जल्दी ही भारत में शुरू होगा बिना चीड़-फाड़ किए शव परीक्षण

By भाषा | Updated: December 3, 2019 16:54 IST2019-12-03T16:54:58+5:302019-12-03T16:54:58+5:30

भारत इस पद्धति की शुरुआत करने वाला पहला दक्षेस देश होगा।

Soon autopsy will begin in India without tearing | जल्दी ही भारत में शुरू होगा बिना चीड़-फाड़ किए शव परीक्षण

जल्दी ही भारत में शुरू होगा बिना चीड़-फाड़ किए शव परीक्षण

Highlightsएम्स और भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद मिलकर ऐसी तकनीक पर काम कर रहे हैंएम्स में हर साल करीब तीन हजार शव परीक्षणा किए जाते हैं

सरकार ने मंगलवार को कहा कि भारत में जल्दी ही एक नयी तकनीक से शव परीक्षण किया जा सकेगा जिसमें शवों की चीड़-फाड़ करने की जरूरत नहीं होगी। भारत इस पद्धति की शुरुआत करने वाला पहला दक्षेस देश होगा।

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री हर्षवर्धन ने राज्यसभा को बताया कि अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) और भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद मिलकर ऐसी तकनीक पर काम कर रहे हैं जिसमें बिना चीड़-फाड़ किए ही शव परीक्षण (वर्चुअल ऑटोप्सी) हो सकेगा।

इसका एक मकसद शवों का गरिमामय तरीके से निस्तारण भी है। उन्होंने प्रश्नकाल में विभिन्न पूरक सवालों के जवाब में कहा कि इस तकनीक के अगले छह महीने में चालू होने की संभावना है। यह तकनीक स्विट्जरलैंड, ब्रिटेन, जर्मनी, जापान, नार्वे सहित कई देशों में शुरू हो गया है। ह

र्षवर्धन ने कहा कि नयी पद्धति में समय भी कम खर्च होगा और यह किफायती भी होगी। इसमें डिजिटल रिकार्ड भी रखा जा सकेगा। उन्होंने बताया कि अभी एम्स में हर साल करीब तीन हजार शव परीक्षणा किए जाते हैं। 

Web Title: Soon autopsy will begin in India without tearing

स्वास्थ्य से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे