एफआईएच पुरुष सीरीज के फाइनल में भाग लेने वाली हर टीम से मिलेगी कड़ी टक्कर: कप्तान मनप्रीत

By भाषा | Published: June 4, 2019 10:43 PM2019-06-04T22:43:18+5:302019-06-04T22:43:18+5:30

भारतीय हॉकी टीम के कप्तान मनप्रीत सिंह ने मंगलवार को कहा कि एफआईएच पुरुष सीरीज के फाइनल में भाग लेने वाले सभी देशों से उन्हें कड़ी टक्कर मिलने की उम्मीद है।

All teams will give us tough fight, says Manpreet Singh | एफआईएच पुरुष सीरीज के फाइनल में भाग लेने वाली हर टीम से मिलेगी कड़ी टक्कर: कप्तान मनप्रीत

एफआईएच पुरुष सीरीज के फाइनल में भाग लेने वाली हर टीम से मिलेगी कड़ी टक्कर: कप्तान मनप्रीत

Highlightsएफआईएच पुरुष सीरीज टूर्नामेंट में भारत सर्वोच्च रैंकिंग वाली टीम है।टूर्नामेंट के सभी मैच भुवनेश्वर के कलिंगा हॉकी स्टेडियम में खेले जाएंगे।टूर्नामेंट के शीर्ष दो में रहने वाली टीमें 2020 ओलंपिक क्वालिफिकेशन के अगले दौर के लिए क्वालिफाई करेगी।

भुवनेश्वर, चार जून। भारतीय हॉकी टीम के कप्तान मनप्रीत सिंह ने मंगलवार को कहा कि एफआईएच पुरुष सीरीज के फाइनल में भाग लेने वाले सभी देशों से उन्हें कड़ी टक्कर मिलने की उम्मीद है। गुरुवार से शुरू हो रहे इस टूर्नामेंट में भारत सर्वोच्च रैंकिंग वाली टीम है और कप्तान ने कहा कि खिलाड़ियों ने टूर्नामेंट से पहले कई पहलुओं पर काम किया है।

मनप्रीत ने कप्तानों के संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘हम टूर्नामेंट के लिए तैयार है और उम्मीद कर रहे कि हर टीम से हमें कड़ी टक्कर मिलेगी क्योंकि ओलंपिक कोटा दांव पर लगा होगा।’’

टूर्नामेंट में शीर्ष दो स्थानों पर रहने वाली टीमें 2020 टोक्यो ओलंपिक क्वालिफिकेशन के अगले दौर के लिए क्वालिफाई करेगी। भुवनेश्वर के कलिंगा हॉकी स्टेडियम में खेले जाने वाले टूर्नामेंट में सभी आठ टीमें मैक्सिको, अमेरिका, रूस, उज्बेकिस्तान, पोलैंड, दक्षिण अफ्रीका, जापान और भारत की नजरें शीर्ष दो में रहने की होगी।

Web Title: All teams will give us tough fight, says Manpreet Singh

हॉकी से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे