Tomato Fever Symptoms: क्या है यह टोमैटो फीवर या टोमैटो फ्लू जिससे केरल में हुए 82 बच्चे बीमार? जानें टोमैटो बुखार के लक्षण और बचाव का तरीका

By आजाद खान | Published: May 11, 2022 09:07 AM2022-05-11T09:07:48+5:302022-05-11T09:14:24+5:30

Tomato Fever Symptoms: जानकारों की माने तो टोमैटो बुखार के मुख्य लक्षण त्वचा पर लाल चकते निकल आना, खुजली और डिहाइड्रेशन होना है।

Tomato Fever Symptoms What is it Tomato Fever or Tomato Flu due to which 82 children in Kerala got sick Know symptoms prevention | Tomato Fever Symptoms: क्या है यह टोमैटो फीवर या टोमैटो फ्लू जिससे केरल में हुए 82 बच्चे बीमार? जानें टोमैटो बुखार के लक्षण और बचाव का तरीका

Tomato Fever Symptoms: क्या है यह टोमैटो फीवर या टोमैटो फ्लू जिससे केरल में हुए 82 बच्चे बीमार? जानें टोमैटो बुखार के लक्षण और बचाव का तरीका

Highlightsकेरल में बहुत ही तेजी से टोमैटो फीवर या टोमैटो फ्लू बढ़ रहा है। इसके चपेट में अब तक 82 बच्चें आ गए हैं। टोमैटो फीवर या टोमैटो फ्लू के लक्षण दिखते ही तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।

Tomato Fever and It's Symptoms: केरल में टोमैटो फीवर या टोमैटो फ्लू (tomato fever in hindi) के कई केस सामने आ रहे हैं। इसमें पांच साल के कम उम्र वाले बच्चे ज्यादा प्रभावित पाए जा रहे हैं। इसके कारण केवल केरल में ही 82 मामले सामने आ चुके हैं। बताया जा रहा है कि यह वायरल इंफेक्शन केवल छोटे बच्चों को ही शिकार बना रहा है। ऐसे में यह जरूरी बन गया है कि इस वायरल इंफेक्शन के बारे में आप जानकारी लें और यह भी जानें की इसके कौन-कौन से लक्षण है और इससे कैसे बचा जा सकता है। 

क्या है यह टोमैटो फीवर (What is Tomato Fever)

टोमैटो फीवर को टोमैटो फ्लू भी कहा जा रहा है जिसे एक प्रकार वायरल इंफेक्शन (tomato fever symptoms in babies) बताया जा रहा है। इसकी अभी पूरी जानकारी नहीं है कि यह कोई नई किस्म की बीमारी है या फिर चिकुनगुनिया या डेंगू बुखार का साइड इफेक्ट है। लेकिन इसके लक्षण इस बात को बताते है कि यह केवल छोटे बच्चों को ही निशाना बना रहा है। इस बुखार का नाम टोमैटो इसलिए दिया गया है क्योंकि इसमें टमाटर के आकार के बड़े-बड़े और गोल चकतें दिखाई दे रही है।

टोमैटो फीवर के लक्षण (What are Tomato Fever Symptoms)

वैसे तो यह वायरल इंफेक्शन अभी केवल बच्चों में ही पाई जा रही है और जिन बच्चों में यह पाई जा रही है उनमें दाने, चकते, छाले, डिहाइड्रेशन, खुजली, तेज बुखार, दर्द जैसे कॉमन लक्षण देखने को मिल रहे हैं। टोमैटो बुखार के कुछ और भी लक्षण हैं जिसे आपको जानना बहुत जरूरी है। आइए एक-एक करके जानते हैं। 

आपके बच्चों में डब भी यह लक्षण दिखे तो हो जाए सावधान। यह लक्षण टोमैटो बुखार हो सकते हैं। 

1. इसमें शरीर पर बड़े आकार के लाल रंग के रैश होते हैं जिनमें खुजली भी हो सकती है।
2. इल हालत में बच्चों को तेज बुखार, दर्द, सूजन और बार बार प्यास लगने की बात सामने आ रही है। 
3. इसके साथ डिहाइड्रेशन की वजह से बच्चों का मुंह सूख जा रहा है और उनके मुंह में खुजली भी हो रही है। 
4. ऐसे में हाथ, घुटनों, कमर की रंगत में बदलाव भी देखने को मिल रहा है। 
5 इसके साथ कई मरीजों की ओर से यह भी बताया गया है कि रैश पर उभरे दानों में से कीड़े भी निकल रहे हैं।   

टोमैटो फीवर से बचाव (Tomato Fever Symptoms Prevention)

जानकारों की माने तो जिस किसी में यह लक्षण दिखते हों चाहे वह बच्चे हो या बुजुर्ग, उन्हें तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए और उन से अपना इलाज करवाना चाहिए। यही नहीं इस इंफेक्शन के होने पर उबले हुए पाने को ठंडा करके ही पिलाएं वो भी ज्यादा मात्रा में। रैश या दानों को खुजलाए नहीं और पीड़ित के साफ सफाई का पूरा ध्यान भी रखें। इन लोगों को हल्का गर्म पानी से ही नहलाएं और इन्हें स्वस्थ बच्चों से दूर रखें। 

(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं। Lokmat Hindi News इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन पर अमल करने से पहले या इसके बारे में अधिक जानकारी लेने के लिए डॉक्टरों से जरूर संपर्क करें।)

Web Title: Tomato Fever Symptoms What is it Tomato Fever or Tomato Flu due to which 82 children in Kerala got sick Know symptoms prevention

स्वास्थ्य से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे