लाइव न्यूज़ :

FIH Men’s Series Finals: रमनदीप सिंह की भारतीय हॉकी टीम में नौ महीने बाद वापसी, जानिए पूरी टीम

By भाषा | Updated: May 28, 2019 13:42 IST

Ramandeep Singh: स्टार स्ट्राइकर रमनदीप सिंह की भारतीय हॉकी टीम में नौ महीने बाद वापसी हुई है, एफआईएच पुरुष हॉकी सीरीज फाइनल्स के लिए भारतीय टीम घोषित

Open in App

नई दिल्ली, 28 मई: अनुभवी स्ट्राइकर रमनदीप सिंह की भुवनेश्वर में छह जून से होने वाले एफआईएच पुरुष हॉकी सीरीज फाइनल्स के लिये भारतीय टीम में वापसी हुई है जबकि 18 सदस्यीय टीम की कमान मिडफील्डर मनप्रीत सिंह संभालेंगे। हॉकी इंडिया ने मंगलवार को टीम की घोषणा की। भारत को टूर्नामेंट में रूस, पोलैंड और उजबेकिस्तान के साथ पूल ए में रखा गया है जबकि 18वें एशियाई खेलों की स्वर्ण पदक विजेता जापान, मैक्सिको, अमेरिका और दक्षिण अफ्रीका पूल बी में हैं।

टीम में घुटने की चोट से उबर चुके रमनदीप की नौ महीने वापसी हुई है जो आखिरी बार पिछले साल ब्रेडा में चैंपियंस ट्रॉफी खेले थे। अनुभवी स्ट्राइकर एसवी सुनील की गैर मौजूदगी में मनदीप सिंह, सिमरनजीत सिंह और आकाशदीप सिंह आक्रमण की जिम्मेदारी संभालेंगे। बीरेंद्र लाकड़ा भारतीय टीम के उपकप्तान होंगे।

गोलकीपिंग का दारोमदार अनुभवी पी आर श्रीजेश और युवा कृष्णन बी पाठक पर रहेगा। डिफेंस की जिम्मेदारी लाकड़ा के साथ हरमनप्रीत सिंह, सुरेंदर कुमार, वरुण कुमार, अमित रोहिदास और गुरिंदर सिंह पर रहेगी। मनप्रीत, हार्दिक सिंह, विवेक सागर प्रसाद सुमित और नीलाकांता मिडफील्ड में होंगे।

भारत को छह जून को रूस के खिलाफ पहला मैच खेलना है। भारत का लक्ष्य शीर्ष पर रहकर इस साल के आखिर में होने वाले ओलंपिक क्वॉलिफाइंग टूर्नामेंट में जगह बनाना होगा। नये कोच ग्राहम रीड के साथ यह पहला टूर्नामेंट है। रीड ने कहा, 'मैं भारतीय टीम के मुख्य कोच के तौर पर अपने पहले एफआईएच टूर्नामेंट को लेकर उत्साहित हूं। यह टूर्नामेंट ओलंपिक क्वॉलिफाइंग प्रक्रिया के लिये अहम कदम है।'

उन्होंने कहा, 'हमने अच्छी संतुलित टीम चुनी है। रमनदीप सिंह चोट से लौटे हैं जबकि वरुण कुमार ने वापसी की है। सुमित और अमित रोहिदास की वापसी से डिफेंस मजबूत हुआ है।' 

कोच ने कहा, 'हमारा फोकस लगातार अच्छे प्रदर्शन पर रहेगा। इसके लिये हम किसी टीम को हल्के में नहीं लेंगे। हर क्षण अपना सौ फीसदी देना होगा।' 

भारतीय टीम:

गोलकीपर: पी आर श्रीजेश और कृष्णन बी पाठक

डिफेंडर: हरमनप्रीत सिंह, बीरेंद्र लाकड़ा, सुरेंदर कुमार, वरुण कुमार, अमित रोहिदास, गुरिंदर सिंह

मिडफील्डर: मनप्रीत सिंह , हार्दिक सिंह, विवेक सागर प्रसाद , सुमित, नीलाकांता शर्मा

फॉरवर्ड: मनदीप सिंह, आकाशदीप सिंह, रमनदीप सिंह, गुरसाहिबजीत सिंह, सिमरनजीत सिंह।

टॅग्स :भारतीय हॉकी टीमहॉकी इंडिया
Open in App

संबंधित खबरें

भारतभारतीय महिला हॉकी टीमः लॉस एंजिलिस ओलंपिक 2028 तक अनुबंध?, आखिर क्यों 1 दिसंबर 2025 को मुख्य कोच हरेंद्र सिंह ने दिया इस्तीफा

अन्य खेलWomen's FIH Hockey Junior World Cup: महिला जूनियर हॉकी टीम का ऐलान, भारतीय टीम को लीड करेंगी ज्योति सिंह

भारतऑपरेशन सिंदूर के बार टकराव जारी, पाकिस्तान ने 28 नवंबर से 28 दिसंबर तक चेन्नई और मदुरै में होने वाले जूनियर हॉकी विश्व कप से नाम लिया वापस

विश्वमहिला एशिया कप हॉकीः फाइनल में 4-1 से हार और टीम इंडिया ने विश्व कप में सीधे प्रवेश का मौका गंवाया

विश्वमहिला एशिया कपः जापान से 1-1 ड्रॉ, फाइनल में भारत, 14 सितंबर को चीन से टक्कर

हॉकी अधिक खबरें

हॉकीFIH Women’s Olympic Qualifiers: गोलकीपर बिचू देवी के साथ मैदान के बीच में आंसू बहाते खिलाड़ी, किस्मत ने नहीं दिया साथ, क्या टीम इंडिया पेरिस ओलंपिक नहीं खेलेगी!

हॉकीFIH Hockey Olympic Qualifier: न्यूजीलैंड और इटली को हराकर सेमीफाइनल में भारतीय महिला टीम, पेरिस ओलंपिक का टिकट और जीत से दो कदम दूर, सामने जर्मन दीवार चुनौती!

क्रिकेटऑस्ट्रेलिया के पूर्व टेस्ट क्रिकेटर और ओलंपियन ब्रायन बूथ का निधन, 1956 के ओलंपिक खेलों में हॉकी टीम का प्रतिनिधित्व किया था

हॉकीHockey World Cup 2023: सीएम नवीन पटनायक ने लॉन्च किया हॉकी विश्वकप का आधिकारिक लोगो, अगले साल ओडिशा में होगा टूर्नामेंट

हॉकीmonkeypox: मंकीपॉक्स के वर्तमान लक्षण पिछले प्रकोप ​​से अलग, शोध में खुलासा, मलाशय में दर्द और लिंग में सूजन शामिल...