लाइव न्यूज़ :

नई मां बनी छवि मित्तल का एक कान हुआ खराब, स्पाइनल कॉर्ड में दर्द, महिलाओं को डिलीवरी के बाद होती हैं ये दिक्कतें, जानिए घरेलू इलाज

By गुलनीत कौर | Updated: May 18, 2019 13:23 IST

डिलीवरी के बाद स्पाइनल कॉर्ड में दर्द होने के तीन मुख्य कारण हैं। पहला है शरीर में हार्मोनल बदलाव का होना। दूसरा प्रेगनेंसी के दौरान गर्भाशय का साइज़ जरूरत से अधिक बढ़ जाना और तीसरा प्रेगनेंसी में महिला के शरीर का बढ़ता वजन जो रीढ़ की हड्डी पर दबाव बनाता है।

Open in App

पॉपुलर टीवी एक्ट्रेस छवि मित्तल लंबे समय से अपनी प्रेगनेंसी को लेकर चर्चा में थीं। 10 महीने के लंबे इन्तजार के बाद एक्ट्रेस ने आखिरकार के बेटे को जन्म दिया। बेटे के जन्म की खुशी उन्होंने अपने सोशल मीडिया पोस्ट से अपने फैंस को दी। उन्होंने बताया कि कैसे वे और उनका पूरा परिवार बेटे के आने के एखुशी में झूम रहा है। लेकिन अब छवि ने जो पोस्ट किया है वह दर्द भरा है। इसमें खुशी कम और उनकी परेशानी ज्यादा दिख रही है। 

बेटे अरहम को जन्म देने के बाद छवि को एक कान से सुनना बंद हो गया है। इसके अलावा उनकी रीढ़ की हड्डी में भी बहुत अधिक दर्द है। छवि ने अपने इन्स्टाग्राम पोस्ट के जरिए बताया कि वे बेहद दर्द हैं। उनकी रीढ़ की हड्डी के साथ उनके सिर में भी असहनीय दर्द है। वे दिन में 5 लीटर पानी पी रही हैं और इतने दर्द में भी हर 15 मिनट में बाथरूम जा रही हैं।

डिलीवरी से पहले फिट थीं

डॉक्टर्स और फैंस को जानकार भी यह हैरानी हो रही है कि आखिरकार छवि को इतनी परेशानी क्यूं हुई है। जबकि डिलीवरी से पहले अपने सभी उप्दतेस में छवि ने फैंस को बताया कि वे फिजिकली एकदम फिट हैं और उन्हने कोई परेशानी नहीं हो रही है। प्रेगनेंसी का 9वां महीना बीतने के बाद जब 10वां महीना शुरू हुआ तब भी छवि टेंशन फ्री थीं और इतना ही कह रही थीं कि 'जब बेबी के आने का टाइम होगा, वह आ जाएगा, मुझे कोई जल्दी नहीं है'।

मगर डिलीवरी के कुछ समय बाद ही छवि की तबीयत बिगड़ने लगी। बॉडी पैन से लेकर रीढ़ की हड्डी का दर्द, एक कान से सुनना बंद हो जाना, असहनीय सिरदर्द आदि परेशानियां छवि का पीछा नहीं छोड़ रही हैं। इन सभी परेशानियों को पोस्ट प्रेगनेंसी कंपलीकेशन कहते हैं। मगर क्या ये सभी के साथ होती हैं? और क्या रीढ़ की हड्डी यानी स्पाइनल कॉर्ड का दर्द बहुत बड़ी दिक्कत है? आइए जानते हैं:

डिलीवरी के बाद स्पाइनल कॉर्ड में दर्द क्यूं होता है?

स्पाइनल कॉर्ड को शरीर का ढांचा कहा जा सकता है। इसमें दर्द होना असहनीय होता है। यदि ये गलती से टूट जाए तो व्यक्ति ना चल सकता है और ना ही उठकर बैठ सकता है। अगर स्पाइनल कॉर्ड में चोट लग जाए तो बहुत तेज सिरदर्द होता है। रूटीन लाइफ पर भी इसका बुरा असर पड़ता है। रोजाना के काम करने में कई तरह की मुश्किलें आने लगती हैं। 

डिलीवरी के बाद स्पाइनल कॉर्ड में दर्द होने के तीन मुख्य कारण हैं। पहला है शरीर में हार्मोनल बदलाव का होना। जिस वजह से हड्डियां लचीली, मुलायम और ढीली पड़ने लगती हैं। प्रेगनेंसी के दौरान ही इस तरह के संकेत मिलने शुरू हो जाते हैं। दूसरे कारण के मुताबिक प्रेगनेंसी के दौरान अगर गर्भाशय का साइज़ जरूरत से अधिक बढ़ जाए तो मांसपेशियों में तनाव बढ़ने लगता है। परिणामस्वरूप नसों का दबाव स्पाइनल कॉर्ड पर पड़ने लगता है। इसलिए दर्द होता है।

तीसरे कारण के मुताबिक अगर प्रेगनेंसी में महिला के शरीर का वजन बहुत अधिक बढ़ जाए तो इसका असर भी रीढ़ की हड्डी पर होने लगता है। वजन पड़ने से रीढ़ की हड्डी पर भार पड़ने लगता है। प्रेगनेंसी में हड्डियों के मुलायम हो जाने की वजह से रीढ़ की हड्डी बढ़ते वजन को सहने के लिए सक्षम नहीं होती है। प्रेगनेंसी टाइम से ही यह दर्द धीरे धीरे बढ़ने लगता है और डिलीवरी के बाद बॉडी से कैल्शियम की भारी मात्रा के निकल जाने की वजह से रीढ़ की हड्डी और भी अधिक कमजोर हो जाती है। 

स्पाइनल कॉर्ड के दर्द का घरेलू इलाज

डिलीवरी के बाद स्पाइनल कॉर्ड में अधिक दर्द होने से डॉक्टरी इलाज करवाना जरूरी है। मगर इलाज के साथ महिलाओं को कुछ घरेलू नुस्खे बहे ट्राई करने चाहिए। दर्द से जल्दी छुटकारा मिलता है। इसके लिए एक कटोरी में सरसों के तेल में चुटकी भर सेंधा नमक और लहसुन की 2-3 कलियां डालें और इसे हल्का गर्म कर लें। इस तेल से दिन में कम से कम 2 बार कमर की मालिश करें। नेचुरल तरीके से दर्द कम होगा। 

टॅग्स :गर्भावस्थाहेल्थ टिप्सघरेलू नुस्खे
Open in App

संबंधित खबरें

बॉलीवुड चुस्कीRandeep Hooda-Lin Laishram: रणदीप हुड्डा बनेंगे पिता, पत्नी लिन लैशराम संग शेयर की फोटो

स्वास्थ्यBengaluru: सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने सेक्सुअल हेल्थ के इलाज के लिए बैंक लोन लेकर खरीदी थी जड़ी-बूटी, हो गई किडनी की समस्या, ₹48 लाख का हुआ नुकसान

स्वास्थ्यDinner Timing Matters: सर्दियों में जल्दी खाना क्यों बन सकता है हेल्थ गेम-चेंजर?

स्वास्थ्यअध्ययन: बच्चों में बढ़ती हिंसा और उसके मानसिक स्वास्थ्य पर प्रभाव

स्वास्थ्यभारतीय वैज्ञानिकों ने गर्भ के अंदर 'जेनेटिक स्विच' का पता लगाया, गर्भावस्था में हो सकता मददगार

स्वास्थ्य अधिक खबरें

टीवी तड़काBigg Boss 19 Grand Finale: क्या ग्रैंड फिनाले से पहले तान्या मित्तल बिग बॉस के घर से होंगी बाहर?

टीवी तड़काBigg Boss 19: मीडिया राउंड में पत्नी और बच्चों के बारे में सेंसिटिव सवाल पर गौरव खन्ना हुए भावुक | VIDEO

स्वास्थ्यपराली नहीं दिल्ली में जहरीली हवा के लिए जिम्मेदार कोई और?, दिल्ली-एनसीआर सर्दियों की हवा दमघोंटू, रिसर्च में खुलासा

टीवी तड़काBigg Boss 19 Grand Finale: 7 दिसंबर को मिलेगा 'बिग बॉस 19' का विनर, नए प्रोमो में टॉप 6 कंटेस्टेंट्स का हुआ खुलासा | WATCH

स्वास्थ्यखांसी-जुकामः कफ सीरप की बिक्री पर लगाम कसने की कोशिश