लाइव न्यूज़ :

इस 15 मिनट के वर्कआउट से मिल सकता है दिशा पाटनी जैसा स्लिम फिगर

By उस्मान | Updated: September 13, 2018 15:35 IST

Workout tips for slim and sexy figure: बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी अपनी गजब की फिटनेस की वजह से हमेशा चर्चा में रहती हैं। उनके जैसा स्लिम एंड सेक्सी फिगर पाने की चाहत भला किस लड़की की नहीं होगी। लेकिन इसके लिए एक्सरसाइज और डाइट की जरूरत होती है।

Open in App

बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी अपनी गजब की फिटनेस की वजह से हमेशा चर्चा में रहती हैं। उनके जैसा स्लिम एंड सेक्सी फिगर पाने की चाहत भला किस लड़की की नहीं होगी। लेकिन इसके लिए एक्सरसाइज और डाइट की जरूरत होती है।दिशा अपनी सेहत का खास ध्यान रखती हैं नियमित रूप से वर्कआउट करती हैं। फिटनेस ट्रेनर इमरान खान आपको 15 मिनट का वर्कआउट बता रहे हैं जिससे आपके आर्म्स, शोल्डर्स और एब्स में टोन आता है और आपके फिगर को बेहतर शेप मिलती है।  

1) प्लैंक हथेलियों को एक साथ जमीन पर रखते हुए फॉरार्म प्लैंक से शुरू करें। अब हिप्स और बैक को इस तरह ऊपर उठाएं जिससे वी शेप बन जाए। सांस लेते हुए कुछ देर इस पोजीशन में रहें। अब अपनी बैक को धीरे-धीरे पहली पोजीशन में लाएं। इस एक्सरसाइज़ को एक मिनट तक करें। इससे आर्म्स और एब्स के साथ-साथ कोर पर भी काम होता है। 

2) पुश-अप्स- शोल्डर्सआर्म्स और एब्स में टोन लाने के लिए यह एक बेहतर एक्सरसाइज़ है। इसे करने के लिए प्लैंक पोजीशन में जाएं और कोहनियों को मोड़ते हुए बॉडी को नीचे लाएं और उसके बाद पहली पोजीशन में चले जाएं। बेहतर रिजल्ट के लिए इस एक्सरसाइज़ को एक मिनट तक करें। 

3) प्लैंक शोल्डर्स टैपयह एक्सरसाइज़ पुश-अप्स की तरह है। इसे करने के लिए प्लैंक पोजीशन में जाकर शरीर का वजन कोहनियों पर रखना होता है। अब पुश अप्स की तरह शरीर को नीचे लाएं फिर ऊपर ले जाएं। ध्यान रहे कि आपके पैर सीधे हों और शरीर जमीन पर टच ना हो। इसे एक मिनट तक करें। 

4) फॉरार्म साइड प्लैंकइसे करने के लिए साइड प्लैंक पोजीशन में आ जाएं। अपने लेफ्ट हैंड को जमीन पर मोड़कर रखें। यानि शरीर का वजन कोहनी पर होना चाहिए और सीधा पैर उलटे पैर के ऊपर होना चाहिए। अब पुश-अप्स की तरह अपना शरीर नीचे लाएं और फिर ऊपर ले जाएं। ठीक इसी तरह राइट हैंड से भी करें। 

5) बाइसिकल क्रंचसइसे करने के लिए पहले सीधे लेट जाएं और पैरों को थोड़ा ऊपर उठाकर सीधा रखें। दोनों हाथ जोड़कर सिर के पीछे रखें। अब सीधे पैर और लेफ्ट हैंड की कोहनी को जितना संभव हो पास लाने की कोशिश करें। इसी तरह दूसरी तरफ से भी करें। 

टॅग्स :दिशा पाटनीफिटनेस टिप्स
Open in App

संबंधित खबरें

बॉलीवुड चुस्की73 की उम्र में भी बेहद फिट हैं जीनत अमान, इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया फिटनेस सीक्रेट!

क्राइम अलर्टDisha Patani House Firing: दिशा पाटनी के घर गोलीबारी केस में नया मोड़, दिल्ली पुलिस ने 2 नाबालिगों को हिरासत में लिया

क्राइम अलर्टदिशा पाटनी के घर के बाहर गोलीबारी, रोहतक निवासी रविंद्र और सोनीपत निवासी अरुण को एसटीएफ-दिल्ली पुलिस ने मुठभेड़ में मारा

बॉलीवुड चुस्कीदिशा पाटनी के घर पर गोलीबारी, कई खाली खोखे बरामद, गैगस्टर गोल्डी बरार बोला- यह तो सिर्फ ट्रेलर है, अगली बार जान से मार देंगे

बॉलीवुड चुस्कीदिशा पाटनी ने दिखाई ग्लैमरस अदाएं, हॉट फोटोशूट ने बढ़ाया इंटरनेट का पारा

स्वास्थ्य अधिक खबरें

स्वास्थ्यपराली नहीं दिल्ली में जहरीली हवा के लिए जिम्मेदार कोई और?, दिल्ली-एनसीआर सर्दियों की हवा दमघोंटू, रिसर्च में खुलासा

स्वास्थ्यखांसी-जुकामः कफ सीरप की बिक्री पर लगाम कसने की कोशिश

स्वास्थ्यपुरुषों की शराबखोरी से टूटते घर, समाज के सबसे कमजोर पर सबसे ज्यादा मार

स्वास्थ्यकश्‍मीर की हवा, कोयला जलाने की आदत, आंखों में जलन, गले में चुभन और सांस लेने में दिक्कत?

स्वास्थ्यखतरनाक धुएं से कब मुक्त होगी जिंदगी?, वायु प्रदूषण से लाखों मौत