बच्चों में विकास संबंधी अक्षमताओं का पता लगा सकेंगे सेंसर

By भाषा | Published: December 27, 2018 07:21 AM2018-12-27T07:21:54+5:302018-12-27T07:21:54+5:30

समय से पूर्व जन्में बच्चों में अक्सर संज्ञानात्मक विकास संबंधी और न्यूरोमोटर अपंगता विकसित हो जाती है। इन अपंगताओं के प्रभाव को कम करने का सबसे अच्छा तरीका संज्ञानात्मक और मोटर जांच के जरिए उनका जल्दी पता लगाना होता है।

Researchers working on sensor to check baby growth | बच्चों में विकास संबंधी अक्षमताओं का पता लगा सकेंगे सेंसर

बच्चों में विकास संबंधी अक्षमताओं का पता लगा सकेंगे सेंसर

वैज्ञानिकों ने एक नरम, गैर विषैला पहन सकने योग्य सेंसर विकसित किया है जिसे हाथ में पहना कर अंगुलियों की गति पर नजर रखने के साथ ही यह पता लगाया जा सकता है कि किसी चीज को कितनी ताकत से पकड़ा जाता है। 

समय से पूर्व जन्में बच्चों में अक्सर संज्ञानात्मक विकास संबंधी और न्यूरोमोटर अपंगता विकसित हो जाती है। इन अपंगताओं के प्रभाव को कम करने का सबसे अच्छा तरीका संज्ञानात्मक और मोटर जांच के जरिए उनका जल्दी पता लगाना होता है।



हालांकि छोटे बच्चों की मोटर क्रियाओं को सही-सही मापना और दर्ज करना मुश्किल हो सकता है क्योंकि कोई भी परिजन बता सकता है कि बच्चे अपने हाथों में भारी उपकरण पहनना पसंद नहीं करते और ऐसी दिलचस्प चीजों में उनका गहरा लगाव होता है जिसमें नहीं होना चाहिए।

यह भी पढ़ें: गूगल ने जारी की मोस्ट सर्च्ड हेल्थ क्वेशचन ऑफ 2018 की लिस्ट, आखिरी वाला है सबसे मजेदार

अमेरिका के हार्वर्ड विश्वविद्यालय के स्नातक छात्र सियी शू ने कहा, “हमने एक नए प्रकार का प्रवाहकीय द्रव्य विकसित किया है जो खारे पानी की छोटी सी बूंद से ज्यादा खतरनाक नहीं है।”

शू ने कहा, “यह पूर्व के जैवसंगत मिश्रणों से चार गुणा ज्यादा प्रवाहकीय है जिससे साफ और कम शोर करने वाले डेटा मिल सकते हैं।” इस मिश्रण को पोटेसियम आयोडाइड और ग्लाइसरोल से तैयार किया गया है।

Web Title: Researchers working on sensor to check baby growth

स्वास्थ्य से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे