Hair loss Tips in Hindi: बाल झड़ने की समस्या आजकल आम समस्या हो गई है। युवा से लेकर बुजर्ग सभी के बाल झड़ रेह है। जानकारों का मानना है कि इस तरीके से बाल के झड़ने के पीछे कई कारण हो सकते है।
अगर समय रहते हुए गिरते बालों का इलाज न किया गया तो इससे आपको गंजेपन की समस्या हो सकती है। ऐसे में किन-किन कारणों को लेकर लोगों के बाल झड़ते है, आइए जान लेते है।
1. तेल मालिश से रहते है बाल मजबूत (Hair Massage)
जानकारों की माने तो जो लोग हमेशा बालों की तेल से मालिश करते है उनके बाल मजबूत और घने रहते है। यही नहीं ऐसा करने से आपके बाल काले और लंबे भी होते है। इसलिए जब कभी भी आप अपने सिर पर मालिश करे तो अच्छे से तेल लगाए और एक दिन के लिए छोड़ दे फिर दूसरे दिन शैंपू कर ले।
इसके लिए आप नारियल का तेल, आंवले का तेल, भृंगराज तेल, जैतून का तेल और सरसों का तेल को इस्तेमाल कर सकते है। इससे आपका ब्लड सर्कुलेशन बेहतर रहता है।
2. जमा न होने दें गंदगी (Dust)
आपके सिर से बाल टूटने का दूसरे कारण यह भी है कि आपका सिर गंदा रहता है। जो लोग सिर पर तेल लगा लेते है और फिर बाद में उसे साफ नहीं करते है तो ऐसे में उनके सिर पर गंदगी जम जाती है।
यह भी एक कारण है कि आपका बाल टूटता है और समय रहते हुए इस पर कोई एक्शन न लिया जाए तो बाद में यह गंजेपन का रूप ले लेता है।
3. ज्यादा उपकरणों के प्रयोग से भी टूटता है बाल (Equipments)
क्या आप जानते है कि अधिक हेयर ड्रायर और हेयर स्ट्रेटनर के इस्तेमाल से आपके बाल खराब भी हो सकते है। यही नहीं आपके द्वारा गलत तरीके से कंघी और हैंडल ब्रश के इस्तेमाल से भी आपके बाल टूटते है।
(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं। Lokmat Hindi News इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन पर अमल करने से पहले या इसके बारे में अधिकनकारी लेने के लिए डॉक्टरों से जरूर संपर्क करें।)