हर रोज खुलकर हंसने के हैं जबरदस्त फायदे, दिल की कई बीमारियां होती हैं दूर-घटता है वजन; जानें इसके लाभ

By आजाद खान | Published: May 8, 2023 06:00 PM2023-05-08T18:00:59+5:302023-05-08T18:19:05+5:30

जो लोग हर रोज हंसते है तो उनके शरीर में नाइट्रिक ऑक्साइड ट्रिगर होता है जिससे उनके रक्त वाहिकाओं को आराम मिलता है और इससे खून की रफ्तार तेज होती है। इस कारण दिल के साथ शरीर के अन्य टिश्यू तक खून के बहने की प्रक्रिया बेहतर होती है। यही नहीं नाइट्रिक ऑक्साइड नसों की सूजन को कम करने में भी काफी लाभकारी साबित होता है। इस कारण भी आप में हार्ट स्ट्रोक और हार्ट अटैक का खतरा अधिक हो सकता है।

many tremendous benefits of laughing openly every day many diseases heart go away weight decreases | हर रोज खुलकर हंसने के हैं जबरदस्त फायदे, दिल की कई बीमारियां होती हैं दूर-घटता है वजन; जानें इसके लाभ

फोटो सोर्स: WikiMedia Commons (https://commons.wikimedia.org/wiki/File:Man_holding_a_laughing_emoji_mask.jpg/ https://commons.wikimedia.org/wiki/File:Barry-Laughing.jpg)

Highlightsहर रोज हंसने से सेहत को कई लाभ मिलती है।इस कारण आपकी कई समस्या दूर हो जाती है।जानकार लोगों को हर रोज सुबह समय निकालकर हंसने की सलाह देते है।

Laughter Benefits Your Heart In hindi: आज के दौर में जहां लोगों का रहन-सहन सही नहीं होता है और वे तरह-तरह की बीमारियों से परेशान रहते है, उस दौर में बीमारियों से कैसे मुक्त रहें यह एक बहुत ही बड़ा प्रशन है। ऐसे में लोग कुछ गंभीर बीमारियों के भी शिकार हो जाते है जैसे दिल की बीमारी आदि। तो अगर मैं कहूं की केवल आपके हंसने से आप इन बीमारियों से खास कर दिल की बीमारी से बच सकते है तो क्या आप इस पर यकीन करेंगे। 

तो ऐसे में आइए जानते है कि कैसे आप केवल हंस कर आप इन गंभीर बीमारियों से बच सकते है। यही नहीं हंसने के कई और फायदे के बारे में भी हम जानने की कोशिश करेंगे। आइए एक एक करके इन्हें जानते है। 

हंसने से कैसे रहता है हेल्थ अच्छा?

हंसने के कई फायदे है और इससे शरीर को बहुत ही लाभ मिलता है। जब कभी भी आप हंसते है तो आपके शरीर से एक तरह का केमिकल निकलता है जो शरीर के लिए बेहतर माना जाता है। यही नहीं जब कभी भी आप हंसते है तो आपके शरीर से एंडोर्फिन निकलता है जिससे आपका तनाव और चिंता कम होता है। हंसने से आप में डोपामाइन नामक हार्मोन का स्तर भी बढ़ता है जिससे आपको खुशी महसूस होती है। इस कारण आप में से हार्ट अटैक और स्ट्रोक का खतरा भी कम हो जाता है। 

यही नहीं जो लोग जोर-जोर से हंसते हैं उनके फेफड़े भी मजबूत होते है और इससे शरीर में खून की रफ्तार को गति मिलती है। रोजाना हंसने से आपका वजन भी कंट्रोल में रहता है और इससे आप मोटे होने से बच जाते है। यही नहीं इससे आपका बीपी भी कंट्रोल में रहता है। यही कारण है कि लोगों को हर रोज सुबह समय निकाल कर हंसने की सलाह दी जाती है। 

दिल की बीमारी के खतरे को करता है कम

जो लोग हर रोज हंसते है तो उनके शरीर में नाइट्रिक ऑक्साइड ट्रिगर होता है जिससे उनके रक्त वाहिकाओं को आराम मिलता है और इससे खून की रफ्तार तेज होती है। इस कारण दिल के साथ शरीर के अन्य टिश्यू तक खून के बहने की प्रक्रिया बेहतर होती है। यही नहीं नाइट्रिक ऑक्साइड नसों की सूजन को कम करने में भी काफी लाभकारी साबित होता है। इस कारण भी आप में हार्ट स्ट्रोक और हार्ट अटैक का खतरा अधिक हो सकता है।

यही नहीं जब कोई हर रोज हंसता है तो इससे उसकी दिल की धड़कन और बढ़ती है जिससे वे गहरी सांस लेते है। ऐसे में आपके शरीर में ऑक्सीजन की मात्रा बढ़ती है जिससे आपका दिल स्वस्थ होता है और इस कारण दिल की बीमारी का खतरा कम होता है। 

(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाओं  की Lokmat Hindi News पुष्टि नहीं करता है। इन पर अमल करने से पहले या इसके बारे में अधिक जानकारी लेने के लिए डॉक्टरों से जरूर संपर्क करें।)
 

Web Title: many tremendous benefits of laughing openly every day many diseases heart go away weight decreases

स्वास्थ्य से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे