कोकिलाबेन धीरूभाई अम्बानी हॉस्पिटल ने कोरोना महामारी के दौरान मुंबई का पहला सफल हार्ट ट्रांसप्लांट किया
By उस्मान | Updated: July 22, 2020 15:36 IST2020-07-22T15:36:23+5:302020-07-22T15:36:23+5:30
Heart Transplant Surgery: मरीज का गंभीर रूप से हार्ट फेल हो चुका था और कोरोना संकट के चलते हार्ट नहीं मिलने से मुश्किल बढ़ती जा रही थी

हार्ट ट्रांसप्लांट
कोविड-19 के प्रकोप के दौरान मुंबई स्थित कोकिलाबेन धीरूभाई अम्बानी हॉस्पिटल (केडीएएच) ने सफलतापूर्वक पहली हार्ट ट्रांसप्लांट सर्जरी की है। बताया जा रहा है कि नांदेड़ की रहने वाली 53 वर्षीय महिला का गंभीर रूप से हार्ट फेल हुआ जिसके लिए हार्ट ट्रांसप्लांट करना जरूरी था।
कोरोना के चलते नहीं मिल पा रहा था हार्ट
महिला पिछले आठ महीने से ट्रांसप्लांट लिस्ट में थी। हालत ज्यादा बिगड़ने पर कोविड-19 महामारी के प्रकोप के चलते उन्हें नया हार्ट मिलने की संभावना कम हो गई थी, क्योंकि अंगदान व अंग प्रत्यारोपण की संख्या में तेजी से कम हो गई।
हालांकि 18 जुलाई को, डोनर हार्ट उपलब्ध हुआ और कोविड की चुनौतियों का मुकाबला करते हुए, केडीएएच के डॉक्टर नंदकिशोर कपाड़िया की हार्ट ट्रांसप्लांट टीम ने सफलतापूर्वक यह ट्रांसप्लांट सर्जरी की।
महिला की हो चुकी है ओपन हार्ट वाल्व रिप्लेसमेंट सर्जरी
मरीज की हालत के बारे में बताते हुए डॉक्टर ने कहा, 'मरीज की साल 2009 में ओपन हार्ट वाल्व रिप्लेसमेंट सर्जरी हो चुकी थी। साल 2012 में उसकी हालत बिगड़ने लगी। पिछले वर्ष, उनके हार्ट में इररिवर्सिबल डैमेज का पता चला, जिसके चलते हृदय ने काम करना बंद कर दिया और वो पिछले छह महीने से बिस्तर पर पड़ी थीं।
उन्होंने कहा, 'वॉल्व रिप्लेसमेंट के चलते वो ब्लड थिनर्स पर थीं, इसलिए सर्जरी के दौरान काफी खून बह गया, जिसके चलते ट्रांसप्लांट करना और भी मुश्किल हो गया था। ऐसे में मरीजों की प्रतिरोधी क्षमता भी कम होती है और मौजूदा कोविड की स्थिति को देखते हुए, विशेष ध्यान रखना पड़ा। सभी जरूरी टेस्ट किये गए और सफल सर्जरी के लिए जो भी मानक थे उनका पालन किया गया। ट्रांसप्लांट सफल रहा और मरीज के स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है।'
अंगदाता के परिवार ने दिखाई हिम्मत
उन्होंने कहा, 'अंगदाता के परिवार ने भी मानवता की मिशाल पेश की है, जो इस चुनौतीपूर्ण महामारी काल में भी नि:स्वार्थ अंगदान करने के लिए राजी हो गये और मरीज की जिंदगी बच गई।
मुंबई में पहला हार्ट ट्रांसप्लांट
अस्पताल के कार्यकारी निदेशक डॉक्टर संतोष शेट्टी ने कहा, ''कोविड महामारी के बीच मुंबई में पहला हार्ट ट्रांसप्लांट सफलतापूर्वक किये जाने पर हमें गर्व है। सफल ट्रांसप्लांट के लिए संक्रमण नियंत्रण हेतु सभी मानकों का पालन किया गया, ताकि उस महिला को नई जिंदगी मिल सके।
उन्होंने कहा, 'यह केडीएएच में प्रदान की जाने वाली सर्वोत्तम कोटि की चिकित्सा का एक उदाहरण है और हमें उम्मीद है कि हम इस मुश्किल समय में दूसरे रोगियों को भी ऐसी और अन्य हाई-एंड सुपरस्पेशियाल्टी चिकित्सा उपलब्ध कराते रहेंगे।'
