नींद में दिल का दौरा पड़ने का पता लगाएगा कृत्रिम बुद्धिमता से संबंधित उपकरण

By भाषा | Published: June 22, 2019 05:18 PM2019-06-22T17:18:59+5:302019-06-22T17:18:59+5:30

This equipment will diagnose heart attack during sleep | नींद में दिल का दौरा पड़ने का पता लगाएगा कृत्रिम बुद्धिमता से संबंधित उपकरण

नींद में दिल का दौरा पड़ने का पता लगाएगा कृत्रिम बुद्धिमता से संबंधित उपकरण

वैज्ञानिकों ने नींद में रहने के दौरान लोगों में दिल का दौरा पड़ने की आशंका पर नजर रखने के लिए कृत्रिम बुद्धिमता से संबंधित एक नयी प्रणाली विकसित की है जो उन्हें बिना छुए ऐसा करने में कारगर होगी। अमेरिका के वॉशिंगटन विश्वविद्यालय के अनुसंधानकर्ताओं ने कहा कि जिन लोगों में दिल का दौरा पड़ता है वे अचानक से बेसुध हो जाते हैं और या तो उनकी सांस रुक जाती है या वह हांफने लगते हैं।

गूगल होम और अमेजन एलेक्सा जैसे स्मार्ट स्पीकर या स्मार्टफोन के लिए एक नये कौशल को विकसित करने से उपकरण को हांफने की आवाज का पता लग सकेगा और वे मदद के लिए किसी को बुला पाएंगे। तत्काल कार्डियोपल्मोनरी रिससिटेशन (सीपीआर) से किसी के जीवित बचने की संभावना दोगुनी से तिगुनी तक बढ़ जाती है लेकिन इसके लिए किसी का आस-पास मौजूद रहना जरूरी है।

वॉशिंगटन विश्वविद्यालय के एसोसिएट प्रोफेसर श्याम गोलाकोटा ने कहा, “कई लोगों के घर में स्मार्ट स्पीकर होते हैं और इन उपकरणों में ऐसी शानदार क्षमताएं हैं जिनका लाभ लिया जा सकता है।” गोलाकोटा ने कहा, “हमने एक संपर्करहित प्रणाली की कल्पना की है जो सांस लेने में तकलीफ होने की किसी घटना पर लगातार नजर रख सकती है और आस-पास मौजूद व्यक्ति को चौकन्ना कर सीपीआर देने के लिए बुला सकती है। और अगर कोई प्रतिक्रिया नहीं मिलती है तो उपकरण अपने आप आपात नंबर पर फोन कर लेगा।” भाषा नेहा शाहिद शाहिद

Web Title: This equipment will diagnose heart attack during sleep

स्वास्थ्य से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे