लाइव न्यूज़ :

Hockey World Cup 2018: बेल्जियम पहली बार बना चैंपियन, नीदरलैंड्स को पेनल्टी शूटआउट में हराया

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: December 16, 2018 22:16 IST

Hockey World Cup: बेल्जियम की टीम ने नीदरलैंड्स को 3-2 से हराते हुए पहली बार हॉकी वर्ल्ड कप का खिताब जीत लिया है, फैसला पेनल्टी शूटआउट में हुआ

Open in App

बेल्जियम ने तीन बार की चैंपियन नीदरलैंड्स को फाइनल में पेनल्टी शूटआउट में 3-2 से हराकर पहली बार हॉकी वर्ल्ड कप का खिताब जीत लिया है। रविवार को ओडिशा के कलिंगा स्टेडियम में खेले गए मैच में निर्धारित समय में कोई गोल न हो पाने के बाद फैसला पेनल्टी शूटआउट में गया। 

रियो ओलंपिक की सिल्वर मेडल विजेता बेल्जियम की टीम ने पेनल्टी शूटआउट में 3-2 से जीत हासिल करते हुए पहली बार वर्ल्ड चैंपियन बनने का गौरव हासिल कर लिया। ये हॉकी वर्ल्ड फाइनल के इतिहास में पहली बार है जब चारों क्वॉर्टर में कोई गोल नहीं हुआ। 

पेनल्टी शूटआउट में मुकाबला दोनों टीमों को पांच-पांच पेनल्टी मिलने के बाद भी 2-2 से बराबरी पर था। इसके बाद सडन डेथ में बेल्जियम में निर्णायक गोल दागते हुए मैच 3-2 से अपने नाम कर लिया। इस जीत के साथ ही बेल्जियम ने 2017 के यूरोपियन चैंपियनशिप के फाइनल में नीदरलैंड्स के हाथों मिली हार का बदला भी ले लिया।

बेल्जियम के लिए वॉन अउबेल ने दो गोल जबकि विक्चर वेंगनेज ने एक गोल दागा, जबकि नीदरलैंड्स के लिए जेरोन हर्ट्जबर्गर और जोनास डि गुउस ने एक-एक गोल किए।

नाटकीयता से भरा रहा फाइनल मुकाबला

फाइनल मैच नाटकीयता से भरा रहा। पेनल्टी शूटआउट में जब स्कोर 2-2 से बराबरी पर था और बेल्जियम के पास आखिरी पेनल्टी पर मैच जीतने का मौका था तो उसके लिए आर्थर डि स्लूव ने गोल दाग भी दिया और बेल्जियम के खिलाड़ी जश्न मनाने लगे लेकिन नीदरलैंड्स के गोलकीपर ने इस गोल के सही न होने का दावा किया और रिप्ले से पता चला कि सच में गेंद आर्थर डि स्लूव के पैरों से लगी थी। जिसके बाद मुकाबला सडन डेथ में गया और बेल्जियम के वॉन अउबेल ने गोल दाग दिया लेकिन नीदरलैंड्स के हर्ट्जबर्गर चूक गए और बेल्जियम ने मुकाबला 3-2 से अपने नाम कर लिया।

बेल्जियम की टीम पहली बार फाइनल में पहुंची थी और उसने पहले ही प्रयास में वर्ल्ड कप जीत लिया। वहीं नीदरलैंड् की टीम का इस मैच से पहले बेल्जियम के खिलाफ वर्ल्ड कप में रिकॉर्ड 3-0 का था लेकिन वह सबसे महत्वपूर्ण मैच को ही गंवा बैठी। बेल्जियम ने सेमीफाइनल में इंग्लैंड को 6-0 से हराते हुए फाइनल में शानदार अंदाज में जगह बनाई थी। 

तीन बार की चैंपियन नीदरलैंड्स की टीम सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को पेनल्टी शूटआउट में 4-3 से हराकर फाइनल में पहुंची थी। लेकिन वह लगातार दूसरी बार पाकिस्तान के चार खिताब जीतने का मौका गंवा बैठी। इससे पहले नीदरलैंड्स को 2014 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के हाथों शिकस्त मिली थी।

टॅग्स :हॉकी वर्ल्ड कप
Open in App

संबंधित खबरें

भारतभारतीय महिला हॉकी टीमः लॉस एंजिलिस ओलंपिक 2028 तक अनुबंध?, आखिर क्यों 1 दिसंबर 2025 को मुख्य कोच हरेंद्र सिंह ने दिया इस्तीफा

अन्य खेलWomen's FIH Hockey Junior World Cup: महिला जूनियर हॉकी टीम का ऐलान, भारतीय टीम को लीड करेंगी ज्योति सिंह

भारतएशिया कप हॉकी 2025ः 3 मैच और 22 गोल?, चीन पर 4-3, जापान पर 3-2 और कजाकिस्तान पर 15-0, 9 अंक के साथ शीर्ष पर टीम इंडिया

भारतIND VS AUS 2025: 15 अगस्त से ऑस्ट्रेलिया दौरा, 24 सदस्यीय भारतीय टीम का ऐलान, इस खिलाड़ी को बनाया कप्तान, देखिए सूची

भारतपाकिस्तानी हॉकी टीम एशिया कप और जूनियर हॉकी विश्व कप के लिए भारत आएगी, खेल मंत्रालय ने कहा-बहुराष्ट्रीय टूर्नामेंट में भाग लेने के खिलाफ नहीं

हॉकी अधिक खबरें

हॉकीFIH Women’s Olympic Qualifiers: गोलकीपर बिचू देवी के साथ मैदान के बीच में आंसू बहाते खिलाड़ी, किस्मत ने नहीं दिया साथ, क्या टीम इंडिया पेरिस ओलंपिक नहीं खेलेगी!

हॉकीFIH Hockey Olympic Qualifier: न्यूजीलैंड और इटली को हराकर सेमीफाइनल में भारतीय महिला टीम, पेरिस ओलंपिक का टिकट और जीत से दो कदम दूर, सामने जर्मन दीवार चुनौती!

क्रिकेटऑस्ट्रेलिया के पूर्व टेस्ट क्रिकेटर और ओलंपियन ब्रायन बूथ का निधन, 1956 के ओलंपिक खेलों में हॉकी टीम का प्रतिनिधित्व किया था

हॉकीHockey World Cup 2023: सीएम नवीन पटनायक ने लॉन्च किया हॉकी विश्वकप का आधिकारिक लोगो, अगले साल ओडिशा में होगा टूर्नामेंट

हॉकीmonkeypox: मंकीपॉक्स के वर्तमान लक्षण पिछले प्रकोप ​​से अलग, शोध में खुलासा, मलाशय में दर्द और लिंग में सूजन शामिल...