Omicron virus: दिल्ली में ओमीक्रोन पॉजिटिव शख्स में नहीं मिले कोरोना के कोई भी लक्षण, दोनों खुराक भी ले चुका है
By उस्मान | Updated: December 11, 2021 15:23 IST2021-12-11T15:10:07+5:302021-12-11T15:23:35+5:30
बताया जा रहा है कि मरीज दिल्ली के एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती है और उसे केवल कमजोरी है

ओमीक्रोन अपडेट
जिम्बाब्वे और दक्षिण अफ्रीका की यात्रा करने वाला 35 वर्षीय व्यक्ति दिल्ली में कोरोना वायरस के नए स्वरूप ओमीक्रोन से संक्रमित पाया गया है। इस शख्स में कोरोना के कोई लक्षण नहीं मिले हैं। दिल्ली में ओमीक्रोन संक्रमण का यह दूसरा मामला है।
बताया जा रहा है कि मरीज एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती है और उसे केवल कमजोरी है। वह जिम्बाब्वे से भारत लौटा था और उसने दक्षिण अफ्रीका की भी यात्रा की थी। उसका पूर्ण टीकाकरण हो चुका है।
आज सुबह आए 10 सैंपलों की जीनोम सीक्वेंसिंग रिपोर्ट के नतीजों में इस शख्स को ओमीक्रोन पॉजिटिव पाया गया। बताया जा रहा है कि 38 में से 27 यात्रियों की जीनोम अनुक्रमण रिपोर्ट प्राप्त हुई है, जिनमें से दो ने सकारात्मक परीक्षण किया जबकि 25 ने नकारात्मक परीक्षण किया।
कहा जा रहा है कि जिम्बाब्वे से लौटे इस शख्स की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है और इसने टीके की दोनों खुराक ले ली है. हैरानी की बात यह है कि उसमें वायरस के कोई लक्षण नहीं हैं और केवल कमजोरी की शिकायत है।
एलएनजेपी अस्पताल को कोरोना वायरस के नए स्वरूप ओमीक्रोन से संक्रमित रोगियों के इलाज के लिए नामित किया गया है। इससे पहले, रविवार को तंजानिया से दिल्ली लौटा 37 वर्षीय व्यक्ति ओमीक्रोन संक्रमित पाया गया था। वह दिल्ली में ओमीक्रोन का पहला रोगी था। उसका भी पूर्ण टीकाकरण हो चुका है।