इस साल अब तक डेंगू के दो मामले सामने आए : रिपोर्ट

By भाषा | Updated: February 10, 2020 16:38 IST2020-02-10T16:38:46+5:302020-02-10T16:38:46+5:30

पिछले साल डेंगू के 2,036 मामले सामने आए थे और मौत के दो मामले दर्ज हुए थे।

Two dengue cases reported in Delhi so far this year: Report | इस साल अब तक डेंगू के दो मामले सामने आए : रिपोर्ट

डेंगू

दिल्ली में इस साल अब तक डेंगू के दो मामले सामने आए हैं। हालांकि, मच्छर जनित इस बीमारी के मामले आम तौर पर जुलाई से नवंबर के बीच आते हैं। नगर निगम ने सोमवार को जारी रिपोर्ट में कहा कि दोनों मामले फरवरी में सामने आए। शहर में डेंगू के मामलों का विवरण तैयार करने वाले दक्षिण दिल्ली नगर निगम (एसडीएमसी) के मुताबिक, पिछले साल डेंगू के 2,036 मामले सामने आए थे और मौत के दो मामले दर्ज हुए थे।

डेंगू के कारण पिछले साल नवंबर में सात वर्षीय एक लड़की और एक युवक की मौत हो गयी थी । रिपोर्ट के मुताबिक इस साल आठ फरवरी तक एसडीएमसी ने डेंगू के दो मामले दर्ज किए । इसके अलावा मलेरिया के छह और चिकनगुनिया के तीन मामले क्रमश: जनवरी और फरवरी में सामने आए। आठ फरवरी तक कम से 74 घरों में मच्छरों के लार्वा मिले और 208 को कानूनी नोटिस जारी किए गए । डेंगू के मामले अक्सर जुलाई और नवंबर के बीच आते हैं और कई बार मध्य दिसंबर तक मामले आते हैं।  

Web Title: Two dengue cases reported in Delhi so far this year: Report

स्वास्थ्य से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे