कोविड-19 का अंत नजर आ रहा है, विश्व स्वास्थ्य संगठन के प्रमुख ने कहा- हम उस स्थिति में नहीं हैं लेकिन...

By अनिल शर्मा | Updated: September 15, 2022 11:52 IST2022-09-15T11:35:20+5:302022-09-15T11:52:16+5:30

डब्ल्यूएचओ के एक प्रवक्ता ने कहा कि डब्ल्यूएचओ की विशेषज्ञों की अगली बैठक यह तय करने के लिए है कि क्या महामारी अभी भी अंतरराष्ट्रीय चिंता का एक सार्वजनिक स्वास्थ्य आपातकाल का प्रतिनिधित्व करती है।

who said The end of covid-19 is in sight we are not in that situation | कोविड-19 का अंत नजर आ रहा है, विश्व स्वास्थ्य संगठन के प्रमुख ने कहा- हम उस स्थिति में नहीं हैं लेकिन...

कोविड-19 का अंत नजर आ रहा है, विश्व स्वास्थ्य संगठन के प्रमुख ने कहा- हम उस स्थिति में नहीं हैं लेकिन...

Highlightsकोविड से दुनियाभर में 6 मिलियन से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।वहीं 606 मिलियन लोगों इससे संक्रमित हुए हैं।

 विश्व स्वास्थ्य संगठन के प्रमुख ने बुधवार को कहा, कोविड ​​-19 महामारी के अंत की घोषणा करने के लिए दुनिया कभी भी बेहतर स्थिति में नहीं रही है। हम अभी तक उस स्थिति में नहीं है लेकिन (महामारी का) अंत नजर आ रहा है। हालांकि इसके साथ ही डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक टेड्रोस एधेनॉम गेब्रियेसस ने सभी देशों से महामारी के खिलाफ प्रयासों को जारी रखने का आग्रह किया। 

महामारी दुनियाभर में 6 मिलियन से ज्यादा लोगों की मृत्यु का कारण बना। जनवरी 2020 में अंतरराष्ट्रीय आपातकाल घोषित करने और तीन महीने बाद COVID-19 को महामारी के रूप में वर्णित करने के बाद से यह संयुक्त राष्ट्र की एजेंसी का सबसे सकारात्मक मूल्यांकन सामने आया है। 

2019 के अंत में चीन से दुनियाभर में फैले इस वायरस ने लगभग 6.5 मिलियन लोगों की जान ले ली है और 606 मिलियन लोगों को संक्रमित कर दिया है। इस कारण  वैश्विक अर्थव्यवस्था और स्वास्थ्य सेवा प्रणाली चरमरा गई हैं।

टीके के इजाद और थेरेपी ने मौतों को कम करने और लोगों को अस्पतालों में जाने से रोकने में मदद की। पिछले साल ही इसके नए वैरिएंट ओमिक्रॉन सामने आया। हालांकि यह उतना घातक साबित नहीं हुआ। यूएन एजेंसी ने बताया कि 2020 के मार्च की तुलना में पिछले सप्ताह कोविड से सबसे कम मौतें दर्ज की गईं। 

डब्ल्यूएचओ ने कहा कि देशों को चिकित्सा उपकरणों और स्वास्थ्य कर्मियों की पर्याप्त आपूर्ति बनाए रखने की जरूरत है। अकेले इस वर्ष 1 मिलियन से अधिक मौतों के साथ, वैश्विक स्तर पर और अधिकांश देशों में महामारी एक आपात स्थिति बनी हुई है। यूरोपीय आयोग के एक प्रवक्ता ने कहा, "ओमिक्रॉन बीए.4 और बीए.5 द्वारा संचालित कोविड-19 गर्मी की लहर ने दिखाया कि महामारी अभी खत्म नहीं हुई है क्योंकि वायरस यूरोप और उसके बाहर फैल रहा है।"

डब्ल्यूएचओ के एक प्रवक्ता ने कहा कि डब्ल्यूएचओ की विशेषज्ञों की अगली बैठक यह तय करने के लिए है कि क्या महामारी अभी भी अंतरराष्ट्रीय चिंता का एक सार्वजनिक स्वास्थ्य आपातकाल का प्रतिनिधित्व करती है।

Web Title: who said The end of covid-19 is in sight we are not in that situation

स्वास्थ्य से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे