लाइव न्यूज़ :

क्या आप सोते वक्त मुंह खोलकर सोते हैं तो जाइए अलर्ट, आपकी यह आदत हो सकती है सेहत के लिए खतरे की घंटी, जानें नुकसान

By आजाद खान | Updated: April 13, 2022 17:16 IST

जानकारों की माने तो मुंह खोलकर सोने से आपको खर्राटे की समस्या और नींद की कमी की दिक्कत हो सकती है।

Open in App
ठळक मुद्देअकसर लोगों को मुंह खोलकर सोने की आदत है। इससे उनके सेहत पर भी बुरा असर पड़ता है। इस आदत से कई गंभीर बीमारियां भी होती है।

Open Mouth Sleeping: सोना सेहत के लिए बहुत अच्छा होता है और इससे हमारे फिटनेस भी अच्छा रहता है। दिन भर की थकान के बाद अच्छी नींद बहुत जरूरी होता है ताकि आपका शरीर ठीक रह सके। ऐसे में हेल्‍थलाइन में छपी एक खबर के मुताबिक, अगर रात में आपकी नींद बिना किसी दखल की होती है या आप मुंह खोलकर सोते है तो इससे आपको कई समस्याएं भी हो सकती है। जी हां, जिन लोगों को यह आदतें है, उन्हें इससे जल्द से जल्द छुटकारा ले लेना चाहिए। ऐसे में आइए जानते है कि मुंह खोलकर सोने से क्या समस्या होती है।  मुंह खोलकर सोने से क्या क्या नुकसान होते हैं (Side Effects of Open Mouth Sleeping)

जानकारों की माने तो मुह खोलकर सोने से शरीर को बहुत नुकसान होते हैं। ऐसे सोने से आपको खर्राटे की समस्या हो सकती है। यही नहीं आपकी नींद भी कम होने के साथ आपका हेल्थ भी डाउन हो सकता है। इसलिए यह कहा जाता है कि जितना हो सके इस आदत से दूर रहें और फिट रहे। आइए जानते है और क्या-क्या समस्या पैदा होती है। 

1. बच्‍चों हो सकते है ज्यादा प्रभावित ( Children May Effect More)

मुंह खोलकर सोने से बच्चे ज्यादा प्रभावित हो सकते हैं। हेल्‍थलाइन के अनुसार, अगर जो कोई भी बच्चा मुंह को खोलकर सोता है तो उनके चेहरे की बनावट में बदलाव देखने को मिलता है। यही नहीं उनके दांतों की शेप भी खराब हो जाते हैं। इसके अलावा कैविटी, टॉन्सिल की समस्‍या, स्‍लो ग्रोथ, कॉन्‍संट्रेशन की कमी जैसी समस्‍याएं भी पनप सकती है। ऐसे में इस बुरी आदत से बचें। 

2. दांतों को होता है नुकसान (Loss for Teeth)

मुंह खोलकर सोने से कई समस्याएं होती है और इससे आपके दांतों को भी नुकसान पहुंचता है। अकसर जब हम मुंह खोलकर सोते है तो इससे हमारे मुंह के अंदर के सलाइवा ड्राई हो जाते है जो लार के बिल्डअप प्लाक को रोक देता है। यही कारण है कि मुंह में बैक्टीरिया की संख्या बढ़ जाती है। यही नहीं जब हम मुंह को खोलकर सोते है तब सलाइवा की कमी से दांतों में कैविटीज, इंफेक्शन, मुंह से बदबू आना, नींद में खांसी या खराश बनने की दिक्कत आती है।

3. सांसों से बदबू आना (Breathe Odour)

जब कभी भी आप मुंह खोलकर सोते हैं तब आपके सांसों में बदबू आने लगती है। यह आपके मुंह के लार को सूखा भी कर देता है। इसलिए मुंह को खोलकर सोने की आदत से बचें।

4. थकान को बढ़ा देता है (Increase Tiredness)

रात में खुला मुंह सोने से आपके फेफड़ों में ऑक्सीजन का प्रवाह कम हो जाता है जिसकी वजह से हमें कमजोरी महसूस होती है। यही कारण होता है कि हम सोने के बाद भी थका हुआ महसूस करते हैं। 

5. होठों का फटना और सूखना (Lisps Breakness and Dryness)

इसके चलते हमारे होठ भी सूख व फट जाते हैं जिसके कारण हम कुछ भी तीखा खाते हैं तो हमारा मुंह और होठ जलने लगता है। 

6. हो सकती है हाई बीपी-हार्ट अटैक (May Cause High BP and Heart Attack)

जानकारों की माने को मुंह खोलकर सोने से हार्ट अटैक तक का खतरा बन जाता है। जब हम मुंह से सांस लेते है तो हमारे शरीर को कम ऑक्सीजन मिलता है जिसके कारण हमारे धमनियों में ब्लड का फ्लो प्रभावित होने लगता है। वहीं ऑक्सीजन की कमी होने पर दिल की बीमारी और हाई ब्लड प्रेशर की समस्या बन जाती है, ऐसे में हमें इससे बचना चाहिए। 

(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं। Lokmat Hindi News इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन पर अमल करने से पहले या इसके बारे में अधिक जानकारी लेने के लिए डॉक्टरों से जरूर संपर्क करें।)

टॅग्स :हेल्थ टिप्सफिटनेस टिप्सवीमेन हेल्थ टिप्समेंस हेल्थ टिप्स इन हिंदी
Open in App

संबंधित खबरें

स्वास्थ्यBengaluru: सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने सेक्सुअल हेल्थ के इलाज के लिए बैंक लोन लेकर खरीदी थी जड़ी-बूटी, हो गई किडनी की समस्या, ₹48 लाख का हुआ नुकसान

स्वास्थ्यDinner Timing Matters: सर्दियों में जल्दी खाना क्यों बन सकता है हेल्थ गेम-चेंजर?

स्वास्थ्यअध्ययन: बच्चों में बढ़ती हिंसा और उसके मानसिक स्वास्थ्य पर प्रभाव

स्वास्थ्यभारतीय वैज्ञानिकों ने गर्भ के अंदर 'जेनेटिक स्विच' का पता लगाया, गर्भावस्था में हो सकता मददगार

स्वास्थ्यक्या ‘बेरी’ खाना सुरक्षित है? कीटनाशक डाइमेथोएट के बारे में चिंता करना कितना सही

स्वास्थ्य अधिक खबरें

स्वास्थ्यपराली नहीं दिल्ली में जहरीली हवा के लिए जिम्मेदार कोई और?, दिल्ली-एनसीआर सर्दियों की हवा दमघोंटू, रिसर्च में खुलासा

स्वास्थ्यखांसी-जुकामः कफ सीरप की बिक्री पर लगाम कसने की कोशिश

स्वास्थ्यपुरुषों की शराबखोरी से टूटते घर, समाज के सबसे कमजोर पर सबसे ज्यादा मार

स्वास्थ्यकश्‍मीर की हवा, कोयला जलाने की आदत, आंखों में जलन, गले में चुभन और सांस लेने में दिक्कत?

स्वास्थ्यखतरनाक धुएं से कब मुक्त होगी जिंदगी?, वायु प्रदूषण से लाखों मौत