पीएम मोदी ने कहा - योग भारत और अर्जेंटीना को जोड़ रहा है, बताए योग के फायदे, जानें योग किन रोगों को खत्म करता है

By गुलनीत कौर | Updated: December 7, 2018 16:18 IST2018-12-07T16:18:54+5:302018-12-07T16:18:54+5:30

PM Narendra Modi says Yoga is responsible for good relations between India and Argentia, Know how Yoga helps to fight from several diseases | पीएम मोदी ने कहा - योग भारत और अर्जेंटीना को जोड़ रहा है, बताए योग के फायदे, जानें योग किन रोगों को खत्म करता है

पीएम मोदी ने कहा - योग भारत और अर्जेंटीना को जोड़ रहा है, बताए योग के फायदे, जानें योग किन रोगों को खत्म करता है

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को कहा कि योग अर्जेंटीना और भारत के बीच विशाल दूरी को पाट रहा है और दोनों देशों के लोगों को जोड़ रहा है। एक योग कार्यक्रम में प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि योग स्वास्थ्य और शांति के लिए भारत की ओर से दुनिया को तोहफा है।

प्रधानमंत्री ने हिंदी में कहा, ''मैं 24 घंटे से ज्यादा समय में 15000 किलोमीटर से अधिक दूरी तय करके महज कुछ घंटे पहले यहां पहुंचा हूं। आपके प्रेम और उत्साह की वजह से मैं महसूस कर रहा हूं कि मैं भारत के बाहर नहीं हूं।'' 'योग फॉर पीस' कार्यक्रम के आयोजकों की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि इससे बेहतर नाम के बारे में सोचना मुश्किल है।

उन्होंने कहा, ''योग आपके शरीर और दिमाग दोनों को स्वस्थ रखता है। यह आपके शरीर को मजबूत बनाता है और आपके मस्तिष्क को शांत रखता है।'' उन्होंने कहा कि अगर दिमाग शांत होगा तो परिवार, समाज, देश और दुनिया में भी शांति रहेगी।

उन्होंने कहा, ''योग स्वास्थ्य, तंदरुस्ती और शांति के लिये भारत की ओर से दुनिया को तोहफा है। यह तंदरुस्ती और खुशी से हमें जोड़ता है।'' प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ''योग भारत और अर्जेंटीना के बीच विशाल दूरी को पाट रहा है। यह दोनों देशों और उनके लोगों को जोड़ रहा है।''

उन्होंने कहा कि जहां अर्जेंटीना की भारत की कला, संगीत और नृत्य में गहरी दिलचस्पी है, वहीं हमारे देश में अर्जेटीना के फुटबॉल खिलाड़यिों के लाखों प्रशंसक हैं। माराडोना का नाम हमारी दैनिक बातचीत का हिस्सा बन गया है। उन्होंने ओडिशा में चल रहे हॉकी विश्व कप के पहले मैच में जीत के लिए अर्जेंटीना की हॉकी टीम को भी बधाई दी।

उन्होंने कहा, ''यह हमारे लिये गर्व और खुशी की बात है कि अर्जेंटीना जी-20 शिखर सम्मेलन की मेजबानी कर रहा है। वैश्विक अर्थव्यवस्था, सतत विकास, जलवायु परिवर्तन और भगोड़े आर्थिक अपराधियों जैसे मुद्दों पर शिखर सम्मेलन के दौरान चर्चा होगी। ये न सिर्फ भारत और अर्जेंटीना बल्कि समूची दुनिया के हित में हैैं।''

यह भी पढ़ें: ये 'खास' चीजें कम उम्र में ही लड़कियों को कर ही हैं 'जवान', इनके बिना नहीं रह सकती लड़कियां

हार्ट अटैक, स्ट्रोक से बचने और ब्लड सर्कुलेशन बढ़ाने के लिए करें ये योगासन:

1) ताड़ासन

इससे फेफड़ों की क्षमता में सुधार होता है और उन्हें मजबूती मिलती है। यह गर्भावस्था के प्रारंभिक चरण के दौरान भी फायदेमंद है। ब्रीदिंग टेक्निक से ब्लड सर्कुलेशन में सुधार होता है।

2) त्रिकोणासन

इससे ना केवल ब्लड सर्कुलेशन में सुधार होता है बल्कि ऑस्टियोपोरोसिस को रोकने में मदद करता है और कब्ज से भी राहत मिलती है। इसे गर्भावस्था में भी ट्राई किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें: सर्दियों में ड्राई स्किन, फंगल इन्फेक्शन, मुहांसे, दाद, खुजली, फोड़े, फुंसी को जड़ से खत्म कर देंगी ये 5 चीजें

3) एकपद राजकपोतासन

इस आसन को करने से पीठ के निचले हिस्से के दर्द को कम करने में मदद मिलती है। यह रक्त के प्रवाह को तेज करता है और इस तरह आंतरिक अंगों को भी उत्तेजित करता है।

4) शशांकासन

इससे शरीर के ऊपरी हिस्से को स्ट्रेच मिलता है और चिंता से राहत मिलती है। यह आपको शांत रखता है और शरीर में रक्त के प्रवाह में सुधार करता है। 

5) मूर्धानासन

इससे हार्मोनल असंतुलन से राहत मिलती है और यह आपकी इम्युनिटी को बढ़ाता है। ब्लड सर्कुलेशन बढ़ाकर आपके चेहरे पर ग्लो लाता है और आपको जवां रखता है। 

Web Title: PM Narendra Modi says Yoga is responsible for good relations between India and Argentia, Know how Yoga helps to fight from several diseases

स्वास्थ्य से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे