काली खांसी, सूखी खांसी, बलगम वाली खांसी को 2 दिन में जड़ से खत्म कर देगी किचन की ये चीज

By उस्मान | Published: December 24, 2018 11:20 AM2018-12-24T11:20:47+5:302018-12-24T11:20:47+5:30

सर्दियों का मौसम जारी है और इन दिनों अधिकतर लोग सर्दी, खांसी, जुकाम, काली खांसी, सूखी खांसी, गले की खराश, सीने और नाक में कफ जमा होना आदि समस्याओं से पीड़ित हैं। ये छोटी-छोटी समस्याओं का आपके कामकाज पर भारी असर पड़ता है। खांसी की वजह से आपका न सही से सांस ले पाते हैं, न बोल पाते हैं और सो पाते हैं।

winter health tips : home remedies for Wet cough, Dry cough, Paroxysmal cough, Croup cough | काली खांसी, सूखी खांसी, बलगम वाली खांसी को 2 दिन में जड़ से खत्म कर देगी किचन की ये चीज

फोटो- पिक्साबे

सर्दियों का मौसम जारी है और इन दिनों अधिकतर लोग सर्दी, खांसी, जुकाम, काली खांसी, सूखी खांसी, गले की खराश, सीने और नाक में कफ जमा होना आदि समस्याओं से पीड़ित हैं। ये छोटी-छोटी समस्याओं का आपके कामकाज पर भारी असर पड़ता है। खांसी की वजह से आपका न सही से सांस ले पाते हैं, न बोल पाते हैं और सो पाते हैं। हालांकि खांसी के लिए बाजार में कई सिरप और गोलियां मौजूद हैं लेकिन वो इतने असरदार नहीं होते हैं कि आपको तुरंत राहत मिल सके।  

कफ सिरप से होता है नुकसान
दअरसल, कफ सिरप में कुछ ऐसी चीज़ें मिली होती हैं जिसकी वजह से आपको हल्का नशा सा होने लगता है। इसे पीने के बाद आप कुछ काम नहीं कर पाते हैं। यहां तक कि रात को कफ सिरप पियो तो अगले दिन सिर भारी भी रह सकता है। तो फिर ऐसे में क्या किया जाए? हम आपको एक ऐसा नैचुरल तरीका बताने जा रहे हैं, जिससे आपको पड़ने वाला खांसी का दौरा तुरंत रुकने के चांस हैं!

खांसी से तुरंत ताहत पाने के लिए ऐसे करें लौंग का इस्तेमाल
सभी के घरों में लौंग तो होती ही है। बस फिर, जब आपको खांसी आए तो कफ सिरप नहीं, बल्कि इसी लौंग की मदद लें। एक चिमटे की मदद से लौंग को सीधी आग में भून लें। भुनी लौंग हल्की सी फूल जाती है। (लौंग ज्याना न भूनें इससे वो जलकर राख हो जाती है।) एक बार में 3-4 भुनी लौंग चबा लीजिए। ये थोड़ी तीखी तो लगेगी लेकिन आपको महसूस होगा कि अगले ही मिनट खांसी कम हो जाएगी।

खांसी को कैसे खत्म करती है लौंग
लौंग में पोटेशियम, सोडियम,फास्फोरस, आयरन, मैग्नीशियम, आहर, फाइबर, आयोडीन, विटामिन के और सी, ओमेगा 3 फैटी एसिड, कैल्शियम भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं। इसके एंटी-बैक्टीरियल तत्व होते हैं जो खांसी और देर तक खांसी होने से पैदा हुए गले दर्द में भी आराम दिलाते हैं।साथ ही, लौंग में मौजूद इजेनॉल के कारण लौंग बलगम हटाता है और शरीर को गर्माहट देता है। आप दो से तीन बार एक दिन में भुनी लौंग ले सकते हैं।

लौंग खाने के अन्य फायदे
अगर आपके दांतों में दर्द रहता है। तो आपको लौंग का सेवन करना चाहिए। इसका सेवन करने से दांतों में दर्द दूर हो जाता है। अगर आपके मुंह से बदबू आती है। इसके सेवन से आपके मुंह की दुर्गंध दूर हो सकती है। अगर आप उल्टी या मतली महसूस करते हैं, तो लौंग का सेवन करें। इसके अलावा पाचन क्रिया और अन्य पेट की समस्याओं से राहत पाने के लिए भी आप लौंग का सेवन कर सकते हैं। 

Web Title: winter health tips : home remedies for Wet cough, Dry cough, Paroxysmal cough, Croup cough

स्वास्थ्य से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे