Omicron virus: दिल्ली में ओमीक्रोन पॉजिटिव शख्स में नहीं मिले कोरोना के कोई भी लक्षण, दोनों खुराक भी ले चुका है

By उस्मान | Updated: December 11, 2021 15:23 IST2021-12-11T15:10:07+5:302021-12-11T15:23:35+5:30

बताया जा रहा है कि मरीज दिल्ली के एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती है और उसे केवल कमजोरी है

Omicron virus update: New Omicron patient in Delhi asymptomatic, complains of weakness | Omicron virus: दिल्ली में ओमीक्रोन पॉजिटिव शख्स में नहीं मिले कोरोना के कोई भी लक्षण, दोनों खुराक भी ले चुका है

ओमीक्रोन अपडेट

Highlightsमरीज दिल्ली के एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती है और उसे केवल कमजोरी है उसका पूर्ण टीकाकरण हो चुका हैजिम्बाब्वे और दक्षिण अफ्रीका की यात्यारा करके लौटा था मरीज

जिम्बाब्वे और दक्षिण अफ्रीका की यात्रा करने वाला 35 वर्षीय व्यक्ति दिल्ली में कोरोना वायरस के नए स्वरूप ओमीक्रोन से संक्रमित पाया गया है। इस शख्स में कोरोना के कोई लक्षण नहीं मिले हैं। दिल्ली में ओमीक्रोन संक्रमण का यह दूसरा मामला है। 

बताया जा रहा है कि मरीज एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती है और उसे केवल कमजोरी है। वह जिम्बाब्वे से भारत लौटा था और उसने दक्षिण अफ्रीका की भी यात्रा की थी। उसका पूर्ण टीकाकरण हो चुका है। 

आज सुबह आए 10 सैंपलों की जीनोम सीक्वेंसिंग रिपोर्ट के नतीजों में इस शख्स को ओमीक्रोन पॉजिटिव पाया गया। बताया जा रहा है कि 38 में से 27 यात्रियों की जीनोम अनुक्रमण रिपोर्ट प्राप्त हुई है, जिनमें से दो ने सकारात्मक परीक्षण किया जबकि 25 ने नकारात्मक परीक्षण किया। 

कहा जा रहा है कि जिम्बाब्वे से लौटे इस शख्स की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है और इसने टीके की दोनों खुराक ले ली है. हैरानी की बात यह है कि उसमें वायरस के कोई लक्षण नहीं हैं और केवल कमजोरी की शिकायत है।

एलएनजेपी अस्पताल को कोरोना वायरस के नए स्वरूप ओमीक्रोन से संक्रमित रोगियों के इलाज के लिए नामित किया गया है। इससे पहले, रविवार को तंजानिया से दिल्ली लौटा 37 वर्षीय व्यक्ति ओमीक्रोन संक्रमित पाया गया था। वह दिल्ली में ओमीक्रोन का पहला रोगी था। उसका भी पूर्ण टीकाकरण हो चुका है।  

Web Title: Omicron virus update: New Omicron patient in Delhi asymptomatic, complains of weakness

स्वास्थ्य से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे