हिरोशिमा, 22 जून: भारतीय महिला हॉकी टीम ने शनिवार को निचली रैंकिंग पर काबिज चिली को एफआईएच सीरीज फाइनल्स के सेमीफाइनल में 4-2 से हराकर तोक्यो ओलंपिक क्वॉलिफायर के अंतिम दौर में स्थान सुनिश्चित किया।
चिली ने 18वें मिनट में कैरोलिना गार्सिया के गोल की मदद से बढ़त बना ली थी लेकिन जल्द ही भारत ने 22वें मिनट में गुरजीत कौर के गोल से बराबरी हासिल की। हाफ टाइम तक स्कोर 1-1 ही रहा। भारत ने इसके बाद नवनीत कौर के 31वें मिनट में किये गये गोल से दो गोल की बढ़त हासिल कर ली और फिर गुरजीत कौर ने 37वें मिनट में अपना दूसरा गोल कर दिया।
रविवार को होने वाले फाइनल में भारत का सामना रूस और जापान के बीच शनिवार को होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा। इस टूर्नामेंट से शीर्ष दो टीमें साल के अंत में होने वाले 2020 ओलंपिक क्वालीफायर के अंतिम दौर के लिये क्वॉलिफाई करेंगी।