kidney problems symptoms: शरीर में दिखें 8 लक्षण तो समझ जाएं खराब होने वाली है किडनी

By उस्मान | Updated: May 29, 2021 11:41 IST2021-05-29T11:41:28+5:302021-05-29T11:41:28+5:30

अगर आप थकन और कमजोरी महसूस कर रहे हैं, तो सावधान हो जाएं

kidney problems symptoms in Hindi: early sign and symptoms of kidney related problems in Hindi | kidney problems symptoms: शरीर में दिखें 8 लक्षण तो समझ जाएं खराब होने वाली है किडनी

किडनी खराब होने के लक्षण

Highlightsअगर आप थकन और कमजोरी महसूस कर रहे हैं, तो सावधान हो जाएंलक्षणों को नजरअंदाज न करेंदर्द पेट के बांयी या दांयी ओर होने लगे और वह असहनीय हो तो सतर्क

किडनी शरीर का महत्वपूर्ण अंग है। हमारे शरीर में दो किडनी होती हैं। स्वस्थ इंसान एक किडनी के सहारे भी जीवित रह सकता हैं लेकिन एक किडनी खराब हो जाने की वजह से कई सारी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। खराब होने से पहले ही उसके कुछ शुरूआती लक्षणों को पहचानकर तुरंत इलाज शुरू कर दिया जाए।

किडनी शरीर का मुख्य अंग है इसके खराब होने पर आपका जीवन नर्क बन सकता है। किडनी का काम शरीर गंदगी हटाना, खून साफ करना, तरल पदार्थ बैलेंस करना, खून से मिनरल्स हटाना, खाने की चीजों से अपशिष्ट हटाना, रेड ब्लड सेल्स बनाने वाले हार्मोन बनाना, हड्डियों के स्वास्थ्य को बढ़ावा देना और ब्लड प्रेशर कंट्रोल करना है। 

किडनी में किसी तरह की गड़बड़ी होने पर जहरीले पदार्थ शरीर से बाहर नहीं निकल पाते और इसका सीधा असर दूसरे अंगों पर पड़ता है जिससे आपको कई गंभीर बीमारियां हो सकती हैं। 

खराब जीवनशैली और खानपान की वजह से आज अधिकतर लोग किडनी स्टोन की समस्या से पीड़ित हैं। हैरानी की बात यह है कि आजकल युवाओं को भी यह समस्या तेजी से अपनी गिरफ्त में ले रही है। 

किडनी खराब होने के लक्षण

- अगर किडनी ठीक से काम नहीं कर रही हो तो व्यक्ति को गर्मी के मौसम में भी ठंड लग सकती है। शरीर हमेशा ठंडा रह सकता है, नींद ज्यादा आ सकती है और प्यास भी बहुत लग सकती है।

- वैसे तो पेट में दर्द होना आम बात है लेकिन अगर दर्द पेट के बांयी या दांयी ओर होने लगे और वह असहनीय हो जाए तो इसको नजर अंदाज न करें क्योंकि यह किडनी डैमेज का संकेत भी हो सकता हैं।

- किडनी के काम न करने के कारण शरीर में लाल रक्त कोशिकाओं की कमी हो जाती है, जिससे शरीर में ऑक्सीजन की कमी होने के कारण सांस लेने में तकलाफ होने लगती है।

- अगर यूरिन पास करते समय खून आए तो इसे अनेदखा बिल्कुल न करें क्योंकि यह लक्षण किडनी खराब होने की ओर भी इशारा करता है। ऐसे में तुरंत किसी डॉक्टर से संपर्क करें।

- वैसे तो यह लक्षण कई तरह से बीमारियों के लक्षण होते हैं लेकिन किडनी के खराब होने पर शरीर में विषाक्त पदार्थों के जम जाने के कारण शरीर के त्वचा के ऊपर रैशेज और खुजली निकलने लगती है। 

- अगर आपका भी अचानक से यूरिन निकल जाता है और कंट्रोल में नहीं होता है तो यह किडनी की बीमारी हो सकती हैं। अब इस प्रॉबल्म को मामूली न समझते हुए तुरंत एक्शन लें।

- जब किडनी खराब होने लगती है, तो पीड़ित को पेशाब में कमी महसूस हो सकती है। यानि अगर आपको लग रहा है कि आप जितना पानी पी रहे हैं और उतना पेशाब नहीं आ रहा है, तो सतर्क हो जाएं। इसका सीधा संबंध आपकी किडनी की कार्यक्षमता से हो सकता है।

- किडनी खराब होने पर शरीर में कई हानिकारक पदार्थ जमा होने लगते है, जिससे हाथों-पैरों पर सूजन आने लगती है और यूरिन का रंग गाढ़ा हो जाता हैं। अगर यूरिन पास करते वक्त जलन महसूस या बेचैनी हो तो इसे हल्के में ना लें। यह यूरिन इंफैक्शन या किडनी खराब होने का संकेत हैं।

Web Title: kidney problems symptoms in Hindi: early sign and symptoms of kidney related problems in Hindi

स्वास्थ्य से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे