भारत में एक दिन में कैसे हुई अब तक सबसे ज्यादा 6148 लोगों की मौत ? यह है इसका बड़ा कारण
By उस्मान | Updated: June 10, 2021 15:16 IST2021-06-10T15:01:36+5:302021-06-10T15:16:56+5:30
एक दिन में कोरोना से मरने वालों का यह अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है

कोरोना वायरस
भारत में कोरोना वायरस ने मौत के मामले में पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। देश में गुरुवार को पिछले 24 घंटों में कोरोना से 6,148 लोगों के मौत हो गई। मौत का यह आंकड़ा कोरोना वायरस महामारी के प्रकोप के बाद से सबसे एक दिन का सबसे अधिक है। सवाल यह है कि देश में अचानक मौत का आंकड़ा कैसे डबल हो गया है?
बिहार में मौत के आंकड़े में हेरफेर
एक दिन में मौत का इतना बड़ा आंकड़ा सामने आने की वजह बिहार में कोरोना से होने वाली मौतों के आंकड़े में हेराफेरी है।
टाइम ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, बिहार में पहले हुई 3,951 मौतों को कुल मौतों के आंकड़े में शामिल किया गया है। अगर इस संख्या को निकाल दिया जाए, तो पिछले 24 घंटों में कुल 2,197 मौतें हुई हैं। बताया जा रहा है कि इस आंकड़े के सामने आते ही बिहार में कोरोना से मृत्यु दर बढ़कर 72 फीसदी हो गई है।
बिहार ने बुधवार को कोविड से मरने वालों की संख्या में भारी संशोधन किया क्योंकि राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने महामारी से होने वाली कुल मौतों की संख्या 9,429 कर दी। बिहार के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, सत्यापन के बाद कुल मामलों में 3,951 मौतें हुई हैं।
हालांकि, इस साल महामारी की दूसरी लहर के दौरान एक दिन में मौत का सबसे बड़ा आंकड़ा 3,951 रहा। बिहार में 7 जून तक मौत के कुल मामले 5,424 थे और पिछले 24 घंटों में 20 और कोविड रोगियों की मौत हो गई।
अब, बिहार देश भर के सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में कोविड से होने वाली मौतों में 17वें से 12वें स्थान पर पहुंच गया है। अतिरिक्त आंकड़ों ने बिहार में कोविड -19 मृत्यु दर में लगभग 42।1% की वृद्धि की।
नवीनतम आंकड़ों के अनुसार, पटना में सबसे अधिक मौतें हुईं, जिससे जिले में मरने वालों की संख्या 2,303 हो गई। मुजफ्फरपुर में 609 मौतें हुईं, इसके बाद नालंदा (463), बेगूसराय (454), पूर्वी चंपारण (425), दरभंगा (342) और मधुबनी (317) की मौत हुई।
देश में कोरोना से अब तक 3,59,676 लोगों की मौत
भारत में एक दिन में कोविड-19 के 94,052 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,91,83,121 हो गई। वहीं, बिहार के मृतक संख्या का एक बार फिर मिलान करने के बाद देश में 24 घंटे में संक्रमण से मौत के 6,148 मामले सामने आए, जिससे मृतक संख्या बढ़कर 3,59,676 हो गई।
वैश्विक महामारी के कहर की शुरुआत से लेकर अभी तक एक दिन में संक्रमण से मौत के ये सर्वाधिक मामले सामने आए हैं। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बृहस्पतिवार को सुबह आठ बजे जारी किए गए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, बिहार ने अपने आंकड़ों का एक बार फिर मिलान किया और संक्रमण से राज्य में 9,429 लोगों की मौत की पुष्टि की है।
देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या कम होकर अब 11,67,952 है ,जो कुल मामलों का चार प्रतिशत है। पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मामलों में कुल 63,463 की कमी आई है। मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर भी बढ़कर 94.77 प्रतिशत हो गई है।
आंकड़ों के अनुसार, देश में अभी तक कुल 37,21,98,253 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई है, जिनमें से 20,04,690 नमूनों की जांच मंगलवार को की गई। नमूनों के संक्रमित आने की दैनिक दर 4.69 प्रतिशत है।
पिछले 17 दिन से संक्रमण की दैनिक दर 10 प्रतिशत से कम बनी हुई है। वहीं, संक्रमण की साप्ताहिक दर भी कम होकर 5.43 प्रतिशत हो गई है। संक्रमण मुक्त हुए लोगों की संख्या लगातार 28वें दिन संक्रमण के नए मामलों से अधिक रही।
आंकड़ों के अनुसार, देश में अभी तक कुल 2,76,55,493 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। वहीं, कोविड-19 से मृत्यु दर 1.23 प्रतिशत है। देश में अभी तक कुल 24,27,26,693 लोगों को कोविड-19 रोधी टीके लग चुके हैं।
(समाचार एजेंसी भाषा के इनपुट के साथ)