लाइव न्यूज़ :

कोरोना से लड़ाई में सामान्य मास्क नहीं हो सकता सुरक्षा कवच, जानें खुद को संक्रमण से बचाने के लिए किस तरह के मास्क लगाएं

By आजाद खान | Updated: January 10, 2022 16:47 IST

केवल कपड़े के वे मास्क, जो सांस को फिल्टर करके निकालते हैं और ऐसे कपड़े से बने होते हैं जो प्रकाश तक को अंदर जाने से रोक दे, वे ही कोविड के खिलाफ प्रभावी हो सकते हैं।

Open in App
ठळक मुद्देबाजार में मिल रहे N95 मास्क ज्यादा सुरक्षित और असरकारी हैं।बिना मास्क के रहने पर 15 मिनट में संक्रमित हो सकते हैं।छह फीट की दूरी पर भी कोविड के शिकार बन सकते हैं।

देश में जिस तरह कोरोना वायरस और उसका नया वर्जन ओमिक्रोन का संक्रमण हो रहा है, उससे लगता है कि जरा सी भी लापरवाही घातक हो सकती है। ऐसे में सवाल उठ रहे हैं कि उससे बचाव के तमाम साधनों में से एक है मास्क को लगाना, लेकिन मास्क कैसा हो यह जानना उससे भी ज्यादा जरूरी है। विशेषज्ञों का मानना है कि हल्के मास्क न केवल नुकसान पहुंचाते हैं, बल्कि वायरस को रोकने में भी नाकाबिल साबित होते हैं। दरअसल मास्क इसलिए लगाया जाता है कि संक्रमित व्यक्ति के मुख से निकले वायरस दूसरे के मुख में न चले जाएं। सुरक्षा कवच जितना मजबूत होगा, कोविड से बचाव की संभावना उतनी ही अधिक होगी।

विशेषज्ञों की अलग-अलग है राय

"एक कपड़े का मुखौटा श्वसन की बूंदों को फंसाने के लिए होता है जो पहनने वाले के बोलने, खांसने या छींकने पर निकलते हैं। यह पहनने वाले को दूसरों द्वारा छोड़ी गई बूंदों से बचाने के लिए एक बाधा के रूप में भी काम करता है। सबसे प्रभावी कपड़े के मुखौटे कई परतों से बने होते हैं। जानकारों का कहना है कि केवल कपड़े के वे मास्क, जो सांस को फिल्टर करके निकालते हैं और ऐसे कपड़े से बने होते हैं जो प्रकाश तक को अंदर जाने से रोक दे, वे ही कोविड के खिलाफ प्रभावी हो सकते हैं।

मास्क लगाएं ही नहीं, अच्छी तरह से लगाएं

बाजार में तरह-तरह के मास्क बिक रहे हैं, लेकिन उनमें से सभी उतने प्रभावी नहीं हैं, जितने होने चाहिए। ऐसे में बेशक यह कह सकते हैं कि हम खतरनाक स्थिति में है। इसलिए अच्छे वाले मास्क लगाएं और अच्छी तरह से लगाएं। मीडिया रिपोर्ट में बताया गया है कि बिना मास्क लगाए इंसान अगर संक्रमित इंसान के पास करीब छह फीट की दूरी के अंदर खड़ा है तो वह 15 मिनट के भीतर संक्रमित हो सकता है।

अलग-अलग मास्क के अलग-अलग हैं प्रभाव

अगर दोनों ने कपड़े का मास्क पहना है तो 27 मिनट में संक्रमित हो सकता है, लेकिन अगर अगर दोनों ने N95-मास्क पहने हैं तो वे 2,500 घंटे तक वायरस से बचे रहेंगे। यह भी कहा गया है कि यदि संक्रमित इंसान ने कपड़े का मास्क और दूसरे ने N95-मास्क पहना है, तो वायरस से कम से कम 2.5 घंटे तक जरूर बचे रहेंगे। इसका साफ मतलब है कि N95 मास्क ज्यादा सुरक्षित और असरकारी है। इसलिए मास्क खरीदते वक्त काफी सावधानी बरतें और सही मास्क ही खरीदें।

टॅग्स :Coronaकोरोना वायरसओमीक्रोन (B.1.1.529)विंटरभारत
Open in App

संबंधित खबरें

भारतबाबासाहब ने मंत्री पद छोड़ते ही तुरंत खाली किया था बंगला

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो ने 5वें दिन की सैकड़ों उड़ानें की रद्द, दिल्ली-मुंबई समेत कई शहरों में हवाई यात्रा प्रभावित

भारतPutin Visit India: भारत का दौरा पूरा कर रूस लौटे पुतिन, जानें दो दिवसीय दौरे में क्या कुछ रहा खास

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतPutin India Visit: एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने गले लगाकर किया रूसी राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत, एक ही कार में हुए रवाना, देखें तस्वीरें

स्वास्थ्य अधिक खबरें

स्वास्थ्यपराली नहीं दिल्ली में जहरीली हवा के लिए जिम्मेदार कोई और?, दिल्ली-एनसीआर सर्दियों की हवा दमघोंटू, रिसर्च में खुलासा

स्वास्थ्यखांसी-जुकामः कफ सीरप की बिक्री पर लगाम कसने की कोशिश

स्वास्थ्यपुरुषों की शराबखोरी से टूटते घर, समाज के सबसे कमजोर पर सबसे ज्यादा मार

स्वास्थ्यकश्‍मीर की हवा, कोयला जलाने की आदत, आंखों में जलन, गले में चुभन और सांस लेने में दिक्कत?

स्वास्थ्यखतरनाक धुएं से कब मुक्त होगी जिंदगी?, वायु प्रदूषण से लाखों मौत