Home Remedies for Strong Hair: कमजोर, रूखे, बेजान, बालों को मजबूत, चमकदार बनाने के लिए 7 काम करें लड़के-लड़कियां

By उस्मान | Published: September 5, 2019 12:46 PM2019-09-05T12:46:00+5:302019-09-05T15:10:51+5:30

Home Remedies for Strong Hair: अपने बालों को खूबसूरत बनाकर आप अपने लुक में निखार ला सकते हैं, लेकिन इसके लिए कुछ विशेष बातों पर ध्‍यान देने की जरूरत होती है। 

Home remedies for strong hair: Natural care tips for thicker hair, dry hair, hair fall in Hindi | Home Remedies for Strong Hair: कमजोर, रूखे, बेजान, बालों को मजबूत, चमकदार बनाने के लिए 7 काम करें लड़के-लड़कियां

Home Remedies for Strong Hair: कमजोर, रूखे, बेजान, बालों को मजबूत, चमकदार बनाने के लिए 7 काम करें लड़के-लड़कियां

बालों का झड़ना, बालों का सफेद होना, रूखे बाल, पतले बाल, कमजोर बाल आदि से हर कोई पीड़ित है। आजकल अधिकतर युवा लड़के-लड़कियां भी अब इस समस्या का सामना कर रहे हैं। युवावस्था हर कोई सबसे बेहतर दिखना चाहता है। इस उम्र में लड़के-लड़कियों का खास ध्‍यान अपने बालों पर होता है ताकि उनके बाल स्‍वस्‍थ और सुंदर नजर आयें। अपने बालों को खूबसूरत बनाकर आप अपने लुक में निखार ला सकते हैं, लेकिन इसके लिए कुछ विशेष बातों पर ध्‍यान देने की जरूरत होती है। 

इस आयु में बालों की विशेष देखभाल करनी चाहिए क्योंकि यही वो उम्र है जिसमें महत्वपूर्ण शारीरिक और हार्मोनल बदलाव होते हैं। इस उम्र में कई सारे परिवर्तन होते हैं, फिर चाहे वे त्वचा से संबंधित हों, या बालों और शरीर से संबंधित। किशोरों को मुहांसे, तैलीय खोपड़ी और रूखे सूखे बालों आदि जैसी समस्या से जूझना पड़ता है।  

एग्नेस चेन, स्‍ट्रीक्‍स प्रोफेशनल के तकनीकी प्रमुख द्वारा सुझाई गई साधारण दिनचर्या, केयर, कलर, टेक्‍सचर और स्‍टाइलिंग के लिए संपूर्ण पेशेवर हेयर प्रोडक्ट्स, आपके बालों के लिए जादुई साबित होंगे। 

1) नियमित रूप से बाल कटवाएं ताकि रूखेपन और दोमुंहे बालों से छुटकारा पाया जा सके। ध्यान रखें कि बालों को अच्छी देखभाल के लिए मृत बालों से छुटकारा पाना बहुत आवश्यक होता है। 

2) ऐसे प्यूरीफाइंग शैम्पू से अपने बालों को धोयें, जो माइल्‍ड एवं जेंटल हो और अतिरिक्‍त ऑयल एवं सीबम से छुटकारा दिलाता हो। 

3) बालों के शुष्क और रूखे सिरों पर पर नमी वाले मास्क लगाएं। इससे न केवल आपके बालों को चमक मिलेगी बल्कि आपके बाल तंदुरुस्त होकर बेहतर तरीके से बढ़ने लगेंगे। 

4) बालों के मध्य का हिस्सा और लटों पर अधिक ध्यान दिए जाने की आवश्यकता हैं। ऐसे में सही उत्पाद जैसे कि हेयर सीरम का उपयोग करने से बालों के उलझने की समस्‍या दूर होगी और आपको चमकदार बाल मिलेंगे। 

5) बालों पर पर्यावरण से संबंधित प्रदूषण के बुरे प्रभावों का बहुत बुरा असर पड़ता हैं। ऐसे में आपको खतरनाक प्रदूषक तत्‍वों से दूर रहकर अपने बालों की सुरक्षा करनी चाहिए। 

6) आजकल युवाओं को देर रात तक जागना और मस्‍ती करना बहुत पसंद है। हालांकि, बालों के विकास के लिए बहुत जरुरी है कि पर्याप्त आराम किया जाएं और रात को अच्छी नींद ली जाएं। 

आपके दैनिक हेयर केयर रिजीम के लिए उत्‍पादों एवं तकनीकों का इस्‍तेमाल करना हमेशा महत्‍वपूर्ण रहेगा, लेकिन एक चीज ऐसी है जोकि आपमें सौ फीसदी खूबसूरती सुनिश्चित करेगी, और वह है आपके चेहरे पर दिखने वाली एक  प्‍यारी सी मुस्‍कान और आपकी खुशी। 

English summary :
How to Get Natural Thicker Hair: Most of the people is suffering from hair loss, hair white, rough hair, thin hair, weak hair etc because of their lifestyle and diet. Even youth are also facing this problem. Today Lokmat News Hindi sharing Hair care tips for dry hair, home remedies for hair fall in Hindi.


Web Title: Home remedies for strong hair: Natural care tips for thicker hair, dry hair, hair fall in Hindi

स्वास्थ्य से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे