CORONAVIRUS: CSIR सर्वे में दावा, इन 3 तरह के लोगों को है कोरोना वायरस का कम खतरा

By उस्मान | Updated: April 26, 2021 10:20 IST2021-04-26T09:17:18+5:302021-04-26T10:20:49+5:30

जानिये किन लोगों को है कोरोना संक्रमण के अधिक जोखिम

Who is most at risk for COVID-19: CSIR Serosurvey claim, Smokers, Vegetarians, Blood Group O less susceptible to coronavirus | CORONAVIRUS: CSIR सर्वे में दावा, इन 3 तरह के लोगों को है कोरोना वायरस का कम खतरा

कोरोना वायरस

Highlightsजानिये किन लोगों को है कोरोना संक्रमण के अधिक जोखिम शाकाहारी चीजें इम्यून पावर बढ़ाने में सहायकब्लड ग्रुप को भी प्रभावित करता है कोरोना

कोरोना वायरस का प्रकोप बहुत तेजी से बढ़ रहा है। कोरोना की दूसरी लहर में संक्रमितों और मृतकों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है। इस बीच भारत सरकार के वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद (CSIR) के अध्ययन में यह खुलासा हुआ है कि स्मोकिंग करने वाले और वेजिटेरियन लोगों को कोरोना वायरस संक्रमण का जोखिम कम है।

स्मोकिंग करने वालों को कोरोना का कम जोखिम क्यों 
मनी कंट्रोल के अनुसार, सीएसआईआर के अध्ययन के अनुसार, बेशक स्मोकिंग से कई समस्याएं हो सकती हैं लेकिन यह श्लेष्मा उत्पादन बढ़ाने में सहायक है जिस वजह से यह सांस की बीमारी कोरोना वायरस के जोखिम को कम करने में सहायक है।

वेजिटेरियन लोगों कोरोना का कम जोखिम क्यों 
शाकाहारी भोजन में फाइबर की मात्रा अधिक होती है और यह कोरोना के खिलाफ इम्यून सिस्टम को मजबूत बनाने में सहायक हो सकता है। इसमें एंटी इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं, जो आंत के माइक्रोबायोटा का संशोधन करते हैं।

'ओ' ब्लड ग्रुप वालों को भी का जोखिम 
सर्वेक्षण में यह भी पाया गया कि 'ओ' ब्लड ग्रुप वाले लोगों को भी संक्रमण का कम जोखिम हो सकता है, जबकि 'बी' और 'एबी' ब्लड ग्रुप वालों को अधिक जोखिम हो सकता है। सेरो-पॉजिटिविटी ब्लड ग्रुप 'एबी' के लिए सबसे अधिक थी, इसके बाद बी वालों की जबकि 'ओ' ब्लड ग्रुप वालों को कम पॉजिटिविटी दर के साथ जुड़ा पाया गया।

यह अध्ययन पैन इंडिया द्वारा किया गया जिसमें 140 वैज्ञानिकों और डॉक्टरों ने हिस्सा लिया. उन्होंने SARS-CoV-2 के संभावित जोखिम कारकों का अनुमान लगाने के लिए एंटीबॉडी की उपस्थिति का अध्ययन किया।

अध्ययन में 40,4 से अधिक सीएसआईआर प्रयोगशालाओं और शहरी और अर्ध-शहरी केंद्रों और उनके परिवार के सदस्यों में फैले 10,427 वयस्क व्यक्तियों का मूल्यांकन किया गया। इन लोगों ने स्वेच्छा से अध्ययन में भाग लिया।

भारत में कोरोना के 24 घंटे में साढ़े तीन लाख से अधिक नए केस

भारत में कोरोना संक्रमण के पिछले 24 घंटे में 3 लाख 52 हजार 991 नए मामले सामने आए हैं। ये पहली बार है जब साढे तीन लाख से अधिक केस एक दिन में भारत या दुनिया के किसी और देश में आए हैं। वहीं, पिछले 24 घंटे में ही देश में 2812 लोगों की मौत भी हुई है। देश में एक दिन में महामारी से जान गंवाने वालों की सर्वाधिक संख्या है।

इसी के साथ आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार देश में कोरोना से मरने वालों की संख्या 1 लाख 95 हडार 123 पहुंच गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में अब तक कुल 1 करोड़ 73 लाख 13 हजार 163 लोग संक्रमित हो चुके हैं।

Web Title: Who is most at risk for COVID-19: CSIR Serosurvey claim, Smokers, Vegetarians, Blood Group O less susceptible to coronavirus

स्वास्थ्य से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे