Omicron update: ब्रिटेन में दो अध्ययनों में दावा- डेल्टा से कम खतरनाक है ओमीक्रोन, अस्पताल में भर्ती होने की कम जरूरत

By उस्मान | Published: December 24, 2021 08:48 AM2021-12-24T08:48:04+5:302021-12-24T08:48:33+5:30

वैज्ञानिकों ने कहा है कि डेल्टा स्वरूप की तुलना में अस्पताल में एक रात या इससे अधिक समय गुजारने की संभावना 40 से 45 फीसदी तक कम होती है। 

Omicron virus update: UK studies suggest, Omicron variant less severe than delta | Omicron update: ब्रिटेन में दो अध्ययनों में दावा- डेल्टा से कम खतरनाक है ओमीक्रोन, अस्पताल में भर्ती होने की कम जरूरत

ओमीक्रोन अपडेट

ब्रिटेन में कोविड-19 के आंकड़ों पर आधारित दो अध्ययनों में यह बात सामने आई है कि वायरस का ओमीक्रोन स्वरूप डेल्टा स्वरूप की तुलना में कम खतरनाक है और इसमें कम संख्या में लोगों को अस्पताल में भर्ती कराए जाने की जरूरत पड़ती है। 

इम्पीरियल कॉलेज लंदन द्वारा किए गए शोध में पाया गया कि पीसीआर की जांच में जिन लोगों में ओमीक्रोन से पीड़ित होने की पुष्टि हुई है उन्हें डेल्टा स्वरूप की तुलना में अस्पताल में एक रात या इससे अधिक समय गुजारने की संभावना 40 से 45 फीसदी तक कम होती है। 

अध्ययन के अनुसार, जिन लोगों को पहले संक्रमण हुआ था और अब वे ओमीक्रोन से पीड़ित हैं तो उन लोगों की तुलना में उन्हें 50 से 60 फीसदी तक अस्पताल में भर्ती कराने की कम संभावना है जिन्हें पहले संक्रमण नहीं हुआ था। वहीं जिन लोगों ने टीकाकरण नहीं कराया है उनके अस्पताल में भर्ती होने का खतरा ज्यादा है। 

इम्पीरियल कॉलेज के प्रोफेसर नील फर्गुसन ने कहा, 'हमारा विश्लेषण दिखाता है कि डेल्टा स्वरूप की तुलना में ओमीक्रोन स्वरूप में अस्पताल में भर्ती होने का जोखिम कम है। ओमीक्रोन की ‘‘उच्च संचरण’’ क्षमता के कारण स्वास्थ्य सेवाओं पर बोझ बढ़ सकता है।' 

ब्रिटेन में कोविड-19 संक्रमण के मामले एक दिन में एक लाख दर्ज किए गए। इम्पीरियल कॉलेज के अध्ययन में ओमीक्रोन के 56 हजार मामले और डेल्टा के 2,69,000 माामले शामिल किए गए। 

इस अध्ययन की अभी तक विशेषज्ञों ने समीक्षा नहीं की है। यूनिवर्सिटी ऑफ एडिनबर्ग और स्कॉटलैंड के अन्य विशेषज्ञों के शोध में भी पाया गया कि डेल्टा की तुलना में ओमीक्रोन के मामलों में अस्पताल में भर्ती कराए जाने का जोखिम दो-तिहाई कम है। हालांकि, यह अध्ययन अस्पताल में भर्ती 15 लोगों के छोटे नमूने पर आधारित है।  

Web Title: Omicron virus update: UK studies suggest, Omicron variant less severe than delta

स्वास्थ्य से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे