टमाटर सेहत के साथ चेहरे के लिए भी है गुणकारी, दाग और पिंपल्स का है रामबाण इलाज, जानें कैसे बनाएं Tomato के लेप

By आजाद खान | Updated: November 6, 2022 17:54 IST2022-11-06T17:50:29+5:302022-11-06T17:54:09+5:30

जानकारों की माने तो टमाटर में फ्लावोनोइड मृत कोशिकाओं व मुंहासे, ब्लैक हेड्स को हटाने की ताकत होती है। इससे हमारी स्किन के टेक्सचर में सुधार आती है।

Tomato beneficial face well health panacea for scars pimples learn how to make tomato face pack | टमाटर सेहत के साथ चेहरे के लिए भी है गुणकारी, दाग और पिंपल्स का है रामबाण इलाज, जानें कैसे बनाएं Tomato के लेप

फोटो सोर्स: Wikipedia CC

Highlightsटमाटर केवल पेट के लिए ही नहीं बल्कि चेहरे के लिए भी हेल्थी माना जाता है। इससे बनाएं हुए लेप से पिंपल्स, दाग, मुंहासे और ब्लैक हेड्स जड़ से खत्म हो जाते है। इसका सही से रिजल्ट पाने के लिए इसका लेप बनाकर इस्तेमाल करें।

Health News: टमाटर केवल खाने के लिए नहीं बल्कि चेहरे को भी निखारने के काम में आता है। जो लोग अपने चेहर और स्किन के बारे में ज्यादा सोचते है, वे टमाटर को अपना दोस्त बना लेते है और इसका भरपूर इस्तेमाल करते है। टमाटर में विटामिन सी और विटामिन ए भारी मात्रा में पाई जाती है जिस कारण ये शरीर के साथ स्किन को भी फायदा पहुंचाता है। 

जानकारों की माने तो जिन लोगों के चेहरे पर पिंपल्स, दाग, मुंहासे और ब्लैक हेड्स जैसे समस्या है, उन्हें टमाटर खाने और चेहरे पर भी लेप की तरह इस्तेमाल करना चाहिए। ऐसा इसलिए क्योंकि टमाटर की लेप अगर चेहरे पर लगाई जाती है तो इससे चेहरा निखरता भी है और पिंपल्स, मुंहासे और ब्लैक हेड्स जैसे परेशानी दूर भी होती है।

ऐसे में आइए जानते है कि चेहरे पर टमाटर को कैसे इस्तेमाल करें ताकि इससे स्किन ग्लो करे और आपका चेहरा हेल्थी और बेदाग बन जाए। यही नहीं हम यह भी जानने की कोशिश करेंगे चेहरे के लिए कौन-कौन से टमाटर वाले लेप सही होते है। आइए एक-एक करके जान लेते है। 

टमाटर और दही फेस पैक

टमाटर और दही का फेस पैक चेहरे के लिए बहुत ही गुणकारी होता है। इसके इस्तेमाल से हमारे चेहरे से पिंपल्स गायब हो जाते हैं और त्वचा की सॉफ्टनेस भी बरकरार रहती है। यह लेप तैयार करना भी काफी आसान है। इसके लिए आपको एक चम्मच टमाटर का पल्प, एक चम्मच दही, एक चम्मच शहद और चुटकी भर हल्दी की जरूरत होती है। 

ऐसे में इस मिश्रण को तैयार कर इसे पूरा मिला लें और हर रोज इसे चेहरे पर लेप करें। ऐसा करने से पिंपल्स, दाग, मुंहासे और ब्लैक हेड्स दूर हो जाएंगे और आपका चेहरा फिट दिखेगा। 

टमाटर और हल्दी लेप

यह फेस पैक भी चेहरे के लिए बहुत ही लाभकारी है। ऐसे में इसे बनाने के लिए आपको बस कुछ टमाटर लेने होंगे और उसे कद्दूकस करके उसका रस निकालना होगा। इसके बाद इस रस में चुटकी भर हल्दी मिलाएं और आपका घोल तैयार हो गया। 

इस घोल से हर रोज चेहरे का 10 से 15 मिनट तक मसाज करें। जब आपका मसाज हो जाए तो चेहरे को धो लें। ऐसा कहा जाता है कि ये लेप पिंपल्स को दूर करने के लिए बहुत फायदेमंद होते है। 

(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं। Lokmat Hindi News इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन पर अमल करने से पहले या इसके बारे में अधिक जानकारी लेने के लिए डॉक्टरों से जरूर संपर्क करें।)
 

Web Title: Tomato beneficial face well health panacea for scars pimples learn how to make tomato face pack

स्वास्थ्य से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे