World Brain Tumour Day: स्पेशल रिपोर्ट में जानें इस जानलेवा बीमारी के बारे में

By गुलनीत कौर | Published: June 8, 2018 07:18 AM2018-06-08T07:18:12+5:302018-06-08T07:18:12+5:30

आम भाषा में हम जिसे कैंसर कहते हैं, अगर वह मस्तिष्क में हो जाए तो साइंस की भाषा में उसे ब्रेन ट्यूमर का नाम दिया गया है।

World Brain Tumour Day 2018: Causes, symptoms and treatment of this deadly disease | World Brain Tumour Day: स्पेशल रिपोर्ट में जानें इस जानलेवा बीमारी के बारे में

World Brain Tumour Day: स्पेशल रिपोर्ट में जानें इस जानलेवा बीमारी के बारे में

आजकल लोगों को सेहत के प्रति हर समय जागरूक रखने के लिए नए-नए तरीके अपनाए जाते हैं। खराब लाइफस्टाइल के चलते जैसे-जैसे बीमारियां बढ़ रही हैं, उसे देखते हुए लोग इनपर रोकथाम पाने की कोशिशों में भी इजाफा कर रहे हैं। आज यानी 8 जून को विश्व भर में 'ब्रेन ट्यूमर दिवस' के रूप में मनाया जाता है। विश्व ब्रेन ट्यूमर दिवस हर साल इसी तारीख को मनाया जाता है और इसदिन लोगों को इस खतरनाक बीमारी से जुड़ी हर जानकारी देने की कोशिश भी की जाती है। इसी उपलक्ष्य में हम भी आपसे कुछ फैक्ट्स सांझा करने जा रहे हैं:

विश्व ब्रेन ट्यूमर दिवस को सबसे पहले जर्मन ब्रेन ट्यूमर एसोसिएशन द्वारा मनाया गया था। इस दिवस को मनाने के पीछे संस्था का केवल एक ही उद्दश्य था और वह यह कि मरीजों तक इस जानलेवा बीमारी से जुड़ी हर जानकारी पहुंचाई जा सके। इस बीमारी के कारंह, लक्षण और इलाज से जुड़ी हर बात मरीजों को बतायी जाए।

क्या है ब्रेन ट्यूमर?

आम भाषा में हम जिसे कैंसर कहते हैं, अगर वह मस्तिष्क में हो जाए तो साइंस की भाषा में उसे ब्रेन ट्यूमर का नाम दिया गया है। आज के समय में इस बीमारी की गिनती दुनिया भर में मौजूद जानलेवा बीमारियों में से एक में होती है। अन्य कैंसर रोगों की तरह ही अगर इस बीमारी का इलाज समय रहते कर लिया जाए तो मरीज की जान बचाई जा सकती है लेकिन थोड़ी भी देर हो जाए तो यह घातक बीमारी उसकी जान ले लेती है। एक रिपोर्ट के अनुसार संपूर्ण विश्व में रोजाना कम से कम दस लोग ब्रेन ट्यूमर के कारण अपनी जान गवा रहे हैं।

कैसे हो जाता है ब्रेन ट्यूमर?

बॉडी में कई तरह की कमियों के कारण ही कैंसर के सेल्स जन्म लेने लगते हैं और ये सेल्स जब मस्तिष्क को भी अपनी जकड में लेते हैं तो ब्रेन ट्यूमर बनाते हैं। ब्रेन ट्यूमर में मस्तिष्क में अनावश्यक कोशिकाएं जमा होने लगती हैं। समय रहते ध्यान ना दिया जाए तो ये कोशिकाएं एक दूसरे से जुड़कर गांठ बनाने लगती हैं। इसी से मस्तिष्क में कैंसर का जन्म होता है।

क्या है NiV, लक्षण, बचाव और इलाज

स्वास्थ्य विशेषज्ञों के अनुसार ब्रेन ट्यूमर होने के कई कारण हो सकते हैं और यह किसी भी उम्र में हो सकता है। बुध, जवान से लेकर नवजात शिशु को भी यह बीमारी अपना शिकार बना सकती है। ब्रेन ट्यूमर स्त्री और पुरुष किसी को भी हो सकता है।

ब्रेन ट्यूमर के लक्षण

- सिरदर्द
- दौरा
- दृष्टि संबंधित समस्या
- उल्टी
- सुबह-सुबह अचानक सिरदर्द/उल्टी होना

इलाज

इस जानलेवा रोग का इलाज इस बात पर निर्भर करता है कि रोगी ब्रेन ट्यूमर के एकिस स्टेज पर आ गया है। प्रथम स्टेज में रोगी को दवाओं से भी ठीक किया जा सकता है लेकिन जैसे-जैसे स्टेज बढ़ती है, इसका इलाज भी कठिन और महंगा हो जाता है। ऐसे में रेडियोथेरेपी और सर्जरी से ही इसका इलाज संभव हो पाता है। 

Web Title: World Brain Tumour Day 2018: Causes, symptoms and treatment of this deadly disease

स्वास्थ्य से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे