नए साल में दिल्लीवासियों को तोहफा, दिल्ली सरकार के अस्पतालों और स्वास्थ्य केंद्रों पर 450 प्रकार की चिकित्सा जांच निशुल्क, जानें कौन-कौन जांच शामिल 

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: December 13, 2022 21:17 IST2022-12-13T21:16:37+5:302022-12-13T21:17:37+5:30

दिल्ली के लोग अगले साल एक जनवरी से दिल्ली सरकार द्वारा संचालित सभी अस्पतालों, मोहल्ला क्लीनिक और पॉलीक्लिनिक में इन सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं।

new year 2023 good news Gift Delhiites 450 types medical tests free Delhi government hospitals and health centers know tests included | नए साल में दिल्लीवासियों को तोहफा, दिल्ली सरकार के अस्पतालों और स्वास्थ्य केंद्रों पर 450 प्रकार की चिकित्सा जांच निशुल्क, जानें कौन-कौन जांच शामिल 

मुख्यमंत्री कार्यालय ने बाद में घोषणा पर एक बयान साझा किया।

Highlightsनिजी स्वास्थ्य देखभाल सुविधाओं का खर्च वहन करने में असमर्थ हैं।दिल्ली सरकार अभी 212 चिकित्सा जांच निशुल्क उपलब्ध कराती है। मुख्यमंत्री कार्यालय ने बाद में घोषणा पर एक बयान साझा किया।

नई दिल्लीः आम आदमी पार्टी (आप) की सरकार एक जनवरी से अपने अस्पतालों और स्वास्थ्य केंद्रों पर 450 प्रकार की चिकित्सा जांच निशुल्क उपलब्ध कराएगी। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि इस कदम से उन लोगों को मदद मिलेगी, जो निजी स्वास्थ्य देखभाल सुविधाओं का खर्च वहन करने में असमर्थ हैं।

 

अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली सरकार अभी 212 चिकित्सा जांच निशुल्क उपलब्ध कराती है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री केजरीवाल ने अस्पतालों और मोहल्ला क्लिनिक में 238 और जांच निशुल्क उपलब्ध कराने के स्वास्थ्य विभाग के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। मुख्यमंत्री कार्यालय ने बाद में घोषणा पर एक बयान साझा किया।

बयान में हालांकि लोगों को मुफ्त में उपलब्ध होने वाली नयी जांच के नामों का जिक्र नहीं किया गया है। एक सरकारी प्रवक्ता को भेजे गए कई सवालों का कोई जवाब नहीं मिला। केजरीवाल ने कहा कि सभी को अच्छी गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधाएं और शिक्षा मुहैया कराना सरकार का लक्ष्य है, चाहे उनकी आर्थिक स्थिति कैसी भी हो। यह सुविधा दिल्ली के लोगों को मिलेगी।

उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘सभी को अच्छी गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधाएं तथा शिक्षा मुहैया कराना हमारा मिशन है, चाहे किसी की आर्थिक स्थिति कैसी भी हो। स्वास्थ्य देखभाल सुविधाएं बहुत महंगी हो गयी हैं। कई लोग निजी स्वास्थ्य देखभाल सुविधाओं का खर्च वहन नहीं कर सकते हैं। इस कदम से ऐसे सभी लोगों को मदद मिलेगी।’’

यह सुविधा दिल्ली के लोगों के लिए होगी। ‘आम आदमी मोहल्ला क्लिनिक’ की वेबसाइट के मुताबिक, ऐसे क्लीनिक में लोग 200 से ज्यादा जांच करा सकते हैं। इनमें मल-मूत्र संबंधी जांच, हीमोग्लोबिन, टीएलसी, डीएलसी, सीबीसी, प्लेटलेट काउंट आदि जांच शामिल हैं।

मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) ने एक बयान में कहा, “मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने निवासियों के लिए 450 प्रकार के परीक्षण मुफ्त प्रदान करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। दिल्ली के लोग अगले साल एक जनवरी से दिल्ली सरकार द्वारा संचालित सभी अस्पतालों, मोहल्ला क्लीनिक और पॉलीक्लिनिक में इन सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं।” 

Web Title: new year 2023 good news Gift Delhiites 450 types medical tests free Delhi government hospitals and health centers know tests included

स्वास्थ्य से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे