वजन घटाने में फायदेमंद है सिंघाड़ा, हार्ट अटैक समेत इन बीमारियों को भी रखता है कोसों दूर

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: December 21, 2020 01:32 PM2020-12-21T13:32:01+5:302020-12-21T13:39:26+5:30

सिंघाड़ा खाने में आपको भले ही स्वादहीन लगता होगा, लेकिन यह आपके शरीर के लिए बहुत फायदेमंद होता है...

The top Surprising Benefits of Water Chestnuts or Shingada | वजन घटाने में फायदेमंद है सिंघाड़ा, हार्ट अटैक समेत इन बीमारियों को भी रखता है कोसों दूर

सिंघाड़ा तालाब के पानी की सतह पर तैरने वाला जलीय पौधा होता है।

Highlightsपानी में उगने वाले इस फल के फायदे अनेक।आयुर्वेद में औषधि के रूप में प्रयोग किया जाता है सिंघाड़ा।मोटापे से लेकर अनिद्रा, हार्ट अटैक से रखे दूर।

मोटापे की परेशानी से विश्व की एक बड़ी आबादी जूझ रही है। आपके खान-पान और दिनचर्या इस पर खासा प्रभाव डालती है। आप चाह कर भी डाइट को कंट्रोल नहीं कर पाते और ना ही अपनी चर्बी को घटाने के लिए जरूरी कसरत कर पाते हैं।

क्या आप जानते हैं कि वजन घटाने में सिंघाड़ा काफी फायदेमंद होता है? जी हां, कुछ रीसर्च में इस बात का दावा किया जा चुका है कि सिंघाड़ा यानी वाटर चेस्टनट के रोजाना सेवन से ना आप सिर्फ वेट लॉस, बल्कि कई अन्य बीमारियों से भी छुटकारा पा सकते हैं।

त्रिभुज के आकार का ये स्पंजी सिंघाड़ा पानी में पैदा होने वाला एक फल है। इसमें सिर्फ एक बीज सफेद रंग का बीज पाया जाता है। इसकी जड़ हरे रंग की होती है। इसकी खेती भारत समेत एशिया, अफ्रीका और यूरोपीय देशों में इसकी खेती की जाती है। 

रोजाना सिंघाड़ा का सेवन करने से आप कई तरह की बीमारियों से सुरक्षित रह सकते हैं...

दिल के लिए फायदेमंद

यह बैड कॉलेस्ट्रोल लेवल को कम करने का काम करता है। इसलिए दिल की बीमारियों से दूर रहने के लिए डाइट में सिंघाड़ा को शामिल करने की सलाह दी जाती है।

वजन पर नियंत्रण

सिंघाड़ा का सेवन मेटाबॉलिज्म बढ़ाता है। इससे वजन को कंट्रोल करने में मदद मिलती है। अगर आप वजन कम करना चाहते हैं तो रोजाना सिंघाड़ा का सेवन करें।

ब्लड प्रेशर और डायबिटीज

इस फल में पोटेशियम प्रचुर मात्रा में पाया जाता है, जो बीपी को नियंत्रण करता है। डायबिटीज होने पर ब्लड शुगर को कंट्रोल करना सबसे ज्यादा जरूरी होता है। 

ब्रोंकाइटिस और अनिद्रा

सिंघाड़ा का सेवन करने से गले में खराश की दिक्कत से भी छुटकारा मिलता है। तासीर में ठंडा सिंघाड़ा पित्त और वात को भी कम करता है, जिससे तनाव कम होता है और अच्छी नींद आती है।

दांतों और तपेदिक के रोग में फायदेमंद

दांतों की परेशानी में भी सिंघाड़े का सेवन फायदेमंद रहता है। साथ ही तपेदिक की बीमारी परेशान हैं तो सिंघाड़ा आपको फायदेमंद साबित होता है।

Web Title: The top Surprising Benefits of Water Chestnuts or Shingada

स्वास्थ्य से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे