प्रेगनेंट हैं तो न करें इन 4 ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल

By गुलनीत कौर | Updated: December 29, 2017 16:43 IST2017-12-29T16:04:44+5:302017-12-29T16:43:32+5:30

इन ब्यूटी प्रोडक्ट्स में कुछ ऐसे केमिकल होते हैं जो माँ-बच्चे के लिए हानिकारक हो सकते हैं।

pregnancy tips: do not use these 4 beauty products if you are pregnant | प्रेगनेंट हैं तो न करें इन 4 ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल

प्रेगनेंट हैं तो न करें इन 4 ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल

प्रेग्नेंसी में कैसा आहार लें, कैसी आदतों को लाइफ में ढालें और किन चीजों से बचकर रहें ये तो हर कोई बताता है। लेकिन प्रेग्नेंसी के दौरान गर्भवती महिलाओं को किन-किन ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल बिलकुल भी नहीं करना चाहिए, इस जानकारी से वंचित होती हैं गर्भवती महिलाएं। 

दरअसल इन ब्यूटी प्रोडक्ट्स में कुछ ऐसे केमिकल पाए जाते हैं जो गर्भवती महिला के साथ-साथ होने वाली संतान के लिए भी हानिकारक हो सकते हैं। यूं तो गर्भवती महिला को इस दौरान किसी भी केमिकल युक्त प्रोडक्ट से बचना ही चाहिए, किन्तु 4 ऐसे ब्यूटी प्रोडक्ट्स हैं जिनका इस्तेमाल उन्हें बिलकुल भी नहीं करना चाहिए। आइए जानते हैं उनके बारे में: 

एंटी-एजिंग क्रीम

एंटी-एजिंग क्रीम में कुछ हार्ड केमिकल पाए जाते हैं जो गर्भवती महिला और होने वाले शिशु को गर्भ में नुकसान पहुंचा सकते हैं। इसलिए गर्भवती महिलाओं को इसके इस्तेमाल से बचना चाहिए। 

एक्ने क्रीम

प्रेग्नेंसी के दौरान चेहरे पर दाग धब्बे होना आम बात होती है। इससे परेशान ना हों क्योंकि डिलीवरी के बाद ये अपने आप ही गायब हो जाते हैं। प्रेग्नेंसी में मुंहांसे हटाने वाली क्रीम या एक्ने क्रीम का इस्तेमाल ना करें, ये स्किन इन्फेक्शन पैदा कर परेशानियां दी सकती है। 

तेज खुशबू वाले सेंट

प्रेग्नेंसी में मूड स्विंग होना और जी मिचलाना आम बात है। गर्भवती महिलाओं को इस दौरान किसी भी अनचाही या तेज खुशबू से एलर्जी हो जाती है। इसलिए उन्हें और उनके परिवार वालों को भी तेज खुशबू वाले सेंट नहीं लगाना चाहिए। 

हेयर रिमूवल क्रीम

प्रेग्नेंसी में हेयर रिमूवल क्रीम का इस्तेमाल भी नहीं करना चाहिए। इसमें मौजूद केमिकल गर्भवती महिला की स्किन पर बुरा प्रभाव कर सकते हैं। इसके अलावा कुछ महिलाएं प्रेग्नेंसी में प्राइवेट पार्ट्स पर हेयर रिमूवल क्रीम इस्तेमाल करने की भूल कर बैठती हैं। ये क्रीम उन्हें और गर्भ में पल रहे शिशु को नुकसान पहुंचा सकती हैं।  

Web Title: pregnancy tips: do not use these 4 beauty products if you are pregnant

स्वास्थ्य से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे