डायबिटीज, मोटापा, कमजोर हड्डियों की समस्या नहीं भटकेगी आसपास, बस रोजाना खायें ये सस्ती चीज

By उस्मान | Published: September 28, 2019 06:19 AM2019-09-28T06:19:26+5:302019-09-28T06:19:26+5:30

Healthy diet tips: अगर आप डायबिटीज के मरीज हैं, तो आपको किसी भी कीमत पर इस चीज का सेवन करना चाहिए.

Healthy Diet Tips: Health benefits of paneer or cheese for diabetes, cancer, bones in Hindi | डायबिटीज, मोटापा, कमजोर हड्डियों की समस्या नहीं भटकेगी आसपास, बस रोजाना खायें ये सस्ती चीज

डायबिटीज, मोटापा, कमजोर हड्डियों की समस्या नहीं भटकेगी आसपास, बस रोजाना खायें ये सस्ती चीज

पनीर स्वाद के साथ-साथ सेहत के लिए भी बहुत अच्छा रहता है और इसमें प्रोटीन और वसा एक ही मात्रा में शामिल होते हैं। इसके अलावा इसमें कैल्शियम, प्रोटीन, फॉस्फोरस, फोलेट जैसे न्यूट्रीएंट्स होते हैं जो गर्भवती महिला और बच्चे की हेल्थ बेहतर रखते हैं। चलिए जानते हैं कि पनीर खाने से आपको क्या-क्या फायदे होते हैं। 

1) कैंसर का खतरा होता है कम

हाल ही में हुए एक शोध में यह साबित हुआ है कि पनीर में कैंसर जनित कारणों और खतरों को कम करने की क्षमता है। पेट के कैंसर, कोलोन कैंसर और ब्रेस्ट कैंसर के इलाज में पनीर बेहद प्रभावी साबित हुआ है।

2) दांत और हड्ड‍ियों को बनाता है मजबूत

पनीर का सबसे बेहतरीन लाभ है कि यह आपकी हड्ड‍ियों और दांतों को मजबूत बनाता है साथ ही कैल्श‍ियम और फास्फोरस का एक बढ़िया स्त्रोत भी है। रोजाना पनीर का सेवन हड्डयिों की समस्या, जोड़ों में दर्द और दांत के रोगों से बचाए रखने में बेहद मददगार है।

3) डायबिटीज रखता है कंट्रोल

ओमेगा 3 से भरपूर पनीर डाइबिटीज से भी बेहद प्रभावी तरीके से लड़ता है। विशेषज्ञ डॉक्टरों का कहना है कि वे  भी अपने डायबिटीज रोगियों को रोजाना पनीर को डाइट में शामिल करने की सलाह देते हैं। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है, कि पनीर दोनों टाइप के डायबिटीज के लिए प्रभावी साबित होता है।

4) वजन कम करने में सहायक

पाचन और पाचन तंत्र के लिए मेटाबॉलिज्म का रोल बहुत महत्वपूर्ण है। पनीर में अत्यधिक मात्रा में डायट्री फाइबर होते हैं जो भोजन के पाचन में बेहद मददगार साबित होता है। यह पाचन तंत्र के सुचारू रूप से चलने के लिए बेहद फायदेमंद और महत्वपूर्ण है। 

5) ऊर्जा का बेहतर स्रोत

दूध से बनने के कारण पनीर में भी दूध के गुणों का भंडार है, जिनमें ऊर्जा का स्त्रोत भी शामिल है। शरीर में तुरंत ऊर्जा के लिए पनीर का सेवन फायदेमंद है। बॉडी ट्रेनिंग करने वालों के लिए यह और भी फायदेमंद है।

Web Title: Healthy Diet Tips: Health benefits of paneer or cheese for diabetes, cancer, bones in Hindi

स्वास्थ्य से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे