COVID-19 test: कोरोना वायरस के लिए हो रहे हैं 4 टेस्ट, जानिये कौन सा टेस्ट है बेहतर, रिजल्ट का समय और कीमत

By उस्मान | Updated: December 12, 2020 10:48 IST2020-12-12T10:44:05+5:302020-12-12T10:48:20+5:30

जानिये कोरोना वायरस की जांच कराने के लिए किसी टेस्ट की कीमत क्या है और रिपोर्ट कितनी देर में आती है

types of COVID-19 test: Which test is best for COVID-19, covid- test price and result time in India, RT-PCR, Rapid antibody, Rapid antigen TruNat tests, price and process, cost in India | COVID-19 test: कोरोना वायरस के लिए हो रहे हैं 4 टेस्ट, जानिये कौन सा टेस्ट है बेहतर, रिजल्ट का समय और कीमत

कोरोना वायरस टेस्ट

Highlightsकोरोना को फैलने से रोकने का बेहतर तरीका है टेस्टिंग अलग-अलग जगहों पर कोरोना टेस्ट की कीमत अलगRT-PCR सबसे अधिक इस्तेमाल होने वाला टेस्ट

कोरोना वायरस का प्रकोप कम होने का नाम नहीं ले रहा है। चीन से निकले इस खतरनाक वायरस से देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 9,827,026 हो गई है और इनमें से 142,662 लोगों की मौत हो गई है। 

कोरोना का फिलहाल कोई स्थायी इलाज नहीं है और कोई टीका भी नहीं आया है। फिलहाल से इसकी रोकथाम और फैलने से रोकने के लिए टेस्टिंग और रिजल्ट पॉजिटिव आने पर खुद को अलग करना है। 

कोरोना की पहचान के लिए टेस्ट कराना बहुत जरूरी है। देश में कई तरह के कोरोना टेस्ट मौजूद हैं जिनका कीमत और रिजल्ट का समय भी अलग-अलग है। हम आपको कोरोना की जांच के लिए हो रहे हैं कुछ टेस्ट, रिजल्ट का समय और उनकी कीमतों की जानकारी दे रहे हैं ताकि आपको टेस्ट कराने में आसानी हो सके। 

RT-PCR tests
इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के अनुसार, कोरोना वायरस की जांच के लिए इस टेस्ट के अधिक इस्तेमाल होता है। इसमें नाक और गले से स्वैब लिया जाता है। इसका उपयोग सीधे एंटीबॉडी की बजाय वायरस की उपस्थिति का पता लगाने के लिए किया जाता है।

Coronavirus: Test turnaround times getting longer in England - BBC News

इसमें नमूना लेने के लिए आपकी नाक के अंदर और आपके गले के पीछे से स्वैब लिया जाता है। फिर नमूने को विश्लेषण के लिए प्रयोगशाला में भेजा जाता है जहां वायरस का पता लगाने के लिए आरटी-पीसीआर मशीन का उपयोग किया जाता है।

रिपोर्ट का समय और कीमत
इस तेत की रिपोर्ट आने में औसतन छह से आठ घंटे लगते हैं। कई जगहों पर पंद्रह घंटे के बाद भी इसकी रिपोर्ट मिलती है। अगर कीमत की बात करें तो इसकी अलग-अलग राज्यों में कीमतें अलग-अलग हैं। राजधानी दिल्ली के प्राइवेट लैब्स में इसकी कीमत 800 रुपये है। 

Rapid antibody tests
एंटीबॉडी टेस्ट जल्दी होने वाला सस्ता है। इसका उपयोग किसी समुदाय के भीतर संक्रमण की सीमा को मापने के लिए किया जा सकता है। एंटीबॉडी टेस्ट यह निर्धारित करने के लिए ब्लड सैंपल की आवश्यकता होती है कि क्या मानव शरीर में कोरोना वायरस के लिए एंटीबॉडी हैं। दिल्ली और मुंबई सहित कई शहरों में सीरो-सर्वे में इस टेस्ट का इस्तेमाल किया गया। 

रिपोर्ट का समय और कीमत
एंटीबॉडी टेस्ट का रिजल्ट 20-30 मिनट में आ सकता है और इस टेस्ट की लागत 500 से 600 रुपये के बीच हो सकती है।

Rapid antigen tests
RT-PCR की तरह, रैपिड एंटीजन टेस्ट भी शरीर द्वारा उत्पादित एंटीबॉडी के बजाय वायरस का पता लगाने का प्रयास करता है। इसमें नाक के नमूनों को एंटीजन के लिए एकत्र और परीक्षण किया जाता है, जो SARS-CoV-2 वायरस में पाए जाते हैं। इसका उपयोग जल्दी से परिणाम प्राप्त करने के लिए किया जाता है।

What do you mean, it was a false positive?' Making sense of COVID-19 tests and terminology

रिपोर्ट का समय और कीमत
इस टेस्ट का रिजल्ट 30 मिनट के भीतर मिल सकता है। इस टेस्ट की कीमत अलग-अलग है। आईसीएमआर ने एक दक्षिण कोरियाई कंपनी द्वारा विकसित एंटीजन डिटेक्शन किट के उपयोग की अनुमति दी है जिसकी किट कीमत 450 रुपये है।

TruNat tests
आमतौर पर तपेदिक और एचआईवी का पता लगाने के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला ट्रोटन टेस्ट, आरटी-पीसीआर के समान सिद्धांत पर काम करता है। इसकी किट छोटी होती है और रिजल्ट भी जल्दी आता है। यह नाक या मुंह में स्वैब में वायरस का पता लगाता है।  

रिपोर्ट का समय और कीमत
इस टेस्ट का रिजल्ट 60 मिनट के भीतर  आ सकता है। टेस्ट किट लगभग 1,300 रुपये में आती है।

Web Title: types of COVID-19 test: Which test is best for COVID-19, covid- test price and result time in India, RT-PCR, Rapid antibody, Rapid antigen TruNat tests, price and process, cost in India

स्वास्थ्य से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे