CWG 2018: भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने 7 सेकेंड में गंवाया जीत का मौका, पाकिस्तान से खेला ड्रॉ

By अभिषेक पाण्डेय | Published: April 7, 2018 12:21 PM2018-04-07T12:21:36+5:302018-04-07T12:57:18+5:30

Commonwealth Games 2018: भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने पाकिस्तान से खेला 2-2 से ड्रॉ

Commonwealth Games 2018: Indian hockey team play out 2-2 draw with Pakistan | CWG 2018: भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने 7 सेकेंड में गंवाया जीत का मौका, पाकिस्तान से खेला ड्रॉ

भारत ने CWG 2018 में पाकिस्तान के खिलाफ खेला 2-2 से ड्रॉ

नई दिल्ली, 7 अप्रैल: भारतीय पुरुष हॉकी टीम शनिवार को पूल-बी में पाकिस्तान के खिलाफ लगभग जीता हुआ मैच 2-2 से ड्रॉ खेलते हुए सिर्फ एक अंक ही ले पाई। भारत ने मैच में शुरू से ही बढ़त बना ली थी और इसे लगभग मैच के आखिरी पलों तक बरकरार रखा था लेकिन पाकिस्तान ने महज 7 सेकेंड बाकी रहते ही बराबरी का गोल दागते हुए भारत से जीत का मौका छीन लिया। भारत के लिए दिलप्रीत सिंह और हरमनप्रीत सिंह ने और पाकिस्तान के लिए इरफान जूनियर और अली मुबाशर ने गोल दागे।

भारत के लिए पहला गोल पहले क्वॉर्टर के 9वें मिनट में ही एसवी सुनील के पास पर दिलप्रीत सिंग ने दागा। भारत ने पहले क्वॉर्टर की समाप्ति पर 1-0 की बढ़त बनाए रखी। दूसरे क्वॉर्टर में 19वें मिनट में हरनप्रीत सिंह ने भारत के लिए दूसरा गोल दागते हुए बढ़त 2-0 की  कर दी। भारत ने हाफ टाइम तक ये बढ़त बरकरार रखी। 


लेकिन तीसरे क्वॉर्टर में 38वें मिनट में पाकिस्तान के इरफान जूनियर ने गोल दागते हुए पाकिस्तान की वापसी कराई। चौथे क्वॉर्टर के अंतिम पलों तक भारतीय टीम ने अपनी बढ़त बरकरार रखी थी लेकिन महज 7 सेकेंड पहले पाकिस्तान ने पेनल्टी कॉर्नर से गोल दागते हुए 2-2 से बराबरी कर ली और भारत के जीत के मंसूबों पर पानी फेर दिया।

Web Title: Commonwealth Games 2018: Indian hockey team play out 2-2 draw with Pakistan

हॉकी से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे