खेलेगी!

हॉकीFIH Hockey Olympic Qualifier: न्यूजीलैंड और इटली को हराकर सेमीफाइनल में भारतीय महिला टीम, पेरिस ओलंपिक का टिकट और जीत से दो कदम दूर, सामने जर्मन दीवार चुनौती!

क्रिकेटऑस्ट्रेलिया के पूर्व टेस्ट क्रिकेटर और ओलंपियन ब्रायन बूथ का निधन, 1956 के ओलंपिक खेलों में हॉकी टीम का प्रतिनिधित्व किया था

हॉकीHockey World Cup 2023: सीएम नवीन पटनायक ने लॉन्च किया हॉकी विश्वकप का आधिकारिक लोगो, अगले साल ओडिशा में होगा टूर्नामेंट

हॉकीmonkeypox: मंकीपॉक्स के वर्तमान लक्षण पिछले प्रकोप ​​से अलग, शोध में खुलासा, मलाशय में दर्द और लिंग में सूजन शामिल...