ब्लड शुगर कंट्रोल करने के लिए ये 3 योगासन करें टाइप 2 डायबिटीज के मरीज

By उस्मान | Updated: March 13, 2018 18:04 IST2018-03-13T18:04:43+5:302018-03-13T18:04:43+5:30

अध्ययनों के अनुसार, योग का डायबिटीज के मरीजों पर सकारात्मक प्रभाव देखा गया है।

yoga poses for type 2 diabetes to secrete more insulin and control blood sugar | ब्लड शुगर कंट्रोल करने के लिए ये 3 योगासन करें टाइप 2 डायबिटीज के मरीज

ब्लड शुगर कंट्रोल करने के लिए ये 3 योगासन करें टाइप 2 डायबिटीज के मरीज

योग कई बीमारियों के लिए बहुत उपयोगी है। विभिन्न अध्ययनों के अनुसार योग ना केवल शरीर को बाहर से बल्कि भीतर से भी स्वस्थ रखता है। यह डायबिटीज से पीड़ित रोगियों के लिए भी बहुत उपयोगी है, जो अग्न्याशय द्वारा इंसुलिन उत्पादन की कमी के कारण होता है। अध्ययनों के अनुसार, योग का डायबिटीज के मरीजों पर सकारात्मक प्रभाव देखा गया है और यह उपयोगी साबित हुआ है। योग एक्सपर्ट अमृता लोहिया आपको कुछ योगासन बता रही हैं, जो टाइप 2 डायबिटीज के मरीजों के लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकते हैं।  

यह भी पढ़ें- पाचन तंत्र को सही करना है तो रोजाना करें ये 3 योगासन

1) वृक्षासन

रीढ़ की हड्डी को सीधा करके खड़े हो जाएं और पैरों को एक साथ रखें। अब अपने दाहिने पैर को बायीं जांघ पर रखें, आपकी  हथेलियां जुड़ी हों और अपनी हथेलियों को अपने सिर से ऊपर उठाएं। कुछ समय इस मुद्रा में रहें और दूसरी तरफ से भी ऐसे ही करें। इस योगासन को करने से अग्न्याशय (pancreas) उत्तेजित होता है।

2) धनुरासन

इस आसन के माध्यम से आंतों और अग्न्याशय के कामकाज में सुधार किया जा सकता है और ब्लड प्रेशर लेवल को कंट्रोल किया जा सकता है। अपने पेट के बल पर लेट जाओ और अपने घुटनों को झुकाकर अपने टखनों को पकड़ो। सांस लें और अपनी छाती को ऊपर उठाएं और अपने पैरों को ऊपर और पीछे खींचें। इस पोजीशन में 15-20 सेकंड तक रहें।

 

3) हलासन

यह आसन सभी आंतरिक अंगों की मालिश करता है। अपनी पीठ के बल लेट जाएं, सांस लें और अपने दोनों पैरों को ऊपर उठाएं।  अपने कूल्हों को अपने हाथों के समर्थन से उठाएं और पैरों को फर्श तक पहुंचने का प्रयास करें। इसे लगभग 10 सेकंड के लिए करें और फिर आसन को छोड़ दें और आराम करें।

डायबिटीज के मरीज योगासन कैसे शुरू करें

योग प्रोग्राम शुरू करने से पहले डायबिटीज के मरीज अपने डॉक्टर से बात कर सकते हैं। योग को सफल बनाने के लिए, निम्न बातों को ध्यान में रखें:

यह भी पढ़ें- पेट के मोटापे से छुटकारा पाने के लिए रोजाना 2 से 3 मिनट करें ये आसान योगासन

• धीरे से शुरू करो
• कोई भी फिटनेस प्रोग्राम पहली बार चुनौती भरा काम होता है इसलिए ज्यादा करने से आपको नुकसान भी हो सकता है।
• एक व्यक्ति की ताकत और लचीलेपन के अनुरूप योग को मॉडिफाई किया जा सकता है। इसलिए शुरुआती दौर में बहुत ज्यादा करने की कोशिश ना करें। 
किसी एक्सपर्ट की देखरेख में ही योगासन करना चाहिए। 

(फोटो- Flickr) 

Web Title: yoga poses for type 2 diabetes to secrete more insulin and control blood sugar

स्वास्थ्य से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे